• English
  • Login / Register

फोर्ड फ्रीस्टाइल की तुलना ईकोस्पोर्ट से

प्रकाशित: मई 11, 2018 05:28 pm । dineshफोर्ड फ्रीस्टाइल

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Freestyle Vs EcoSport

फोर्ड ने हाल ही में अपनी क्रॉस-हैचबैक फ्रीस्टाइल को लॉन्च किया है। इसकी कीमत 5.09 लाख रूपए से शुरू होती है जो 7.89 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। फोर्ड फ्रीस्टाइल के टॉप वेरिएंट की कीमत ईकोस्पोर्ट की बेस वेरिएंट के आसपास है। ईकोस्पोर्ट की कीमत 7.82 लाख रूपए से 11.35 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। यहां हमने कई मोर्चों पर फ्रीस्टाइल के टॉप वेरिएंट की तुलना ईकोस्पोर्ट के बेस वेरिएंट से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

यहां देखिए सबसे अहम अंतर

फोर्ड फ्रीस्टाइल फोर्ड ईकोस्पोर्ट
फोर्ड फ्रीस्टाइल को फीगो हैचबैक पर तैयार किया गया है। यह फीगो का क्रॉस-हैचबैक वर्जन है। फोर्ड ईकोस्पोर्ट सब 4-मीटर एसयूवी है।
फोर्ड फ्रीस्टाइल ईकोस्पोर्ट की तुलना में छोटी है। हालांकि इसके केबिन में अच्छा-खासा स्पेस मौजूद है। इसका हैडरूम और रियर रूम स्पेस ईकोस्पोर्ट से ज्यादा अच्छा है। फोर्ड ईकोस्पोर्ट के केबिन में भी अच्छी-खासी जगह मौजूद है। बूट स्पेस के मामले में यह फ्रीस्टाइल से आगे है। इसका बूट स्पेस 352 लीटर है, जिसे पीछे वाली सीटों को फोल्ड करके 1178 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।
फोर्ड फ्रीस्टाइल में 1.5 लीटर का इंजन लगा है, जो 100 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क देता है। इसके माइलेज का दावा 24.4 किमी प्रति लीटर है। ईकोस्पोर्ट में नया 1.5 लीटर ड्रेगन-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी पावर 123 पीएस और टॉर्क 150 एनएम है। इसके माइलेज का दावा 17 किमी प्रति लीटर है।
फोर्ड फ्रीस्टाइल का मुकाबला हुंडई आई20 एक्टिव, होंडा डब्ल्यूआर-वी और टोयोटा इटियॉस क्रॉस से है। ईकोस्पोर्ट का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारूति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा और महिन्द्रा टीयूवी300 से है।

वेरिएंट और कीमत

  फोर्ड फ्रीस्टाइल फोर्ड ईकोस्पोर्ट
  पेट्रोल डीज़ल पेट्रोल डीज़ल
एम्बिएंट 5.09 लाख रूपए 6.09 लाख रूपए 7.82 लाख रूपए 8.41 लाख रूपए
ट्रेंड 5.99 लाख रूपए 6.99 लाख रूपए 8.56 लाख रूपए 9.15 लाख रूपए
ट्रेंड प्लस ... ... ... 9.55 लाख रूपए
ट्रेंड प्लस एटी ... ... 9.75 लाख रूपए ...
टाइटेनियम 6.39 लाख रूपए 7.35 लाख रूपए 9.55 लाख रूपए 9.99 लाख रूपए
टाइटेनियम प्लस 6.94 लाख रूपए 7.89लाख रूपए 10.52 लाख रूपए 11.04 लाख रूपए
टाइटेनियम प्लस एटी ... ... 11.35 लाख रूपए ...

फोर्ड फ्रीस्टाइल के टॉप वेरिएंट टाइटेनियम प्लस डीज़ल की कीमत 7.89 लाख रूपए है जो कि ईकोस्पोर्ट के बेस वेरिएंट एम्बिएंट पेट्रोल (7.82 लाख रूपए) के आसपास है। यहां हमने इन दोनों वेरिएंट की तुलना की है...

इंजन और परफॉर्मेंस

Freestyle Vs EcoSport

फीचर

ईकोस्पोर्ट के बेस वेरिएंट एम्बिएंट में सभी बेसिक सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और रियर सेंसर शामिल है। इसके अलावा ऑल पावर विंडो, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे और डे-नाइट आईआरवीएम जैसे फीचर भी दिए गए हैं। मनोरंजन के लिए इस में 4-स्पीकर्स वाला ऑडियो प्लेयर दिया गया है, जो ब्लूटूथ, एफएम और यूएसबी सपोर्ट करता है।

फ्रीस्टाइल के टॉप वेरिएंट टाइटेनियम प्लस में काफी सारे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए इस में 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, एक्टिव रोल-ओवर प्रीवेंशन, हिल लॉन्च असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ट्रेक्शन कंट्रोल जैसे काम के फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा इस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 6.5 इंच सिंक3 टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑल पावर विंडो, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और 16 इंच के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं।

निष्कर्ष

Ford Freestyle

क्यों खरीदें फोर्ड फ्रीस्टाइल ?

  • यह टॉप वेरिएंट है, इस में काफी सारे फीचर दिए गए हैं।
  • फ्रीस्टाइल के डीज़ल इंजन का माइलेज ईकोस्पोर्ट के पेट्रोल इंजन से ज्यादा है। अगर आप रोजाना लंबी दूरी तय करते हैं तो फ्रीस्टाइल आपके लिए सही रहेगी।
  • साइज में छोटी होने की वजह से इसे भारी ट्रैफिक में आसानी से चलाया जा सकता है।

क्यों खरीदें फोर्ड ईकोस्पोर्ट?

  • फोर्ड ईकोस्पोर्ट सब 4-मीटर एसयूवी है। हाईवे पर ड्राइव करने वालों के लिए ये सही रहेगी।
  • ईकोस्पोर्ट का बूट स्पेस 352 लीटर है, इसे पीछे वाली सीटों को फोल्ड करके 1178 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। फ्रीस्टाइल का बूट स्पेस 257 लीटर है। अगर आपको ज्यादा दूर तक जाना है तो आप इस में खूब सारा सामान रखकर ले जा सकते हैं।
  • ईकोस्पोर्ट लोकप्रिय कार है, इस वजह इसकी री-सेल वैल्यू अच्छी-खासी मिल जाती है।

यह भी पढें : फोर्ड लाएगी ईकोस्पोर्ट के स्पेशल एडिशन, जानिये कब होंगे लॉन्च

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

फोर्ड फ्रीस्टाइल पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience