अप्रैल 2021 डिस् काउंट ऑफर्स : इस महीने इन मिड-साइज़ हैचबैक कारों पर पाएं 55,000 रुपये तक की छूट
प्रकाशित: अप्रैल 19, 2021 02:49 pm । स्तुति । मारुति स्विफ्ट 2021-2024
- 857 Views
- Write a कमेंट
-
रेनॉल्ट ट्राइबर कार पर 55,000 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
मारुति स्विफ्ट हैचबैक पर 53,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
-
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कार पर 45,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
फोर्ड फिगो और फ्रीस्टाइल पर 23,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं।
-
सभी ऑफर्स अप्रैल 2021 तक मान्य हैं।
मिड-साइज़ हैचबैक कारें ग्राहकों की हमेशा से पहली चॉइस रही है। इस सेगमेंट मे मारुति स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसके अलावा फोर्ड फिगो, फ्रीस्टाइल और सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी रेनॉल्ट ट्राइबर भी यहां मौजूद है। यदि आप इस महीने मिड-साइज़ हैचबैक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां देखिए आप किस मॉडल पर कितनी बचत कर सकते हैं:-
मारुति स्विफ्ट
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल लाभ |
53,000 रुपये तक |
- सभी ऑफर्स प्री-फेसलिफ्ट स्विफ्ट और फेसलिफ्ट स्विफ्ट कार पर दिए जा रहे हैं।
-
ऊपर दिए गए ऑफर्स इस कार के केवल बेस वेरिएंट एलएक्सआई पर ही मिल रहे हैं।
-
मारुति इस गाड़ी के बाकी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दे रही है। वहीं, इन वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट क्रमशः 20,000 रुपये और 3,000 रुपये का मिल रहा है।
-
स्विफ्ट स्पेशल एडिशन पर भी ऊपर वाला ही एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर नकद डिस्काउंट 1500 रुपये का मिल रहा है। ऐसे में इस कार पर कुल 24,500 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल लाभ |
45,000 रुपये तक |
-
हुंडई अपनी ग्रैंड आई10 निओस टर्बो कार पर ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स दे रही है।
-
इस गाड़ी के नॉन-टर्बो वेरिएंट्स पर क्रमशः 10,000 रुपये और 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, इस पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये का मिल रहा है।
यहां देखें : लेटेस्ट कार डील्स व डिस्काउंट
रेनॉल्ट ट्राइबर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
लॉयल्टी बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर |
10,000 रुपये तक या 5,000 रुपये |
कुल लाभ |
55,000 रुपये तक |
-
2020 रेनॉल्ट ट्राइबर पर 25,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, 2021 मॉडल पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
-
ट्राइबर के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। यदि आप रेनॉल्ट के अतिरिक्त मॉडल को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ऐसे में आप लॉयल्टी बोनस को एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट के रूप में प्राप्त कर सकेंगे।
-
ट्राइबर पर चुनिंदा कर्मचारियों को 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। वहीं, रूरल ग्राहकों जैसे किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य को कंपनी 5,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है। ग्राहक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रूरल ऑफर में से एक बार में किसी एक का ही फायदा ले सकते हैं।
-
इस पर 18 महीनों की अवधि के लिए 3.15 लाख रुपये के लोन अमाउंट पर 6.99 प्रतिशत की ब्याज दर से फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है।
-
जिन राज्य में रेनॉल्ट फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां के ग्राहकों को इस कार के साथ 5,000 रुपये का अतिरिक्स एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
-
इस गाड़ी के बेस वेरिएंट आरएक्सई पर केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। यदि आपके पास पहले से रेनॉल्ट की कोई कार नहीं है और आप इसके पहले कस्टमर हैं तो आपको इसके बेस वेरिएंट पर कोई भी डिस्काउंट ऑफर नहीं मिलेगा।
फोर्ड फिगो
ऑफर |
अमाउंट |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
5,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल लाभ |
23,000 रुपये तक |
-
यह डिस्काउंट ऑफर्स फोर्ड फिगो कार के सभी वेरिएंट्स पर मिल रहे हैं।
-
फोर्ड के मौजूदा ग्राहक यदि फिगो के पुराने मॉडल के बदले नया मॉडल खरीदते हैं तो उन्हें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकेगा। वहीं, नॉन-फोर्ड कार ओनर्स के लिए 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस रखा गया है।
-
ग्राहकों के लिए इस कार पर 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी रखा गया है। इसे एक्सचेंज बोनस के साथ कम्बाइन नहीं किया जा सकता है।
