• English
  • Login / Register

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs टोयोटा इनोवा क्रिस्टा Vs किया कैरेंस Vs किया कार्निवल Vs रेनो ट्राइबर Vs मारुति अर्टिगा: माइलेज कंपेरिजन

संशोधित: नवंबर 28, 2022 10:48 am | भानु | टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022

  • 847 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Innova Hycross

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से भारत में पर्दा उठा चुका है जिसकी कीमत जनवरी 2023 तक सामने आ सकती है। इस एमपीवी का ये न्यू जनरेशन मॉडल एक फ्रंट व्हील ड्राइव मॉडल है जिसमें 2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन भी पेश किया गया है। 

186 पीएस पावरफुल 2 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कॉम्बिनेशन के साथ ई-सीवीटी (सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन)​ दिया गया है और ये 21.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज रिटर्न देगा। क्रिस्टा की तरह हाईक्रॉस का सीधे तौर पर मुकाबला किसी दूसरी कार से नहीं है। मगर ये यहां कैरेंस,ट्राइबर और अर्टिगा जैसी कारों का एक प्रीमियम विकल्प बनेगी। हालांकि इसके बराबर की प्रीमियम कार कार्निवल से इसका कड़ा मुकाबला हो सकता है। 

हमनें यहां माइलेज के आधार पर इनोवा हाईक्रॉस को भारत में उपलब्ध दूसरी एमपीवी कारों से कंपेयर किया है जिसके नतीजे इस प्रकार से हैं:

स्पेसिफिकेशन

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

किया कैरेंस

किया कार्निवल

रेनो ट्राइबर

मारुति अर्टिगा

इंजन

2-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल

2.7-लीटर पेट्रोल / 2.8-लीटर डीजल

1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल / 1.5-लीटर डीजल

2.2-लीटर डीजल

1-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल

पावर

186 पीएस (कंबाइंड)

166 पीएस / 150 पीएस

140 पीएस / 115 पीएस

200 पीएस

72 पीएस

105 पीएस

टॉर्क

206 एनएम

245 एनएम / 360 एनएम

242 एनएम / 250 एनएम

440 एनएम

96 एनएम

137 एनएम

ट्रांसमिशन

ई-सीवीटी

6-स्पीड ऑटोमैटिक

7-स्पीड डीसीटी / 6-स्पीड ऑटोमैटिक

8-स्पीड ऑटोमैटिक

5-स्पीड एएमटी

6-स्पीड ऑटोमैटिक

दावाकृत एफिशिएंसी

21.1 किलोमीटर प्रति लीटर

10.5 किलोमीटर प्रति लीटर / 14.88 किलोमीटर प्रति लीटर

16.5 किलोमीटर प्रति लीटर / 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर

13.9 किलोमीटर प्रति लीटर

20.5 किलोमीटर प्रति लीटर

20.51 किलोमीटर प्रति लीटर

  •  हाईक्रॉस में सबसे पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया गया है मगर इसका टॉर्क आउपुट बाकी कारों के मुकाबले कम है। 
  •  यहां केवल कैरेंस और कार्निवल में ही डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है जहां हाईक्रॉस के मुकाबले कार्निवल ज्यादा पावरफुल कार है। जल्द ही क्रिस्टा में भी वापस 2.4 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा।

Toyota Innova Crysta

  • इनोवा हाईक्रॉस का माइलेज फिगर क्रिस्टा पेट्रोल और डीजल मॉडल से ज्यादा है क्योंकि इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है। 
  • यहां तक कि ये कैरेंस टर्बो पेट्रोल डीसीटी और डीजल ऑटोमैटिक से क्रमश: 5 किलोमीटर प्रति लीटर और 3 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज देती है। 
  • यदि आप मारुति अर्टिगा और रेनो ट्राइबर जैसी छोटे इंजन वाली दूसरी एमपीवी कारें देख रहे हैं तो भी हाईक्रॉस हाइब्रिड 0.5 किलोमीटर प्रति लीटर ज्यादा माइलेज देगी। 

 

  • इसके अलावा हाईक्रॉस में 52 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जिसको फुल कराने के बाद आप इसे 1000 किलोमीटर तक ड्राइव कर सकते हैं। 
  • सभी कारों में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है मगर हाईक्रॉस मेंं ई सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है जो कि सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन है। 

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs इनोवा क्रिस्टाः स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

  • टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। जनवरी 2023 से कस्टमर्स को इस कार की डिलीवरी मिलना शुरू होगी। इसकी कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती है। 

 और पढ़ें : इनोवा क्रिस्टा ऑटोमैटिक

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience