टोयोटा इंडिया के वाइस चेयरमैन विक्रम किर्लोस्कर का निधन
प्रकाशित: नवंबर 30, 2022 01:22 pm । भानु
- 530 Views
- Write a कमेंट
टोयोटा को भारत लाने में विक्रम का काफी अहम योगदान रहा है और आमजन के बीच आखिरी बार 25 नवंबर 2022 को नई इनोवा हाईक्रॉस की शोकेसिंग के दौरान नजर आए थे।
टोयोटा इंडिया के वाइस चेयरमैन, विक्रम एस.किर्लोस्कर का हृदयघात के कारण 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। विक्रम अपने पीछे पत्नी गीतांजलि किर्लोस्कर और बेटी मानसी किर्लोस्कर को छोड़ गए हैं।
इस मौके पर कंपनी की ओर से एक ट्वीट कर कुछ इस प्रकार जानकारी दी गई:
We are extremely saddened to inform the untimely demise of Mr. Vikram S. Kirloskar, Vice Chairman, Toyota Kirloskar Motor on 29th November 2022. At this time of grief, we request everyone to pray that his soul rests in peace. [1/2]
— Toyota India (@Toyota_India) November 29, 2022
इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समेत कई मशहूर हस्तियों ने बिजनेस टाइकून को श्रद्धांजलि दी है। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गडकरी ने कुछ इस तरह से किर्लोस्कर को श्रद्धांजलि दी:
Deeply saddened to know about the demise of Vice President of Toyota Kirloskar Motor Pvt Ltd and a very dear friend of mine, Vikram Kirloskar Ji.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) November 30, 2022
टोयोटा को भारत लाने में विक्रम का काफी अहम योगदान रहा है और आमजन के बीच आखिरी बार 25 नवंबर 2022 के दिन नई इनोवा हाईक्रॉस की शोकेसिंग के दौरान नजर आए थे। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया के वाइस चेयरमैन होने के अलावा, उन्होंने प्रबंध निदेशक, किर्लोस्कर सिस्टम्स और निदेशक, सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) सहित प्रमुख पदों पर भी कार्य किया। वे करीब 25 साल तक वाइस चेयरमैन रहे।
यह भी पढ़ें: एक्सक्लूसिवः टोयोटा इनोवा क्रिस्टा केवल डीजल इंजन में उपलब्ध रहेगी
कारदेखो समूह भी उनके निधन की खबर सुनकर दुखी है और इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है।
यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs मारुति ग्रैंड विटारा Vs टोयोटा हाइराइडर Vs होंडा सिटी हाइब्रिड: माइलेज कंपेरिजन
0 out ऑफ 0 found this helpful