-
इस कार पर 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
फोर्ड फ्रीस्टाइल
ऑफर |
अमाउंट |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
5,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल लाभ |
23,000 रुपये तक |
- ऊपर दिए गए ऑफर्स फ्रीस्टाइल के सभी वेरिएंट्स के साथ दिए जा रहे हैं।
-
फोर्ड कार के मौजूदा ग्राहक यदि फ्रीस्टाइल के पुराने मॉडल के बदले कोई नया मॉडल खरीदते हैं तो उन्हें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकेगा। वहीं, नॉन-फोर्ड कार ओनर्स के लिए 7000 रुपये का एक्सचेंज बोनस रखा गया है।
-
ग्राहकों के लिए इस कार पर 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी रखा गया है। इसे एक्सचेंज बोनस के साथ कम्बाइन नहीं किया जा सकता है।
-
कंपनी की ओर से फ्रीस्टाइल कार पर 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
नोट : यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स केवल दिल्ली में ही मान्य हैं। यह राज्य अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको सही जानकारी के लिए नज़दीकी डीलरशिप पर संर्पक करने की सलाह देंगे।
यह भी पढ़ें : अप्रैल में मारुति ऑल्टो, विटारा ब्रेजा, डिजायर और स्विफ्ट समेत इन कारों पर पाएं 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट
-
रेनॉल्ट ट्राइबर कार पर 55,000 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
मारुति स्विफ्ट हैचबैक पर 53,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
-
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कार पर 45,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
फोर्ड फिगो और फ्रीस्टाइल पर 23,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं।
-
सभी ऑफर्स अप्रैल 2021 तक मान्य हैं।
मिड-साइज़ हैचबैक कारें ग्राहकों की हमेशा से पहली चॉइस रही है। इस सेगमेंट मे मारुति स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसके अलावा फोर्ड फिगो, फ्रीस्टाइल और सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी रेनॉल्ट ट्राइबर भी यहां मौजूद है। यदि आप इस महीने मिड-साइज़ हैचबैक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां देखिए आप किस मॉडल पर कितनी बचत कर सकते हैं:-
मारुति स्विफ्ट
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल लाभ |
53,000 रुपये तक |
- सभी ऑफर्स प्री-फेसलिफ्ट स्विफ्ट और फेसलिफ्ट स्विफ्ट कार पर दिए जा रहे हैं।
-
ऊपर दिए गए ऑफर्स इस कार के केवल बेस वेरिएंट एलएक्सआई पर ही मिल रहे हैं।
-
मारुति इस गाड़ी के बाकी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दे रही है। वहीं, इन वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट क्रमशः 20,000 रुपये और 3,000 रुपये का मिल रहा है।
-
स्विफ्ट स्पेशल एडिशन पर भी ऊपर वाला ही एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर नकद डिस्काउंट 1500 रुपये का मिल रहा है। ऐसे में इस कार पर कुल 24,500 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल लाभ |
45,000 रुपये तक |
-
हुंडई अपनी ग्रैंड आई10 निओस टर्बो कार पर ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स दे रही है।
-
इस गाड़ी के नॉन-टर्बो वेरिएंट्स पर क्रमशः 10,000 रुपये और 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, इस पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये का मिल रहा है।
यहां देखें : लेटेस्ट कार डील्स व डिस्काउंट
रेनॉल्ट ट्राइबर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
लॉयल्टी बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर |
10,000 रुपये तक या 5,000 रुपये |
कुल लाभ |
55,000 रुपये तक |
-
2020 रेनॉल्ट ट्राइबर पर 25,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, 2021 मॉडल पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
-
ट्राइबर के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। यदि आप रेनॉल्ट के अतिरिक्त मॉडल को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ऐसे में आप लॉयल्टी बोनस को एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट के रूप में प्राप्त कर सकेंगे।
-
ट्राइबर पर चुनिंदा कर्मचारियों को 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। वहीं, रूरल ग्राहकों जैसे किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य को कंपनी 5,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है। ग्राहक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रूरल ऑफर में से एक बार में किसी एक का ही फायदा ले सकते हैं।
-
इस पर 18 महीनों की अवधि के लिए 3.15 लाख रुपये के लोन अमाउंट पर 6.99 प्रतिशत की ब्याज दर से फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है।
-
जिन राज्य में रेनॉल्ट फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां के ग्राहकों को इस कार के साथ 5,000 रुपये का अतिरिक्स एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
-
इस गाड़ी के बेस वेरिएंट आरएक्सई पर केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। यदि आपके पास पहले से रेनॉल्ट की कोई कार नहीं है और आप इसके पहले कस्टमर हैं तो आपको इसके बेस वेरिएंट पर कोई भी डिस्काउंट ऑफर नहीं मिलेगा।
फोर्ड फिगो
ऑफर |
अमाउंट |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
5,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल लाभ |
23,000 रुपये तक |
-
यह डिस्काउंट ऑफर्स फोर्ड फिगो कार के सभी वेरिएंट्स पर मिल रहे हैं।
-
फोर्ड के मौजूदा ग्राहक यदि फिगो के पुराने मॉडल के बदले नया मॉडल खरीदते हैं तो उन्हें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकेगा। वहीं, नॉन-फोर्ड कार ओनर्स के लिए 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस रखा गया है।
-
ग्राहकों के लिए इस कार पर 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी रखा गया है। इसे एक्सचेंज बोनस के साथ कम्बाइन नहीं किया जा सकता है।
-
इस कार पर 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
फोर्ड फ्रीस्टाइल
ऑफर |
अमाउंट |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
5,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल लाभ |
23,000 रुपये तक |
- ऊपर दिए गए ऑफर्स फ्रीस्टाइल के सभी वेरिएंट्स के साथ दिए जा रहे हैं।
-
फोर्ड कार के मौजूदा ग्राहक यदि फ्रीस्टाइल के पुराने मॉडल के बदले कोई नया मॉडल खरीदते हैं तो उन्हें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकेगा। वहीं, नॉन-फोर्ड कार ओनर्स के लिए 7000 रुपये का एक्सचेंज बोनस रखा गया है।
-
ग्राहकों के लिए इस कार पर 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी रखा गया है। इसे एक्सचेंज बोनस के साथ कम्बाइन नहीं किया जा सकता है।
-
कंपनी की ओर से फ्रीस्टाइल कार पर 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
नोट : यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स केवल दिल्ली में ही मान्य हैं। यह राज्य अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको सही जानकारी के लिए नज़दीकी डीलरशिप पर संर्पक करने की सलाह देंगे।
यह भी पढ़ें : अप्रैल में मारुति ऑल्टो, विटारा ब्रेजा, डिजायर और स्विफ्ट समेत इन कारों पर पाएं 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट
-
रेनॉल्ट ट्राइबर कार पर 55,000 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
मारुति स्विफ्ट हैचबैक पर 53,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
-
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कार पर 45,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
फोर्ड फिगो और फ्रीस्टाइल पर 23,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं।
-
सभी ऑफर्स अप्रैल 2021 तक मान्य हैं।
मिड-साइज़ हैचबैक कारें ग्राहकों की हमेशा से पहली चॉइस रही है। इस सेगमेंट मे मारुति स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसके अलावा फोर्ड फिगो, फ्रीस्टाइल और सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी रेनॉल्ट ट्राइबर भी यहां मौजूद है। यदि आप इस महीने मिड-साइज़ हैचबैक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां देखिए आप किस मॉडल पर कितनी बचत कर सकते हैं:-
मारुति स्विफ्ट
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल लाभ |
53,000 रुपये तक |
- सभी ऑफर्स प्री-फेसलिफ्ट स्विफ्ट और फेसलिफ्ट स्विफ्ट कार पर दिए जा रहे हैं।
-
ऊपर दिए गए ऑफर्स इस कार के केवल बेस वेरिएंट एलएक्सआई पर ही मिल रहे हैं।
-
मारुति इस गाड़ी के बाकी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दे रही है। वहीं, इन वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट क्रमशः 20,000 रुपये और 3,000 रुपये का मिल रहा है।
-
स्विफ्ट स्पेशल एडिशन पर भी ऊपर वाला ही एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर नकद डिस्काउंट 1500 रुपये का मिल रहा है। ऐसे में इस कार पर कुल 24,500 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल लाभ |
45,000 रुपये तक |
-
हुंडई अपनी ग्रैंड आई10 निओस टर्बो कार पर ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स दे रही है।
-
इस गाड़ी के नॉन-टर्बो वेरिएंट्स पर क्रमशः 10,000 रुपये और 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, इस पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये का मिल रहा है।
यहां देखें : लेटेस्ट कार डील्स व डिस्काउंट
रेनॉल्ट ट्राइबर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
लॉयल्टी बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर |
10,000 रुपये तक या 5,000 रुपये |
कुल लाभ |
55,000 रुपये तक |
-
2020 रेनॉल्ट ट्राइबर पर 25,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, 2021 मॉडल पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
-
ट्राइबर के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। यदि आप रेनॉल्ट के अतिरिक्त मॉडल को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ऐसे में आप लॉयल्टी बोनस को एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट के रूप में प्राप्त कर सकेंगे।
-
ट्राइबर पर चुनिंदा कर्मचारियों को 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। वहीं, रूरल ग्राहकों जैसे किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य को कंपनी 5,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है। ग्राहक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रूरल ऑफर में से एक बार में किसी एक का ही फायदा ले सकते हैं।
-
इस पर 18 महीनों की अवधि के लिए 3.15 लाख रुपये के लोन अमाउंट पर 6.99 प्रतिशत की ब्याज दर से फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है।
-
जिन राज्य में रेनॉल्ट फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां के ग्राहकों को इस कार के साथ 5,000 रुपये का अतिरिक्स एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
-
इस गाड़ी के बेस वेरिएंट आरएक्सई पर केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। यदि आपके पास पहले से रेनॉल्ट की कोई कार नहीं है और आप इसके पहले कस्टमर हैं तो आपको इसके बेस वेरिएंट पर कोई भी डिस्काउंट ऑफर नहीं मिलेगा।
फोर्ड फिगो
ऑफर |
अमाउंट |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
5,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल लाभ |
23,000 रुपये तक |
-
यह डिस्काउंट ऑफर्स फोर्ड फिगो कार के सभी वेरिएंट्स पर मिल रहे हैं।
-
फोर्ड के मौजूदा ग्राहक यदि फिगो के पुराने मॉडल के बदले नया मॉडल खरीदते हैं तो उन्हें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकेगा। वहीं, नॉन-फोर्ड कार ओनर्स के लिए 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस रखा गया है।
-
ग्राहकों के लिए इस कार पर 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी रखा गया है। इसे एक्सचेंज बोनस के साथ कम्बाइन नहीं किया जा सकता है।
-
इस कार पर 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
फोर्ड फ्रीस्टाइल
ऑफर |
अमाउंट |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
5,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल लाभ |
23,000 रुपये तक |
- ऊपर दिए गए ऑफर्स फ्रीस्टाइल के सभी वेरिएंट्स के साथ दिए जा रहे हैं।
-
फोर्ड कार के मौजूदा ग्राहक यदि फ्रीस्टाइल के पुराने मॉडल के बदले कोई नया मॉडल खरीदते हैं तो उन्हें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकेगा। वहीं, नॉन-फोर्ड कार ओनर्स के लिए 7000 रुपये का एक्सचेंज बोनस रखा गया है।
-
ग्राहकों के लिए इस कार पर 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी रखा गया है। इसे एक्सचेंज बोनस के साथ कम्बाइन नहीं किया जा सकता है।
-
कंपनी की ओर से फ्रीस्टाइल कार पर 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
नोट : यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स केवल दिल्ली में ही मान्य हैं। यह राज्य अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको सही जानकारी के लिए नज़दीकी डीलरशिप पर संर्पक करने की सलाह देंगे।
यह भी पढ़ें : अप्रैल में मारुति ऑल्टो, विटारा ब्रेजा, डिजायर और स्विफ्ट समेत इन कारों पर पाएं 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट
-
रेनॉल्ट ट्राइबर कार पर 55,000 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
मारुति स्विफ्ट हैचबैक पर 53,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
-
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस कार पर 45,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
फोर्ड फिगो और फ्रीस्टाइल पर 23,000 रुपये तक के ऑफर्स मिल रहे हैं।
-
सभी ऑफर्स अप्रैल 2021 तक मान्य हैं।
मिड-साइज़ हैचबैक कारें ग्राहकों की हमेशा से पहली चॉइस रही है। इस सेगमेंट मे मारुति स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसके अलावा फोर्ड फिगो, फ्रीस्टाइल और सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी रेनॉल्ट ट्राइबर भी यहां मौजूद है। यदि आप इस महीने मिड-साइज़ हैचबैक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां देखिए आप किस मॉडल पर कितनी बचत कर सकते हैं:-
मारुति स्विफ्ट
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल लाभ |
53,000 रुपये तक |
- सभी ऑफर्स प्री-फेसलिफ्ट स्विफ्ट और फेसलिफ्ट स्विफ्ट कार पर दिए जा रहे हैं।
-
