• English
  • Login / Register

ये है भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 15 कार, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: जुलाई 09, 2024 02:23 pm | सोनू | टाटा पंच

  • 578 Views
  • Write a कमेंट

इस लिस्ट में ब्रेजा, नेक्सन, वेन्यू और सोनेट जैसी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार भी शामिल है

Top 15 Best-selling Cars In June 2024

जून 2024 में टाटा पंच भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, वहीं मारुति स्विफ्ट एक पोजिशन नीचे खीसकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि हुंडई क्रेटा तीसरे नंबर पर रही। यहां हमने जून 2024 में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 15 कार की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजरः

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 15 कार

मॉडल

जून 2024

जून 2023

मई 2024

टाटा पंच

18,238

10,990

18,949

मारुति स्विफ्ट

16,422

15,955

19,393

हुंडई क्रेटा

16,293

14,447

14,662

मारुति अर्टिगा

15,902

8,422

13,893

मारुति बलेनो

14,895

14,077

12,842

मारुति वैगनआर

13,790

17,481

14,492

मारुति डिजायर

13,421

9,322

16,061

मारुति ब्रेजा

13,172

10,578

14,186

महिंद्रा स्कॉर्पियो

12,307

8,648

13,717

टाटा नेक्सन

12,066

13,827

11,457

मारुति ईको

10,771

9,354

10,960

हुंडई वेन्यू

9,890

11,606

9,327

किआ सोनेट

9,816

7,722

7,433

मारुति फ्रॉन्क्स

9,688

7,991

12,681

मारुति ग्रैंड विटारा

9,679

10,486

9,736

Top 15 Best-selling Cars In June 2024

  • पिछले महीने टाटा पंच भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही जिसमें पंच ईवी की सेल्स भी शामिल थी। पिछले महीने कंपनी ने इन दोनों की कुल 18,000 से ज्यादा यूनिट्स बेची। हालांकि इसकी मासिक सेल्स में गिरावट आई है जबकि सालाना सेल्स ग्रोथ 40 प्रतिशत रही।

2024 Maruti Swift

  • मारुति स्विफ्ट दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही। पिछले महीने इसकी 16,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकी।

  • हुंडई क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी थी और इस लिस्ट में यह तीसरे नंबर पर थी। जून में कंपनी ने इसकी 16,000 से ज्यादा यूनिट्स डिस्पैच की। इसकी सालाना सेल्स ग्रोथ 13 प्रतिशत और मंथली सेल्स ग्रोथ 11 प्रतिशत रही।

maruti ertiga cng

  • मारुति अर्टिगा ने सेल्स चार्ट में वैगनआर और ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया। पिछले महीने इसकी 15,900 से ज्यादा यूनिट्स बिकी। इसका सालाना सेल्स में 89 प्रतिशत का इजाफा हुआ। मारुति अर्टिगा की मासिक सेल्स ग्रोथ 14 प्रतिशत रही।

  • मारुति बलेनो की जून 2024 में 14,800 यूनिट से ज्यादा यूनिट बिकी। इसकी मासिक ग्रोथ 16 प्रतिशत रही।

Maruti Wagon R Front

  • पिछले महीने मारुति वैगनआर की 13,700 से ज्यादा यूनिट डिस्पैच की गई, लेकिन इसकी सालाना सेल्स में 21 प्रतिशत और मासिक सेल्स में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।

  • पिछले महीने मारुति की सब-कॉम्पैक्ट सेडान तीसरे नंबर से सातवें नंबर पर पहुंच गई। जून में कंपनी ने डिजायर की केवल 13,400 यूनिट बेची, जो मई की तुलना में 16 प्रतिशत कम थी। हालांकि मारुति डिजायर की सालाना ग्रोथ 44 प्रतिशत रही।

  • मारुति ब्रेजा सबसे ज्यादा बिकने वाली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार रही। पिछले महीने इसकी 13,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकी। इसकी सालाना सेल्स में 25 प्रतिशत इजाफा हुआ जबकि मासिक सेल्स में गिरावट दर्ज हुई।

  • इस लिस्ट में महिंद्रा की एकमात्र कार स्कॉर्पियो शामिल हुई। जून में स्कॉर्पियो गाड़ी की 12,300 से ज्यादा यूनिट बिकी। इसकी बिक्री में स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन दोनों की सेल्स शामिल है। 

Tata Nexon 2023

  • टाटा नेक्सन दसवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 12,000 से ज्यादा यूनिट डिलीवरी की। इसकी मासिक सेल्स करीब स्टेबल रही जबकि सालाना डिमांड में 1800 यूनिट की कमी आई। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इसकी बिक्री में आईसीई पावर्ड नेक्सन और टाटा नेक्सन ईवी दोनों की सेल्स शामिल है।

  • मारुति ईको की मंथली सेल्स केवल 2 प्रतिशत कम रही जबकि सालाना सेल्स में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

  • हुंडई वेन्यू पिछले महीने 10,000 यूनिट सेल्स का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई, हालांकि मई की तुलना में इसकी करीब 500 यूनिट ज्यादा बिकी।

  • ब्रेजा, नेक्सन और वेन्यू के बाद किआ सोनेट भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। इसकी सालाना सेल्स में 27 प्रतिशत जबकि मासिक सेल्स में 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

  • मारुति फ्रॉन्क्स की पिछले महीने करीब 9700 यूनिट्स बिकी। इसकी मासिक सेल्स में 23 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई, जबकि सालाना सेल्स में 21 प्रतिशत का इजाफा हुआ। इससे बड़ी मारुति ग्रैंड विटारा की पिछले महीने फ्रॉन्क्स से महज 9 यूनिट कम बिकी। ग्रैंड विटारा की मासिक और सालाना दोनों सेल्स में गिरावट दर्ज हुई है।

was this article helpful ?

टाटा पंच पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience