अपकमिंग रेनो ट्राइबर के ये हो सकते हैं संभावित वेरिएंट और कीमत
संशोधित: अगस्त 26, 2019 11:08 am | भानु | रेनॉल्ट ट्राइबर
- 398 Views
- Write a कमेंट
रेनो इंडिया की अपकमिंग कार ट्राइबर 28 अगस्त के दिन लॉन्च होने जा रही है। इस क्रॉसओवर एमपीवी को मात्र 11,000 रुपये देकर बुक कराया जा सकता है। कंपनी इसकी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड से बुकिंग स्वीकार कर रही है। यदि आप रेनो ट्राइबर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको एक बेहतर निर्णय लेने में मदद के लिए हमनें यहां इसकी संभावित कीमतों की जानकारी साझा की है। इससे पहले कि हम इसकी संभावित कीमतों पर एक नज़र डालें, आईये इसके फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में भी जान लेते हैं।
- रेनो ट्राइबर को केवल 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन में ही पेश किया जाएगा। यह इंजन 72पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
- इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।
- रेनो ट्राइबर को लेकर क्रमश: 20 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी) एवं 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर (एएमटी) माइलेज दावा किया गया है।
- रेनो ट्राइबर में 3-रो सीटिंग लेआउट दिया गया है। इसके साथ ही कार के केबिन में स्मार्ट की कार्ड, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 3.5 इंच मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले के साथ साथ डिजिटल एलईडी इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, 4 एयरबैग और सेगमेंट फर्स्ट रेफ्रिजरेटर जैसे फीचर दिए गए हैं।
- ट्राइबर की थर्ड रो की सीटों को हटाने के बाद इस कार में 625 लीटर का शानदार बूट स्पेस मिलेगा।
आईये अब नज़र डालते हैं इसके संभावित वेरिएंट वाइज़ कीमत सूची पर:
वेरिएंट (संभावित) |
कीमत (संभावित) |
आरएक्सई |
4.99 लाख रुपये |
आरएक्सएल |
5.89 लाख रुपये |
आरएक्सएल एएमटी |
6.39 लाख रुपये |
आरएक्सटी |
6.49 लाख रुपये |
आरएक्सटी एएमटी |
6.99 लाख रुपये |
रेनो द्वारा ट्राइबर हैचबैक को 5 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये के प्राइस ब्रेकेट पर लॉन्च किया जा सकता है। रेनो ने ट्राइबर के वेरिएंट लाइनअप के बारे में भी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। उम्मीद की जा रही है कि इसके वेरिएंट को क्विड वाले वेरिएंट के नाम दिए जा सकते हैं।
हमनें यहां रेनो ट्राइबर समेत इसके मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों की कीमत के बारे में भी जानकारी साझा की है जो इस प्रकार है:
पेट्रोल |
रेनो ट्राइबर (संभावित कीमत) |
|||||
कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) |
5 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये |
5 लाख रुपये से लेकर 8 लाख रुपये (संभावित) |
5.14 लाख रुपये से लेकर 7.97 लाख रुपये |
5.23 लाख रुपये से लेकर 7.77 लाख रुपये |
5.46 लाख रुपये से लेकर 7.81 लाख रुपये |
4.79 लाख रुपये से लेकर 7.15 लाख रुपये |
क्या रेनो ट्राइबर की संभावित कीमत मुकाबले में मौजूद अन्य हैचबैक को टक्कर दे पाएगी। नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें ज़रूर बताएं।
यह भी पढ़ें: रेनो ट्राइबर की बुकिंग हुई शुरू, 28 अगस्त को होगी लॉन्च