अप्रैल में मारुति ऑल्टो, विटारा ब्रेजा, डिजायर और स्विफ्ट समेत इन कारों पर पाएं 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट
प्रकाशित: अप्रैल 19, 2021 09:55 am । सोनू । मारुति स्विफ्ट 2021-2024
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
- स्विफ्ट के बेस मॉडल पर इस महीने सबसे ज्यादा 53,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
- अर्टिगा पर सबसे कम 3,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
- मारुति के अन्य सभी मॉडल्स पर 31,000 से 35,000 रुपये के बीच छूट मिल रही है।
मारुति ने कुछ समय पहले अपने नेक्सा लाइनअप मॉडल पर डिस्काउंट ऑफर जारी किए थे। अब कंपनी ने एरिना डीलरशिप पर बिकने वाले मॉडलः स्विफ्ट, डिजायर, ऑल्टो, एस-प्रेसो, वैगन-आर, सेलेरियो और अर्टिगा पर भी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश की है। यहां देखिए इस महीने आप मारुति की किस कार पर कुल कितनी बचत कर सकते हैंः-
मारुति ऑल्टो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
17,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
स्पेशल ऑफर |
3000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
35,000 रुपये |
- ऑल्टो पर इस महीने 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इस मारुति कार पर 17,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का स्पेशल ऑफर मिल रहा है।
- मारुति ऑल्टो की प्राइस 2.99 लाख से 4.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
मारुति एस-प्रेसो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
14,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
स्पेशल ऑफर |
3000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
32,000 रुपये |
- मारुति एस-प्रेसो पर इस महीने 32,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- ग्राहक इस कार पर 14,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक के स्पेशल ऑफर का फायदा ले सकते हैं।
- एस प्रेसो की कीमत 3.70 लाख से 5.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
मारुति वैगनआर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
13,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
स्पेशल ऑफर |
3000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
31,000 रुपये |
- वैगन आर पर इस महीने 31,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
- इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 8,000 रुपये की नकद छूट और सीएनजी वेरिएंट पर 13,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये के स्पेशल ऑफर का फायदा सभी वेरिएंट पर मिल रहा है।
- मारुति वैगनआर की कीमत 4.65 लाख से 6.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
मारुति सेलेरियो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
स्पेशल ऑफर |
3000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
33,000 रुपये |
- सेलेरियो पर 33,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- इस कार पर 15,000 रुपये तक की नकद छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का स्पेशल ऑफर मिल रहा है।
- सेलेरियो कार की प्राइस 4.53 लाख से 5.78 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- जल्द ही मारुति नई जनरेशन की सेलेरियो को लॉन्च कर सकती है।
मारुति स्विफ्ट
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
स्पेशल ऑफर |
3000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
53,000 रुपये |
- मारुति स्विफ्ट पर इस महीने सबसे ज्यादा 53,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- कंपनी इसके बेस मॉडल एलएक्सआई पर 30,000 रुपये तक की नकद छूट दे रही है जबकि अन्य सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इस कार पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का स्पेशल बोनस भी मिल रहा है।
- मारुति स्विफ्ट की प्राइस 5.73 लाख से 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
मारुति डिजायर
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
8,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
स्पेशल ऑफर |
3000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
31,000 रुपये |
- डिजायर पर 31,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- इस कार पर 8,000 रुपये की नकद छूट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का स्पेशल सेल्स ऑफर मिल रहा है।
- डिजायर की प्राइस 5.94 लाख से 8.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
मारुति विटारा ब्रेजा
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
स्पेशल ऑफर |
3000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
33,000 रुपये |
- मारुति विटारा ब्रेजा पर इस महीने 33,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- इसके बेस मॉडल एलएक्सआई और मिड वेरिएंट वीएक्सआई पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि टॉप लाइन मॉडल जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस पर यह ऑफर नहीं मिल रहा है।
- इस कार पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का स्पेशल सेल्स ऑफर भी दिया जा रहा है।
- विटारा ब्रेजा की प्राइस 7.39 लाख से 11.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
मारुति अर्टिगा
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
- |
एक्सचेंज बोनस |
- |
स्पेशल ऑफर |
3000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
- अर्टिगा पर नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस नहीं दिया जा रहा है।
- इस कार पर केवल 3,000 रुपये का स्पेशल सेल्स ऑफर रखा है।
- मारुति अर्टिगा की प्राइस 7.69 लाख से 10.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।