• English
  • Login / Register

किआ सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस का ग्रेविटी एडिशन लॉन्च, कीमत 10.50 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: सितंबर 05, 2024 10:57 am । सोनूकिया सोनेट‎‌

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस ग्रेविटी एडिशन में ना केवल कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, बल्कि इनमें कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं

Kia Seltos, Sonet and Carens gets Gravity Editions

किआ मोटर्स ने सोनेट, सेल्टोस और कैरेंस का नया ग्रेविटी एडिशन लॉन्च किया है। सोनेट ग्रेविटी एडिशन की कीमत 10.50 लाख रुपये, सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन की कीमत 16.63 लाख रुपये, और कैरेंस ग्रेविटी एडिशन की प्राइस 12.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इन स्पेशल एडिशन मॉडल में क्या कुछ खास मिलता है, जानेंगे आगे:

किआ सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन

Kia Seltos Gravity edition

किआ सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन को 16.63 लाख रुपये से 18.21 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया है।

इंजन

ट्रांसमिशन

किआ सेल्टोस एचटीएक्स

किआ सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन

अंतर

1.5-टर्बो-पेट्रोल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

6-स्पीड मैनुअल

15.45 लाख रुपये

16.63 लाख रुपये

1.18 लाख रुपये

सीवीटी

16.87 लाख रुपये

18.06 लाख रुपये

1.19 लाख रुपये

1.5-टर्बो-पेट्रोल डीजल

6-स्पीड मैनुअल

16.96 लाख रुपये

18.21 लाख रुपये

1.25 लाख रुपये

यह मिड वेरिएंट एचटीएक्स पर बेस्ड है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115 पीएस/114 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) का ऑप्शन दिया गया है। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, जबकि डीजल वर्जन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यह ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, अरोरा ब्लैक पर्ल, और डार्क गन मेटल (मैट) कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

इसमें एचटीएक्स वेरिएंट के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जिनकी लिस्ट इस प्रकार है:

  • एक डैशकैम

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

  • बोस ऑडियो सिस्टम

  • इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ)

  • जेबरा कवर (सीवीटी)

  • नए 17-इंच अलॉय व्हील

  • रियर स्पॉइलर पर ग्लोसी ब्लैक फिनिश

  • बॉडी कलर डोर हैंडल

  • ग्रेविटी बैज

इसके अलावा अन्य फीचर एचटीएक्स वेरिएंट वाले हैं जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच टचस्क्रीन, और ड्यूल-जोन एसी आदि शामिल है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियरव्यू कैमरा, और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स vs किआ सेल्टोस: प्राइस, फीचर और इंजन-गियरबॉक्स कंपेरिजन

किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन

Kia Sonet Gravity edition

किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन की कीमत 10.50 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच है। यह मिड वेरिएंट एचटीके प्लस पर बेस्ड है।

इंजन

ट्रांसमिशन

किआ सोनेट एचटीके प्लस

किआ सोनेट ग्रेविटी एडिशन

अंतर

1.5-टर्बो-पेट्रोल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

5-स्पीड मैनुअल

10.12 लाख रुपये

10.50 लाख रुपये

38,000 रुपये

1-टर्बो-पेट्रोल टर्बो-पेट्रोल

6-स्पीड आईएमटी

10.72 लाख रुपये

11.20 लाख रुपये

48,000 रुपये

1.5-टर्बो-पेट्रोल डीजल

6-स्पीड मैनुअल

11.62 लाख रुपये

12 लाख रुपये

38,000 रुपये

इसमें तीन इंजन ऑप्शन: 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस/115 एनएम), 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (120 पीएस/172 एनएम), और 1.5-लीटर डीजल (115 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं। नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी, और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

इसमें एचटीके प्लस वेरिएंट के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जिनकी लिस्ट इस प्रकार है:

  • व्हाइट ब्रेक क्लिपर

  • नेवी स्टिचिंग के साथ इंडिगो पेरा सीटें

  • लेदर-रेप्ड गियर लिवर

  • रियर स्पॉइलर

  • 16-इंच अलॉय व्हील

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • डैशकैम 

  • रियर एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • ग्रेविटी बैज

इसके अलावा इसमें एचटीके प्लस वेरिएंट की तरह 8-इंच टचस्क्रीन, 6-स्पीकर, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ओआरवीएम, और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, रियरव्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, टीपीएमएस, और रियर डिफॉगर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: फेस्टिवल सीजन पर एमजी विंडसर ईवी, किआ ईवी9, और 2024 बीवाईडी ई6 समेत ये नई इलेक्ट्रिक कार होंगी लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट

किआ कैरेंस ग्रेविटी एडिशन

Kia Carens Gravity edition

किआ कैरेंस ग्रेविटी एडिशन की कीमत 12.10 लाख रुपये से 14 लाख रुपये के बीच है। यह लोअर प्रीमियम (ओ) वेरिएंट पर बेस्ड है।

इंजन

ट्रांसमिशन

किआ कैरेंस प्रीमियम (ओ)

किआ कैरेंस ग्रेविटी एडिशन

अंतर

1.5-टर्बो-पेट्रोल नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

6-स्पीड मैनुअल

11.06 लाख रुपये

12.10 लाख रुपये

1.04 लाख रुपये रुपये

1.5-टर्बो-पेट्रोल टर्बो-पेट्रोल

6-स्पीड आईएमटी

12.56 लाख रुपये

13.50 लाख रुपये

94,000 रुपये

1.5-टर्बो-पेट्रोल डीजल

6-स्पीड मैनुअल

13.06 लाख रुपये

14 लाख रुपये

94,000 रुपये

इसमें तीन इंजन ऑप्शन: 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115 पीएस/144 एनएम), 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल (160 पीएस/253 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 पीएस/250 एनएम) दिए गए हैं, जिनके साथ क्रमश: 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, और 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलते हैं।

इसमें प्रीमियम (ओ) वेरिएंट के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जिनकी लिस्ट इस प्रकार है:

  • एक डैशकैम

  • सिंगल-पैन सनरूफ

  • ब्लैक लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदर-रेप्ड फ्लेट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील

  • डोर पर सॉफ्ट-टच मैटेरियल

  • एलईडी केबिन लाइट

  • ग्रेविटी बैज

इनके अलावा इसमें प्रीमियम (ओ) वेरिएंट की तरह हेलोजन हेडलाइट और टेल लाइट, 8-इंच टचस्क्रीन, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 6-स्पीकर, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स मिलते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें 4 एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2024 हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन लॉन्च, कीमत 14.51 लाख रुपये से शुरू

कंपेरिजन

किआ सोनेट का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, टाटा नेक्सन, और मारुति ब्रेजा से है, वहीं सेल्टोस कार की टक्कर हुंडई क्रेटा और टोयोटा हाइराइडर कॉम्पैक्ट एसयूवी से है। किया कैरेंस का मुकाबला मारुति अर्टिगा, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, और हाईक्रॉस से है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

यह भी देखें: किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सोनेट‎‌ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience