स्कोडा स्लाविया मॉन्टे कार्लो, स्लाविया स्पोर्टलाइन और कुशाक स्पोर्टलाइन वेरिएंट्स भारत में हुए लॉन्च, कीमत 14.05 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: सितंबर 03, 2024 10:14 am | भानु | स्कोडा स्लाविया
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
- ब्लैक डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं स्कोडा स्लाविया मॉन्टे कार्लों और स्लाविया और कुशाक स्पोर्टलाइन एडिशंस में, मैकेनिकल पार्ट पर नहीं किया गया है बदलाव
- टॉप वेरिएंट प्रेस्टिज पर बेस्ड है स्लाविया मॉन्टे कार्लो
- मिड वेरिएंट सिग्नेचर पर बेस्ड हैं कुशाक और स्लाविया के स्पोर्टलाइन वेरिएंट्स
- रेड एसेंटेड इंटीरियर और 8 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पर रेड थीम दी गई है स्लाविया मॉन्टे कार्लो में
- 1 लीटर टीएसआई और 1.5 लीटर टीएसआई इंजन के दिए गए हैं ऑप्शंस
- सिग्नेचर वेरिएंट के मुकाबले 10 इंच टचस्क्रीन,रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक एसी और सिंगल पेन सनरूफ जैसे एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं स्पोर्टलाइन एडिशन में
स्कोडा कुशाक और स्लाविया के नए स्पोर्टी लुक वाले वेरिएंट्स लॉन्च किए गए हैं। जहां स्कोडा स्लाविया का मॉन्टे कार्लो एडिशन लॉन्च हुआ है तो वहीं कुशाक एसयूवी का स्पोर्टलाइन वेरिएंट लॉन्च हुआ है। दोनों ही मॉडल्स के इन वेरिएंट्स में कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं और मैकेनिकल पार्ट पर इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। कीमत इस प्रकार से है:
मॉडल |
प्राइस रेंज |
स्कोडा स्लाविया मॉन्टे कार्लो |
15.79 लाख रुपये से लेकर 18.49 लाख रुपये |
स्कोडा स्लाविया स्पोर्टलाइन |
14.05 लाख रुपये से लेकर 16.75 लाख रुपये |
स्कोडा कुशाक स्पोर्टलाइन |
14.70 लाख रुपये से लेकर 17.40 लाख रुपये |
कीमत इंट्रोडक्ट्री पैन इंडिया के अनुसार
मैकेनिकल पार्ट पर तो इन नए वेरिएंट्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है मगर इनके इंटीरियर और एक्सटीरियर में नए डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। बता दें कि कुशाक का मॉन्टे कार्लो एडिशन साल 2023 में लॉन्च किया गया था। क्या खास दिया गया है इन दोनों मॉडल्स के नए वेरिएंट्स में इसपर आगे डालिए एक नजर:
स्कोडा स्लाविया मॉन्टे कार्लो
स्कोडा स्लाविया मॉन्टे कार्लो एडिशन इस सेडान के टॉप वेरिएंट प्रेस्टीज पर बेस्ड है। इस नए वेरिएंट की कीमत इस प्रकार से है:
पावरट्रेन |
स्कोडा स्लाविया प्रेस्टीज |
स्कोडा स्लाविया मॉन्टे कार्लो |
कीमत में अंतर |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल |
15.99 लाख रुपये |
15.79 लाख रुपये |
(- 20,000) |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक |
17.09 लाख रुपये |
16.89 लाख रुपये |
(- 20,000) |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी |
18.69 लाख रुपये |
18.49 लाख रुपये |
(- 20,000) |
कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार
स्कोडा स्लाविया और कुशाक स्पोर्टलाइन इन कारों के मिड वेरिएंट सिग्नेचर पर बेस्ड है जिनकी कीमत इस प्रकार से है
:
पावरट्रेन |
स्कोडा स्लाविया |
स्कोडा कुशाक |
||||
|
स्कोडा स्लाविया स्पोर्टलाइन |
स्कोडा स्लाविया सिग्नेचर |
कीमत में अंतर |
स्कोडा कुशाक स्पोर्टलाइन |
स्कोडा कुशाक सिग्नेचर |
कीमत में अंतर |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल |
14.05 लाख रुपये |
13.99 लाख रुपये |
+ 6,000 |
14.70 लाख रुपये |
14.19 लाख रुपये |
+ 51,000 |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक |
15.15 लाख रुपये |
15.09 लाख रुपये |
+ 6,000 |
15.80 लाख रुपये |
15.29 लाख रुपये |
+ 51,000 |
1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल डीसीटी |
16.75 लाख रुपये |
16.69 लाख रुपये |
+ 6,000 |
17.40 लाख रुपये |
16.89 लाख रुपये |
+ 51,000 |
कीमत एक्सशोरूम इंट्रोडक्ट्री पैन इंडिया
कुशाक की तरह स्लाविया मॉन्टे कार्लो में स्पोर्टी लुक देने के लिए ब्लैक डिजाइन टच दिया गया है। इसमें ब्लैक कलर की ग्रिल,ब्लैक फॉग लैंप गार्निश और फ्रंट स्पॉयलर,फेंडर पर मॉन्टे कार्लो की बैजिंग और ब्लैक कलर का बूट लिप स्पॉयलर दिया गया है। इसके अलावा इसमें ऑल ब्लैक 16 इंच अलॉय व्हील्स,डोर हैंडल्स पर डार्क क्रोम एसेंट्स,ब्लैक ओआरवीएम्स कवर्स,ब्लैक विंडो गार्निश और ब्लैक कलर की बैजिंग दी गई है।
स्लाविया मॉन्टे कार्लो के इंटीरियर में डैशबोर्ड के टॉप पर एसी वेंट्स के साथ साथ रेड एसेंट्स के साथ वाली इंटीरियर थीम दी गई है। इसकी सीटों पर ब्लैक लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है जिसपर रेड एलिमेंट्स भी दिए गए हैं और साथ ही इसके हेडरेस्ट पर मॉन्टे कार्लो की एंबॉसिंग भी की गई है। इसके अलावा इसमें एल्यूमिनियम की बैजिंग और मॉन्टे कार्लो इंस्क्रिप्शन के साथ डोर स्कफ प्लेट्स दी गई है। साथ ही इसमें 8 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पर भी रेड थीम दी गई है।
इसकी फीचर लिस्ट टॉप वेरिएंट जैसी ही है जिसमें 10-इंच टचस्क्रीन, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, रियर वेंट के साथ ऑटो एसी, एक वायरलेस फोन चार्जर और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक पावर्ड ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट और दोनों सीटों के लिए वेंटिलेशन फ़ंक्शन भी दिया गया है।
सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट एंकरेज, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल-होल्ड असिस्ट और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
स्लाविया मॉन्टे कार्लो एडिशन में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (115 पीएस/ 178 एनएम) और 1.5-लीटर इंजन (150 पीएस/250 एनएम) के ऑप्शंस दिए गए हैं। 1 लीटर इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। वहीं 1.5-लीटर इंजन के साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है।
स्कोडा स्लाविया और कुशाक स्पोर्टलाइन
दोनों कारों के स्टाइलिंग एलिमेंट्स माॉन्टे कार्लो के समान है यानी इसमें भी ब्लैक ग्रिल और बैजिंग दी गई है। इसके अलावा इनमें ब्लैक अलॉय व्हील्स,ब्लैक बूट लिप स्पॉयलर,ब्लैक ओआरवीएम कवर्स और डार्क एलईडी टेललाइट्स दी गई है। इनके इंटीरियर में सिग्नेचर वेरिएंट वाली फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और केबिन थीम दी गई है। स्लाविया स्पोर्टलाइन में ब्लैक और बैज कलर की थीम दी गई है तो वहीं कुशाक स्पोर्टलाइन में ब्लैक और ग्रे थीम दी गई है। इसके अलावा इसमें स्कफ प्लेट्स के साथ मॉडल नेम की इंस्क्रिप्शन और एल्यूमिनियम पैडल्स दिए गए हैं।
फीचर्स की बात करें तो इन वेरिएंट्स में डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट के साथ ऑटो एसी, सिंगल-पेन सनरूफ, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, क्रूज़ कंट्रोल और कूल्ड ग्लव बॉक्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इनमें 6 एयरबैग, एक रियरव्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)। इसके अलावा दोनों स्पोर्टलाइन वेरिएंट में रियर वाइपर और रियर डिफॉगर भी दिए गए हैं।
स्लाविया और कुशाक स्पोर्टलाइन वेरिएंट्स में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन(115 पीएस/178 एनएम) इंजन दिया गया है। इसके अलावा इनमें 1.5 लीटर इंजन का भी ऑप्शन दिया गया है जिसके साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है।
इन दोनों में से कौनसी स्कोडा कार आपको है पसंद? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।
0 out ऑफ 0 found this helpful