रेनो ट्राइबर और काइगर इंडियन आर्मी की ईस्टर्न कमांड के बेड़े में हुई शामिल
प्रकाशित: अक्टूबर 23, 2024 12:55 pm । भानु । रेनॉल्ट ट्राइबर
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
रेनो ने भारतीय सेना की 14वी बटालियन को अपने तीन मॉडल तोहफे में किए थे पेश और अब 1 महीने के बाद भारतीय सेना की ईस्टर्न कमांड को रेनो ट्राइबर और काइगर की गई है गिफ्ट।
सितंबर 2024 में रेनो इंडिया ने अपने तीन मॉडल्स: रेनो क्विड,रेनो ट्राइबर और रेनो काइगर की कुछ युनिट्स भारतीय सेना की 14वी बटालियन को गिफ्ट की थी। अब कंंपनी ने अपनी ट्राइबर और काइगर कारें भारतीय सेना की ईस्टर्न कमांड को गिफ्ट में दी है।
इस मौके पर रेनो इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटराम.एम ने कहा “हम भारतीय सेना की ईस्टर्न कमांड को हमारे व्हीकल्स देकर काफी गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। ट्राइबर और काइगर में रेनो ब्रांड की क्वालिटी,सेफ्टी और मेक इन इंडिया के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की झलक देखने को मिलती है। हमे विश्वास है कि हमारी ये कारें ईस्टर्न कमांड की मोबिलिटी और लॉजिस्टिक की जरूरतों को पूरा करने के काम में आएंगी। रेनो इंडिया समुदाय की सेवा करने और हमारे देश की रक्षा करने वालों का समर्थन करने के लिए समर्पित है। यह योगदान उनकी अमूल्य सेवा के प्रति हमारी सराहना का एक छोटा सा संकेत है।''
रेनो ट्राइबर: ओवरव्यू
ट्राइबर रेनो की एक सब 4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी है जो 4 वेरिएंट्स: आरएक्सई,आरएक्सएल,आरएक्सटी और आरएक्सजेड में उपलब्ध है। इस कार में 7 लोग बैठ सकते हैं।
रेनो ने ट्राइबर कार में 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं । सेफ्टी के लिए इसमें चार एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियरव्यू कैमरा और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
रेनो काइगर:ओवरव्यू
रेनो काइगर एक सब 4 मीटर एसयूवी है जो 5 वेरिएंट्स: आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी, आरएक्सटी (ओ), और आरएक्सजेड में उपलब्ध है। काइगर दो इंजन ऑप्शनः 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72पीएस/96एनएम) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (100पीएस/160एनएम) में उपलब्ध है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5 स्पीड ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5 स्पीड एएमटी और टर्बाे पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी की चॉइस भी दी गई है।
काइगर कार में 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, एक वायरलेस फोन चार्जर और क्रूज़ कंट्रोल (केवल टर्बो वेरिएंट में) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रेनॉल्ट ने इसमें चार एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा और टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
कीमत और मुकाबला
रेनो ट्राइबर कार की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। रेनो ट्राइबर के मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि इसे मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के 7 सीटर विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है। इसके अलावा इसे मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6, किआ कैरेंस से छोटी और सस्ती कार के तौर पर भी खरीदा जा सकता है।
दूसरी तरफ रेनो काइगर कार की कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 11.23 लाख रुपये के बीच है। रेनो काइगर का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, निसान मैग्नाइट और महिंद्रा एक्सयूवी300 जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कारों से है।