18 मई को लॉन्च होगी रेनो ट्राइबर एएमटी
संशोधित: मई 12, 2020 11:04 am | सोनू
- Write a कमेंट
- वर्तमान में रेनो ट्राइबर केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।
- इसमें 1.0 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन (72पीएस/96एनएम) दिया गया है।
- ट्राइबर में जल्द ही 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा।
- इसकी प्राइस 4.99 लाख से 6.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
- ट्राइबर एएमटी को ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था।
रेनो इंडिया (Renault India) पिछले कुछ समय से अपनी सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी ट्राइबर (Triber MPV) के एएमटी वर्जन पर काम कर रही है। हाल ही में इससे जुड़े कुछ डॉक्यूमेंट लीक हुए हैं, जिससे पता चला है कि भारत में इसे 18 मई को लॉन्च किया जाएगा।
रेनो ट्राइबर (Renault Triber) में 1.0 लीटर बीएस6 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वर्तमान में इस इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। जल्द ही अब इसमें एएमटी का ऑप्शन भी शामिल कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ समय में कंपनी इस 7-सीटर कार को 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से भी लैस कर देगी।
यह भी पढ़ें : रेनो लाएगी सब-4 मीटर सेडान, मारुति डिजायर और हुंडई ऑरा को देगी टक्कर
रेनो ट्राइबर के एएमटी वेरिएंट में पीछे की तरफ बूट लिड पर ईजी-आर बैजिंग दी जा सकती है। इसमें मौजूदा मॉडल वाले फीचर मिलना जारी रहेंगे, जिनमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, थर्ड रो सीट और रियर पार्किंग सेंसर आदि शामिल है। रेनो ट्राइबर एएमटी को ऑटो एक्सपो 2020 में 16 इंच के बड़े अलॉय व्हील, ड्यूल-टोन थीम के साथ नए ब्राउन कलर शेड और केबिन में ब्लू हाइलाइट के साथ शोकेस किया गया था। अब देखने वाली बात ये है कि कंपनी यह सब अपडेट भारत में लॉन्च होने वाली 2020 रेनो ट्राइबर एएमटी (2020 Renault Triber AMT) में देती है या नहीं।
वर्तमान में रेनो ट्राइबर की प्राइस (Renault Triber Price) 4.99 लाख से 6.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि एएमटी का ऑप्शन जुड़ने के बाद इसकी कीमत 30,000 रुपये तक बढ़ सकती है। सेगमेंट में सीधे तौर पर इसके मुकाबले में फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है, लेकिन कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर मारुति स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, फोर्ड फ्रीस्टाइल और फोर्ड फिगो से है।
यह भी पढ़ें : फिर बढ़ी रेनो ट्राइबर की प्राइस, 4,000 रुपये तक महंगी हुई कार