• English
    • Login / Register

    एक्सक्लूसिवः टोयोटा इनोवा क्रिस्टा केवल डीजल इंजन में उपलब्ध रहेगी

    प्रकाशित: नवंबर 29, 2022 07:00 pm । सोनूटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

    • 584 Views
    • Write a कमेंट

    इनोवा क्रिस्टा को फिर से डीजल इंजन में उतारा जाएगा और इसे खासतौर पर टैक्सी ऑपरेटर के लिए पेश किया जाएगा।

    Toyota Innova Hycross

    • क्रिस्टा जी, जीएक्स, वी और जेड वेरिएंट में उपलब्ध थी और इसके केवल एंट्री वेरिएंट वेरिएंट ही फिर से पेश किए जाएंगे।
    • इसमें 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और तीन एयरबैग दिए जा सकते हैं।
    • इसे केवल 150पीएस 2.4 लीटर डीजल इंजन में पेश किया जाएगा।
    • क्रिस्टा डीजल इंजन को 2023 की शुरूआत में पेश किया जा सकता है।

    नई जनरेशन की टोयोटा इनोवा को भारत में ‘इनोवा हाईक्रॉस’ नाम से पेश किया जाएगा। इसके साथ कंपनी पुरानी क्रिस्टा कार की बिक्री भी जारी रखेगी। वर्तमान में क्रिस्टा की बिक्री भारत में बंद है, लेकिन हमें एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि कंपनी फिर से इसे लॉन्च करेगी और इस बार इसे केवल डीजल इंजन में पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs इनोवा क्रिस्टाः स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

    केवल बेस वेरिएंट्स में मिलेगी

    Toyota Innova Hycross Vs Innova Crysta

    क्रिस्टा को चार वेरिएंट्सः जी, जीएक्स, वी और जेड में पेश किया गया था। हमारा मानना है कि इस बार इसे केवल बेस वेरिएंट में ही पेश किया जाएगा। यह प्राइवेट और फ्लीट ऑपरेटर दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी। कुछ ऐसा ही चौथी जनरेशन होंडा सिटी और महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और क्लासिक के साथ भी देखा गया है, जिसमें नए और पुराने दोनों मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है, और पुराने मॉडल के केवल कुछ ही वेरिएंट मिल रहे हैं।

    क्रिस्टा के शुरूआती वेरिएंट्स में 16 इंच अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर एसी, 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल (केवल एटी), आगे-पीछे और ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग, तीन एयरबैग (ड्यूल फ्रंट और नी), व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। टॉप मॉडल में लेदर सीटें, पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक एसी, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, फ्रंट पार्किंग सेंसर और सात एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    पेट्रोल नहीं, केवल डीजल इंजन

    Toyota Innova Hycross

    क्रिस्टा में 166पीएस 2.7-लीटर पेट्रोल और 150पीएस 2.4-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया था। इस बार इनोवा क्रिस्टा को केवल डीजल इंजन में ही पेश किया जाएगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मेनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई थी। हमारा मानना है कि इस बार इसे केवल डीजल-मैनुअल कॉम्बिनेशन में भी उतारा जाएगा।

    प्राइस

    इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल के शुरूआती वेरिएंट्स की कीमत 18.09 लाख रुपये और 19.07 लाख रुपये के बीच है। वहीं बंद होने के दौरान टोयोटा इनोवा क्रिस्टा डीजल की प्राइस 19.13 लाख रुपये से 21.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी। हमारा मानना है कि इस बार इसकी प्राइस में भी बदलाव हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs टोयोटा इनोवा क्रिस्टा Vs किया कैरेंस Vs किया कार्निवल Vs रेनो ट्राइबर Vs मारुति अर्टिगा: माइलेज कंपेरिजन

    इनोवा हाईक्रॉस में मिलेगा ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस

    Toyota Innova Hycross

    जो ग्राहक इनोवा कार में ज्यादा फीचर्स और ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं वो हाईक्रॉस को ले सकते हैं। इसमें 2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन का ऑप्शन मिलेगा। इसका सर्टिफाइड माइलेज 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर है।

    इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीटें और एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की प्राइस 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब रखी जा सकती है।

    was this article helpful ?

    टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

    2 कमेंट्स
    1
    G
    gb muthu
    Dec 5, 2022, 6:50:19 AM

    A barebone Crysta for under 14 lakhs would make a lot more sense.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      G
      gb muthu
      Dec 5, 2022, 6:50:19 AM

      A barebone Crysta for under 14 lakhs would make a lot more sense.

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply

        और देखें on टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        कार न्यूज़

        • ट्रेंडिंग न्यूज़
        • ताजा खबरें

        ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience