भारत में सितंबर 2024 में लॉन्च हुई ये एक से बढ़कर एक नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: अक्टूबर 02, 2024 10:14 am । सोनू । एमजी विंडसर ईवी
- 679 Views
- Write a कमेंट
सितंबर में एमजी विंडसर ईवी, अपडेट टाटा नेक्सन ईवी, और महिंद्रा थार रॉक्स 4x4 समेत कई कार को पेश किया गया
भारत में फेस्टिवल सीजन पर सबसे ज्यादा कार बिकती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए कार कंपनियों ने पिछले महीने काफी नए मॉडल्स उतारे। जहां टाटा और मारुति ने क्रमश: नेक्सन और स्विफ्ट के सीएनजी वर्जन पेश किए, तो वहीं स्कोडा ने कुशाक और स्लाविया के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए। इसी तरह अन्य कई कंपनियों ने भी नई कार और मौजूदा गाड़ियों के स्पेशल एडिशन मार्केट में पेश किए। यहां हमनें भारत में सितंबर 2024 में लॉन्च की गई सभी कार की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजर:
टाटा कर्व
प्राइस: 9.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये
सितंबर महीने की शुरुआत आईसीई पावर्ड टाटा कर्व के लॉन्च के साथ हुई। कर्व कार की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसे तीन इंजन और चार वेरिएंट्स में पेश किया गया है। टाटा कर्व अपनी स्लोपिंग रूफलाइन, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, और कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स के चलते टाटा नेक्सन व हैरियर से अलग और ज्यादा स्पोर्टी नजर आती है।
टाटा कर्व की फीचर लिस्ट में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसमें पैसेंजर सुरक्षा के लिए 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और लेवल-2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। यह टाटा कार तीन इंजन ऑप्शन: 120 पीएस 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 125 पीएस 1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो-पेट्रोल, और 118 पीएस 1.5-लीटर डीजल में उपलब्ध है। टाटा मोटर्स कर्व कार की डिलीवरी भी शुरू कर चुकी है।
2024 हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट
कीमत: 14.99 लाख रुपये से 21.54 लाख रुपये
2024 हुंडई अल्काजार के प्रोडक्शन मॉडल से अगस्त के आखिर में पर्दा उठा था और सितंबर में इसे भारत में लॉन्च किया गया। न्यू अल्काजार की प्राइस 14.99 लाख रुपये से 21.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। 2024 हुंडई अलकज़ार का एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन न्यू क्रेटा कार से इंस्पायर्ड है, जबकि इसमें इंजन ऑप्शन पहले वाले दिए गए हैं। यह 160 पीएस 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 116 पीएस 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
2024 अल्कजार की फीचर लिस्ट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फ्रंट और सेकंड रो पैसेंजर के लिए वायरलेस फोन चार्जर, और सेकंड रो में लेगरूम बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक बोस मोड जैसे फीचर्स शामिल है। अल्कजार 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें लेवल-2 एडीएएस दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।
एमजी विंडसर ईवी
प्राइस: 9.99 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये
एमजी ने विंडसर ईवी के रूप में भारत में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है। विंडसर ईवी की प्राइस 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, लेकिन इस प्राइस में गाड़ी की बैटरी की कॉस्ट शामिल नहीं है और आपको बैटरी रेंटल सर्विस के तौर पर 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से अलग से भुगतान करना पड़ता है। यदि आप बैटरी पैक समेत पूरी गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो विंडसर ईवी की कीमत 13.50 लाख रुपये से 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार में 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 136 पीएस की पावर देती है। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 331 किलोमीटर बताई गई है। विंडसर ईवी की फीचर लिस्ट में 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक ग्लास रूफ, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर्स शामिल है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ी से है।
मारुति स्विफ्ट सीएनजी
प्राइस: 8.20 लाख रुपये से 9.20 लाख रुपये
मारुति सुजुकी ने चौथी जनरेशन स्विफ्ट का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया, जिसकी कीमत 8.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। मारुति स्विफ्ट सीएनजी तीन वेरिएंट्स: वीएक्सआई, वीएक्सआई (ओ) और जेडएक्सआई में उपलब्ध है, इनकी प्राइस रेगुलर वर्जन से 90,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।
सीएनजी मोड में 1.2-लीटर पेट्राल इंजन 69.75 पीएस की पावर और 101.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। स्विफ्ट सीएनजी का माइलेज 32.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। इसकी फीचर लिस्ट में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप के साथ की-लेस एंट्री जैसे फीचर्स शामिल है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी से है।
यह भी पढ़ें: भारत में अक्टूबर 2024 में लॉन्च होंगी ये 5 नई कार, देखिए पूरी लिस्ट
हुंडई ऑरा सीएनजी
प्राइस: 7.49 लाख रुपये से शुरू
एक्सटर और ग्रैंड आई10 निओस की तरह हुंडई ने ऑरा सीएनजी को भी ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। अब हुंडई ऑरा बेस मॉडल ई में भी सीएनजी किट का विकल्प दिया गया है और इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सीएनजी मोड में 69 पीएस की पावर और 95 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हुंडई ऑरा सीएनजी की फीचर लिस्ट में मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी), मैनुअल एसी, कूल्ड ग्लवबॉक्स, फ्रंट पावर विंडो, और 12वॉट चार्जिंग सॉकेट जैसे फीचर्स शामिल है। इसका कंपेरिजन मारुति डिजायर और टाटा टिगोर के सीएनजी वेरिएंट्स से है।
टाटा नेक्सन सीएनजी
प्राइस: 8.99 लाख रुपये से 14.59 लाख रुपये
टाटा मोटर्स ने नेक्सन सीएनजी को ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया। इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो सीएनजी मोड में 100 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। नेक्सन सीएनजी भारत की पहली सीएनजी कार है जिसमें टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट दी गई है। टाटा नेक्सॉन सीएनजी की कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले) जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, रेन-सेंसिंग वाइपर, हिल होल्ड कंट्रोल, और ईबीडी के साथ एबीएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
अपडेट टाटा नेक्सन ईवी
प्राइस: 13.99 लाख रुपये से 17.19 लाख रुपये
सितंबर में टाटा ने नेक्सन ईवी का नया लॉन्ग-रेंज वेरिएंट भी लॉन्च किया, जिसमें बड़ा 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। टाटा नेक्सन.ईवी लॉन्ग रेंज की कीमत 13.99 लाख रुपये से 17.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। टाटा ने इसमें पैनोरमिक सनरूफ और फ्रंक (फ्रंट बूट) भी शामिल किया है।
इसमें 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 145 पीएस/215 एनएम पावर आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 489 किलोमीटर बताई गई है। इसके अलावा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार में 30 केडब्ल्यूएच और 40 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का विकल्प भी मिलता है। टाटा ने नेक्सन ईवी का रेड डार्क एडिशन भी लॉन्च किया, जिसकी कीमत 17.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें कार्बन ब्लैक एक्सटीरियर और ब्लैक/रेड केबिन थीम दी गई है।
महिंद्रा थार रॉक्स 4x4
प्राइस: 18.79 लाख रुपये से 22.49 लाख रुपये
महिंद्रा ने थार रॉक्स 4x4 वेरिएंट्स की प्राइस की घोषण की। थार रॉक्स 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत 18.79 लाख रुपये से 22.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट के मुकाबले थार रॉक्स 4 व्हील ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत 2 लाख रुपये तक ज्यादा है।
थार रॉक्स 4-व्हील-ड्राइव में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 152 पीएस और 330 एनएम, और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 175 पीएस और 370 एनएम का पावर आउटपुट जनरेट करता है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5 डोर और मारुति जिम्नी से है।
मर्सिडीज-मेबैक ईक्यूएस 680 एसयूवी
प्राइस: 2.25 करोड़ रुपये
सितंबर में मर्सिडीज ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मेबैक ईक्यूएस 680 एसयूवी को लॉन्च किया। इसकी कीमत 2.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें ड्यूल-टोन एक्सटीरियर शेड के साथ खास एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिनमें बड़ी ग्रिल के साथ क्रोम इनसर्ट शामिल है, जो ईक्यूएस 680 को स्टाइलिश लुक देते हैं।
ईक्यूएस 680 के केबिन को प्रीमियम फील देने के लिए चारों ओर सॉफ्ट-टच एलिमेंट्स, लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, और मेटल फिनिश पेडल दिए गए हैं। इसके केबिन का मैन हाइलाइट ट्रिपल स्क्रीन सेटअप है, जिसमें इंफोटेनमेंट, डिजिटल डिस्प्ले, और को-पैसेंजर डिस्प्ले शामिल है, इसे मर्सिडीज ने एमबीयूएक्स हापरस्क्रीन नाम दिया है। इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 658 पीएस और 955 एनएम है। इसमें 122 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 611 किलोमीटर है।
मर्सिडीज ईक्यूएस एसयूवी
कीमत: 1.41 करोड़ रुपये
ईक्यूएस 680 एसयूवी को लॉन्च करने के कुछ समय बाद मर्सिडीज-बेंज ने ईक्यूएस एसयूवी का स्टैंडर्ड वर्जन लॉन्च किया, जिसकी कीमत 1.41 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह एक वेरिएंट 580 4मैटिक में उपलब्ध है, और इसमें 122 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 544 पीएस और 858 एनएम है। इसकी फुल चार्ज में एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 809 किलोमीटर है।
ईक्यूएस 580 में ब्लैक ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग, और 21-इंच मल्टी-स्पॉक अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसका हाइलाइट फीचर एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन सेटअप है, जिसमें 17.7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, और दो 12.3-इंच डिस्प्ले शामिल है। इसके अलावा बर्मस्टर साउंड सिस्टम, पावर्ड फ्रंट सीटें, हेड्स-अप डिस्प्ले, और पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
रोल्स-रॉयस कूलिनन सीरीज II
कीमत: 10.5 करोड़ रुपये
सितंबर महीने में रोल्स-रॉयल ने कूलिनन फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया, जिसकी कीमत 10.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसके एक्सटीरियर में कुछ अपडेट किए हैं जिनमें पतली हेडलाइटें, बंपर के दोनों सिरों तक फैली डीआरएल, इल्लुमिनेटेड मल्टी-स्लेट ग्रिल, और 23-इंच अलॉय व्हील ऑप्शन शामिल है।
इसका केबिन लेआउट करीब-करीब प्री-फेसलिफ्ट मॉडल जैसा है, लेकिन इसमें डैशबोर्ड के ऊपर वाले पोर्शन पर नया ग्लास पेनल दिया गया है जो इसका केबिन एक्सपीरियंस बेहतर करता है। इसमें 6.75-लीटर वी12 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 571 पीएस की पावर और 850 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। रोल्स-रॉयस ने कूलिनन ब्लैक बैज एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से 1.75 करोड़ रुपये ज्यादा है।
स्पेशल एडिशन
ऊपर बताई कारों के अलावा कुछ गाड़ियों के स्पेशल एडिशन मॉडल्स भी सितंबर में लॉन्च हुए, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
स्कोडा ने कुशाक एसयूवी का स्पोर्टलाइन एडिशन और स्लाविया सेडान का मोंटे कार्लो एडिशन लॉन्च किया। दोनों में रेगुलर मॉडल के मुकाबले कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं। ये स्पेशल एडिशन मॉडल 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
हुंडई ने क्रेटा का नाइट एडिशन लॉन्च किया, इसमें ऑल-ब्लैक केबिन और एक्सटीरियर में ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है जो इसे ज्यादा स्पोर्टी लुक देते हैं। कंपनी ने वेन्यू एडवेंचर एडिशन भी लॉन्च किया, जिसे कुछ स्टाइल अपडेट और चार एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
होंडा ने एलिवेट एपेक्स एडिशन लॉन्च किया, जो एसयूवी के वी और वीएक्स वेरिएंट्स पर बेस्ड है। इसमें एम्बिएंट लाइटिंग और यूनीक ब्लैक व व्हाइट केबिन थीम जैसे एडिशनल फीचर दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी ने वैगन आर वाल्ट्ज एडिशन लॉन्च किया। इसमें एक्सटीरियर पर नई एसेसरीज दी गई है जिनमें फॉग लैंप्स और ग्रिल पर क्रोम इनसर्ट शामिल है। रेनो ने क्विड, ट्राइबर और काइगर का नाइट एंड डे स्पेशल एडिशन लॉन्च किया। वहीं किआ मोटर्स ने सोनेट, सेल्टोस और कैरेंस के ग्रेविटी एडिशन उतारे।
इसी तरह मर्सिडीज ने एक्सएम लेबल रेड एडिशन और एक्स7 सिग्नेचर एडिशन लॉन्च किए, जिनकी कीमत क्रमश: 3.15 करोड़ रुपये और 1.33 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। आप लिंक पर क्लिक करके इन सभी स्पेशल एडिशन के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।