ऊपर दिए गए ऑफर्स इस कार के केवल बेस वेरिएंट एलएक्सआई पर ही मिल रहे हैं।
-
मारुति इस गाड़ी के बाकी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दे रही है। वहीं, इन वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट क्रमशः 20,000 रुपये और 3,000 रुपये का मिल रहा है।
-
स्विफ्ट स्पेशल एडिशन पर भी ऊपर वाला ही एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर नकद डिस्काउंट 1500 रुपये का मिल रहा है। ऐसे में इस कार पर कुल 24,500 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल लाभ |
45,000 रुपये तक |
-
हुंडई अपनी ग्रैंड आई10 निओस टर्बो कार पर ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स दे रही है।
-
इस गाड़ी के नॉन-टर्बो वेरिएंट्स पर क्रमशः 10,000 रुपये और 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, इस पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये का मिल रहा है।
यहां देखें : लेटेस्ट कार डील्स व डिस्काउंट
रेनॉल्ट ट्राइबर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
लॉयल्टी बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर |
10,000 रुपये तक या 5,000 रुपये |
कुल लाभ |
55,000 रुपये तक |
-
2020 रेनॉल्ट ट्राइबर पर 25,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, 2021 मॉडल पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
-
ट्राइबर के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस मिल रहा है। यदि आप रेनॉल्ट के अतिरिक्त मॉडल को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ऐसे में आप लॉयल्टी बोनस को एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट के रूप में प्राप्त कर सकेंगे।
-
ट्राइबर पर चुनिंदा कर्मचारियों को 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। वहीं, रूरल ग्राहकों जैसे किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य को कंपनी 5,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है। ग्राहक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रूरल ऑफर में से एक बार में किसी एक का ही फायदा ले सकते हैं।
-
इस पर 18 महीनों की अवधि के लिए 3.15 लाख रुपये के लोन अमाउंट पर 6.99 प्रतिशत की ब्याज दर से फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है।
-
जिन राज्य में रेनॉल्ट फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां के ग्राहकों को इस कार के साथ 5,000 रुपये का अतिरिक्स एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
-
इस गाड़ी के बेस वेरिएंट आरएक्सई पर केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। यदि आपके पास पहले से रेनॉल्ट की कोई कार नहीं है और आप इसके पहले कस्टमर हैं तो आपको इसके बेस वेरिएंट पर कोई भी डिस्काउंट ऑफर नहीं मिलेगा।
फोर्ड फिगो
ऑफर |
अमाउंट |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
5,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल लाभ |
23,000 रुपये तक |
-
यह डिस्काउंट ऑफर्स फोर्ड फिगो कार के सभी वेरिएंट्स पर मिल रहे हैं।
-
फोर्ड के मौजूदा ग्राहक यदि फिगो के पुराने मॉडल के बदले नया मॉडल खरीदते हैं तो उन्हें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकेगा। वहीं, नॉन-फोर्ड कार ओनर्स के लिए 7,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस रखा गया है।
-
ग्राहकों के लिए इस कार पर 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी रखा गया है। इसे एक्सचेंज बोनस के साथ कम्बाइन नहीं किया जा सकता है।
-
इस कार पर 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है।
फोर्ड फ्रीस्टाइल
ऑफर |
अमाउंट |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
5,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल लाभ |
23,000 रुपये तक |
- ऊपर दिए गए ऑफर्स फ्रीस्टाइल के सभी वेरिएंट्स के साथ दिए जा रहे हैं।
-
फोर्ड कार के मौजूदा ग्राहक यदि फ्रीस्टाइल के पुराने मॉडल के बदले कोई नया मॉडल खरीदते हैं तो उन्हें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल सकेगा। वहीं, नॉन-फोर्ड कार ओनर्स के लिए 7000 रुपये का एक्सचेंज बोनस रखा गया है।
-
ग्राहकों के लिए इस कार पर 5000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी रखा गया है। इसे एक्सचेंज बोनस के साथ कम्बाइन नहीं किया जा सकता है।
-
कंपनी की ओर से फ्रीस्टाइल कार पर 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
नोट : यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स केवल दिल्ली में ही मान्य हैं। यह राज्य अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको सही जानकारी के लिए नज़दीकी डीलरशिप पर संर्पक करने की सलाह देंगे।
यह भी पढ़ें : अप्रैल में मारुति ऑल्टो, विटारा ब्रेजा, डिजायर और स्विफ्ट समेत इन कारों पर पाएं 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट