रेनो ट्राइबर का नया लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा खास
प्रकाशित: फरवरी 18, 2022 07:21 pm । सोनू
- Write a कमेंट
रेनो ट्राइबर की एक लाख से ज्यादा यूनिट बिकने पर यह लिमिटेड एडिशन पेश किया गया है।
- यह ट्राइबर के मिड वेरिएंट आरएक्सटी पर बेस्ड है जिसमें कई अतिरिक्त फीचर शामिल किए गए हैं।
- ट्राइबर लिमिटेड एडिशन के मैनुअल वर्जन की कीमत 7.24 लाख रुपये और एएमटी की प्राइस 7.76 लाख रुपये है।
- इसे दो नए ड्यूल-टोन कलर केडर ब्राउन-ब्लैक रूफ और मूनलाइट सिल्वर-ब्लैक रूफ में पेश किया गया है।
- यह मैनुअल और एएमटी दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।
रेनो ट्राइबर ने भारत में एक लाख सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मौके पर कंपनी ने ट्राइबर कार का एक नया लिमिटेड एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है जिसके मैनुअल वर्जन की कीमत 7.24 लाख रुपये और एएमटी की प्राइस 7.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) रखी गई है।
ट्राइबर का यह लिमिटेड एडिशन इसके आरएक्सटी वेरिएंट पर बेस्ड है जो रेगुलर वेरिएंट से 18,000 रुपये (एमटी) और 20,000 रुपये (एएमटी) महंगा है। यह दो ड्यूल-टोन कलर ऑप्शनः केडर ब्राउन-ब्लैक रूफ और मूनलाइट सिल्वर-ब्लैक रूफ में उपलब्ध है। इसमें नए 14 इंच व्हील लगे हैं।
ट्राइबर लिमिटेड एडिशन में आरएक्सटी वेरिएंट के मुकाबले कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं जिनमें रियर पार्किंग कैमरा, चार एयरबैग, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स और छह तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट आदि शामिल है। इसमें नई फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पियानो असेंट के साथ ड्यूल-टोन डैशबोर्ड और ब्लैक इनर डोर हैंडल भी दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : रेनो काइगर की ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट रेटिंग हुई जारी, जानिए क्या रहे नतीजे
रेनो ट्राइबर के लिमिटेड एडिशन में 72पीएस पावर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। यह भारत की सबसे अफोर्डेबल एमपीवी कार में से एक है। इसकी प्राइस 5.69 लाख से 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। ट्राइबर को क्रैश टेस्ट में 4-स्टार रेटिंग मिली हुई है और यह वर्तमान में भारत की सबसे सुरक्षित एमपीवी कार में से एक है। इसके कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई गाड़ी मौजूद नहीं है, वहीं इस प्राइस पॉइंट पर ग्राहकों के पास मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस जैसे ऑप्शन मौजूद है।
यह भी देखें: रेनो ट्राइबर ऑन रोड प्राइस