• English
  • Login / Register

रेनो ने क्विड, काइगर और ट्राइबर की कुछ यूनिट्स इंडियन आर्मी की 14 कोर बटालियन को दी गिफ्ट

प्रकाशित: सितंबर 03, 2024 04:04 pm । सोनूरेनॉल्ट काइगर

  • 855 Views
  • Write a कमेंट

इंडियन आर्मी की 14 कोर बटालियन चीन और पाकिस्तान की बॉर्डर वाले कारगील-लेह और सियाचीन ग्लेशियर जैसी सेंसिटिव जगह की रक्षा करती है

Renault Kwid, Kiger and Triber donated to 14 Corps of Indian Army

रेनो ने इंडियन आर्मी को क्विड, काइगर और ट्राइबर की कुछ यूनिट्स गिफ्ट में दी है। ये कार इंडियन आर्मी की 14 कोर बटालियन को उपहार में दी गई है, जिसे फायर और फ्यूरी कोर नाम से भी जाना है। यह सेना की उत्तरी कमान का उधमपुर स्थित हिस्सा है, जो कारगील-लेह और सियाचीन ग्लेशियर जैसी सेंसिटिव जगह की रक्षा करती है, जो चीन और पाकिस्तान के साथ सीमाओं पर महत्वपूर्ण सीमावर्ती क्षेत्र है।

Renaul cars handed over to Indian Army

रेनो इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग के वाइस प्रेसिडेंट सुधीर मल्होत्रा ने कहा कि ‘हम भारतीय सेना की 14 कोर को इन व्हीकल के साथ अपना सपोर्ट देकर काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह योगदान सेना की महत्वपूर्ण सेवा के लिए आभार व्यक्त करने और उनकी गतिशीलता और दक्षता को बढ़ाने का एक तरीका है।’’

भारत में रेनो कार

वर्तमान में भारत में रेनो की तीन कार: क्विड हैचबैक, काइगर एसयूवी, और ट्राइबर एमपीवी बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Renault Kwid

रेनो क्विड कार चार वेरिएंट्स: आरएक्सई, आरएक्सएल (ओ), आरएक्सटी, और क्लाइंबर में उपलब्ध है। इसमें 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। क्विड की फीचर लिस्ट में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, की-लेस एंट्री और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स शामिल है। सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर पार्किंग सेंसर, और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

Renault Kiger

रेनो काइगर एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार है जो पांच वेरिएंट्स: आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी (ओ), और आरएक्सजेड में उपलब्ध है। इसमें दो पेट्रोल इंजन: 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72 पीएस/96 एनएम), और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल का विकल्प दिया गया है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी और टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है। काइगर की फीचर लिस्ट में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, और क्रूज कंट्रोल (केवल टर्बो वेरिएंट में) जैसे फीचर्स शामिल है। सुरक्षा के लिए 4 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा और टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: रेनो क्विड ईवी (डासिया स्प्रिंग ईवी) भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

Renault Triber

रेनो ट्राइबर एक सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एमपीवी कार है। यह चार वेरिएंट्स: आरएक्सई, आरएक्सएल, आरएक्सटी, और आरएक्सजेड में उपलब्ध है। इसमें 6 और 7 पैसेंजर बैठ सकते हैं। इसमें 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। ट्राइबर कार में 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए चार एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, रियरव्यू कैमरा, और टीपीएमएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

रेनो क्विड की कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति ऑल्टो के10 और मारुति सुजुकी एस-प्रेसो से है। इसके अलावा इसकी टक्कर टाटा पंच और हुंडई एक्सटर के लोअर वेरिएंट्स से भी है।

रेनो काइगर की प्राइस 6 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। काइगर कार की टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, निसान मैग्नाइट, किआ सोनेट, और टाटा नेक्सन से है।

रेनो ट्राइबर की प्राइस 6 लाख रुपये से 8.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसके मुकाबले में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि इसे मारुति अर्टिगा, और किआ सेल्टोस से सस्ती 7 सीटर कार के तौर पर चुना जा सकता है।

यह भी देखें: रेनो क्विड ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट काइगर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience