क्या 11.99 लाख रुपये कीमत पर महिंद्रा एक्सयूवी700 को लेना रहेगा सही या फिर लेनी चाहिए दूसरी कॉम्पैक्ट कार, जानिए यहां
प्रकाशित: अगस्त 17, 2021 03:44 pm । स्तुति । महिंद्रा एक्सयूवी700
- 2.5K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने एक्सयूवी700 से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसके कुछ एंट्री लेवल 5-सीटर वेरिएंट की शुरूआती प्राइस की जानकारी भी साझा कर दी है। हालांकि, इस गाड़ी की पूरी वेरिएंट वाइज़ प्राइस लिस्ट की जानकारी अभी आनी बाकी है।
एक्सयूवी700 के पेट्रोल इंजन से लैस बेस एमएक्स वेरिएंट की प्राइस 11.99 लाख रुपये से शुरू होगी, जबकि इसके डीजल वेरिएंट की शुरूआती कीमत 12.49 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, एमजी हेक्टर और टाटा हैरियर जैसी प्रतिद्वंदी कारों की कीमत क्रमशः 13.49 लाख रुपये और 14.39 लाख रुपये से शुरू होती है।
महिंद्रा की इस नई एसयूवी कार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिए गए हैं। इन दोनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके एमएक्स वेरिएंट के साथ केवल मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 200 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, वहीं डीजल इंजन का पावर आउटपुट 155 पीएस और 360 एनएम है। ऊपर बताई गई कीमतें एक्सयूवी700 के 5-सीटर मॉडल की है। एक्सयूवी700 इस प्राइस रेंज में एक बड़ी कार है जिसकी लंबाई 4659 मिलीमीटर, चौड़ाई 1890 मिलीमीटर और ऊंचाई 1755 मिलीमीटर है।
एक्सयूवी700 एमएक्स वेरिएंट के ये हैं कुछ हाइलाइट्स:-
-
8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो के साथ
-
इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 7-इंच डिस्प्ले
-
पॉप-आउट डोर हैंडल्स जो अधिकतर महंगी गाड़ियों में देखे जाते हैं
-
सबसे अफोर्डेबल कार जो 200 पीएस की पावर जनरेट करती है (पेट्रोल वेरिएंट के साथ)
-
इस प्राइस पर सबसे स्पेशियस 5-सीटर कार जिसमें मिलता है अच्छा ख़ासा पैसेंजर कम्फर्ट और लगेज स्पेस
यहां हमने 10 कॉम्पेक्ट कारों का जिक्र किया है जिनकी कीमत एक्सयूवी700 एमएक्स के लगभग बराबर है, तो चलिए इस पर नज़र डालते हैं :-
टाटा नेक्सन
इस प्राइस में आने वाला वेरिएंट : एक्सज़ेडए प्लस (ओ) ड्यूल टोन पेट्रोल-एएमटी (कीमत 11.76 लाख रुपये), एक्सजेड प्लस (ओ) ड्यूल टोन डीजल-एमटी (कीमत 12.47 लाख रुपये)
टाइप |
टॉप फीचर्स |
पावरट्रेन डिटेल्स |
सब-4 मीटर एसयूवी |
7-इंच टचस्क्रीन, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, सनरूफ |
1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 6-स्पीड एएमटी के साथ (120 पीएस/170 एनएम); 1.5-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड एमटी के साथ (110 पीएस/260 एनएम) |
एक्सजेड प्लस (ओ) नेक्सन का टॉप वेरिएंट है।
किया सोनेट
इस प्राइस में आने वाला वेरिएंट : जीटीएक्स प्लस टर्बो पेट्रोल आईएमटी (कीमत 12.19 लाख रुपये), जीटीएक्स प्लस डीजल एमटी (कीमत 12.45 लाख रुपये)
टाइप |
टॉप फीचर्स |
पावरट्रेन डिटेल्स |
सब-4 मीटर एसयूवी |
6 एयरबैग्स, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदर अपहोल्स्ट्री, एलईडी हेडलैंप्स |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 6-स्पीड आईएमटी क्लचलैस मैनुअल के साथ (120 पीएस/172 एनएम); 1.5-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड एमटी के साथ (100 पीएस/240 एनएम) |
यह किया सोनेट का टॉप वेरिएंट है।
महिंद्रा एक्सयूवी300
इस प्राइस में आने वाला वेरिएंट : डब्ल्यू8 ऑप्शन ड्यूल टोन पेट्रोल एमटी (कीमत 11.85 लाख रुपये), डब्ल्यू8 ऑप्शन डीजल-एमटी (कीमत 12.51 लाख रुपये)
टाइप |
टॉप फीचर्स |
पावरट्रेन डिटेल्स |
सब-4 मीटर एसयूवी |
7 एयरबैग्स, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लैदर अपहोल्स्ट्री, स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी |
1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 6-स्पीड एमटी के साथ (110 पीएस/200 एनएम); 1.5-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड एमटी के साथ (117 पीएस/300 एनएम) |
डब्ल्यू8 ऑप्शन एक्सयूवी300 एसयूवी का सबसे दमदार फीचर्स से लैस वेरिएंट है।
हुंडई वेन्यू
इस प्राइस में आने वाला वेरिएंट : एसएक्स प्लस स्पोर्ट टर्बो पेट्रोल डीसीटी (कीमत 11.85 लाख रुपये)
टाइप |
टॉप फीचर्स |
पॉवरट्रेन |
सब-4 मीटर एसयूवी |
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ, 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ (120 पीएस/172 एनएम) |
एसएक्स प्लस पेट्रोल ऑटोमेटिक वेन्यू का सबसे अच्छे फीचर्स से लैस वेरिएंट है। वहीं, एसएक्स (ओ) पेट्रोल मैनुअल इसका टॉप वेरिएंट है जो अच्छे खासे फीचर्स से लैस होने के साथ-साथ ज्यादा अफोर्डेबल भी है।
हुंडई आई20
इस कीमत में आने वाला वेरिएंट : एस्टा (ओ) ड्यूल टोन टर्बो पेट्रोल डीसीटी (11.40 लाख रुपये)
टाइप |
टॉप फीचर्स |
पावरट्रेन |
प्रीमियम हैचबैक |
6 एयरबैग्स, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ, बोस साउंड सिस्टम, डिजीटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलैंप्स |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ (120 पीएस/172 एनएम) |
वर्तमान में यह आई20 का टॉप वेरिएंट है जब तक नए एन लाइन वेरिएंट लॉन्च नहीं होते। यह सेगमेंट का सबसे महंगा वेरिएंट है।
मारुति सुजुकी एक्सएल6
इस कीमत में आने वाला वेरिएंट : एल्फा पेट्रोल एटी (कीमत 11.73 लाख रुपये)
टाइप |
टॉप फीचर्स |
पावरट्रेन |
एमपीवी |
मिडल रो पर कैप्टेन सीटें, एलईडी हेडलाइट्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ऑटो एसी, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम |
1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ (105 पीएस/138 एनएम) |
एल्फा एक्सएल6 का टॉप वेरिएंट है।
स्कोडा रैपिड
इस कीमत में आने वाला वेरिएंट : मोंटे कार्लो पेट्रोल एमटी (11.99 लाख रुपये)
टाइप |
टॉप फीचर्स |
पावरट्रेन |
कॉम्पेक्ट सेडान |
8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, लैदर सीट कवर, क्रूज़ कंट्रोल, रेन सेंसिंग फ्रंट वाइपर्स, कूल्ड ग्लवबॉक्स |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल 6-स्पीड एमटी के साथ (110 पीएस/175 एनएम) |
मोंटे कार्लो रैपिड का टॉप से नीचे वाला वेरिएंट है, लेकिन स्पोर्टी कॉस्मेटिक के चलते इसकी प्राइस ज्यादा है। इसका स्टाइल वेरिएंट (सबसे अच्छे फीचर्स से लैस) 30,000 रुपये ज्यादा अफोर्डेबल है। मोंटे कार्लो वेरिएंट के मुकाबले इस वेरिएंट में फ्रंट साइड एयरबैग्स दिए गए हैं।
हुंडई वरना
इस कीमत में आने वाला वेरिएंट : एसएक्स डीजल एमटी (कीमत 12.27 लाख रुपये)
टाइप |
टॉप फीचर्स |
पावरट्रेन |
कॉम्पेक्ट सेडान |
रियर कैमरा, सनरूफ, 8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटाइज़्ड इस्ट्रूमेंट क्लस्टर टीएफटी डिस्प्ले के साथ, क्रूज़ कंट्रोल |
1.5- लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड एमटी के साथ (115 पीएस/250 एनएम) |
यह वरना का टॉप एसएक्स (ओ) से नीचे वाला वेरिएंट है जिसमें कई अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें भी मिलती हैं।
होंडा सिटी
इस कीमत में आने वाला वेरिएंट : वी डीजल एमटी (कीमत - 12.76 लाख रुपये
टाइप |
टॉप फीचर्स |
पावरट्रेन |
कॉम्पेक्ट सेडान |
8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, हिल स्टार्ट असिस्ट |
1.5-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड एमटी के साथ (100 पीएस /200 एनएम) |
यह पांचवी जनरेशन की होंडा सिटी का एंट्री लेवल वेरिएंट है।
मारुति सुजुकी एस-क्रॉस
इस कीमत में आने वाला वेरिएंट : अल्फा पेट्रोल एटी (कीमत - 12.39 लाख रुपये)
टाइप |
टॉप फीचर्स |
पावरट्रेन |
कॉम्पेक्ट एसयूवी |
ऑटो इंजन स्टार्ट स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेक्लाइनिंग रियर सीट, एलईडी हेड और टेललैंप्स |
1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ (105 पीएस /138 एनएम) |
यह एस-क्रॉस का टॉप वेरिएंट है।
एक्सयूवी700 का सेगमेंट की दूसरी कारों से कंपेरिजन:-
एक्सयूवी700 एमएक्स पेट्रोल और डीजल ऑप्शन के मुकाबले ऊपर चुने गए सभी मॉडल्स और वेरिएंट्स की प्राइस में अंतर 50,000 रुपये के अंदर-अंदर का है। ऐसे में इनके प्रीमियम या फिर सेविंग पर विचार करना काफी उचित है।
एक्सयूवी700 एमएक्स वेरिएंट ऊपर दी गई कारों (खासकर सब-4 मीटर एसयूवी के टॉप वेरिएंट्स) के मुकाबले इतने ज्यादा दमदार फीचर्स से लैस नहीं है। लेकिन, यह वेरिएंट इतना बुरा भी नहीं है। एक्सयूवी700 काफी बड़ी और स्पेशियस कार है और इस प्राइस पर इसमें कई दमदार कम्फर्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही इसमें पावरफुल इंजन ऑप्शंस भी मिलते हैं।
यदि आप भी अपनी नई कार में स्पेशियस केबिन और पावरफुल इंजन चाहते हैं, साथ ही यह भी चाहते हैं कि कार अच्छी रोड प्रजेंस दे तो ऐसे में एक्सयूवी700 को चुनना एक अच्छा ऑप्शन है। इस गाड़ी की बुकिंग जल्द शुरू हो सकती है। यदि आप इस एसयूवी के खरीदने के निर्णय को लेकर कुछ समय लेते हैं तो ऐसे में इस कार के लिए आपको लंबा इंतज़ार भी करना पड़ सकता है।
यह भी देखें: महिंद्रा एक्सयूवी700 ऑन रोड प्राइस