• English
    • Login / Register

    अप्रैल में मारुति बलेनो, इग्निस, सियाज, एक्सएल6 और एस-क्रॉस पर पाएं 57,000 रुपये तक का डिस्काउंट

    प्रकाशित: अप्रैल 16, 2021 02:48 pm । स्तुतिमारुति सियाज

    • 4.4K Views
    • Write a कमेंट

    ​​​​​​

    • मारुति अपनी एस-क्रॉस कार के बेस वेरिएंट सिग्मा पर 57,000 रुपए तक के डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है।

    • इस माह मारुति इग्निस कार पर 43,000 रुपए तक के फायदे मिल रहे हैं।

    • बलेनो हैचबैक पर 33,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है।

    • सभी ऑफर्स अप्रैल 2021 तक मान्य हैं।

    मारुति अपनी बलेनो और सियाज़ जैसी प्रीमियम कारों को नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचती है। कंपनी की ओर से अपने सभी नेक्सा मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यह ऑफर्स अप्रैल 2021 तक मान्य हैं। यहां देखें मॉडल वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स:-

    मारुति बलेनो

    Maruti Suzuki Baleno  

    ऑफर 

    अमाउंट 

    नकद डिस्काउंट 

    20,000 रुपए तक 

    एक्सचेंज बोनस 

    10,000 रुपए 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    3,000 रुपए 

    कुल लाभ 

    33,000 रुपए तक 

    • ऊपर दिए गए सभी डिस्काउंट ऑफर्स बलेनो के बेस वेरिएंट सिग्मा पर ही मान्य हैं। 

    • मारुति, बलेनो कार के बेस से ऊपर वाले डेल्टा एमटी वेरिएंट पर 15,000 रुपए का नकद डिस्काउंट दे रही है। वहीं, टॉप लाइन वेरिएंट ज़ेटा एमटी और अल्फा एमटी के साथ 5000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।

    • बलेनो हैचबैक के सीवीटी वेरिएंट्स के साथ कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। इस वेरिएंट पर कुल 13,000 रुपए तक की बचत की जा सकेगी।  

    • सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट एक जैसा रखा गया है।  

    मारुति इग्निस 

    Maruti Suzuki Ignis

    ऑफर 

    अमाउंट 

    नकद डिस्काउंट 

    25,000 रुपए तक 

    एक्सचेंज बोनस 

    15,000 रुपए

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    3,000 रुपए

    कुल लाभ 

    43,000 रुपए तक 

    मारुति इग्निस कार के बेस वेरिएंट सिग्मा पर यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।

    इसके बेस से ऊपर वाले डेल्टा वेरिएंट पर 15000 रुपए का नकद डिस्काउंट रखा गया है, वहीं टॉप से नीचे वाले ज़ेटा और टॉप वेरिएंट अल्फा पर 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।  

    इग्निस कार के सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट क्रमशः 15,000 और 3000 रुपए तक का दिया जा रहा है।

    मारुति सियाज़  

    Maruti Suzuki Ciaz

    ऑफर 

    अमाउंट 

    नकद डिस्काउंट 

    10,000 रुपए 

    एक्सचेंज बोनस 

    15,000 रुपए  

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    5,000 रुपए 

    कुल  लाभ 

    30,000 रुपए तक 

    ऊपर दिए गए डिस्काउंट ऑफर्स सियाज़ कार के सभी वेरिएंट्स के साथ मिल रहे हैं। 

    मारुति एक्सएल6 

    Maruti Suzuki XL6

    ऑफर 

    अमाउंट 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    4,000 रुपए 

    कुल लाभ 

    4,000 रुपए तक 

    • इस माह एक्सएल6 कार पर केवल 4000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।

    मारुति एस-क्रॉस 

    Maruti Suzuki S-Cross

    ऑफर 

    अमाउंट 

    नकद डिस्काउंट 

    15,000 रुपए 

    एक्सचेंज बोनस 

    15,000 रुपए 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    5,000 रुपए 

    कुल लाभ 

    35,000 रुपए तक 

    • ऊपर दिए गए ऑफर्स एस-क्रॉस के बेस वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट्स पर मान्य हैं। 

    • सिग्मा वेरिएंट के साथ 37,000 रुपए की सिग्मा 8+ किट मिल रही है। इस वेरिएंट पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।  

    • इस कार के सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट क्रमशः 15,000 रुपए और 5,000 रुपए का रखा गया है। 

    नोट : यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स केवल दिल्ली में ही मिल रहे हैं और यह राज्य अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऑफर्स की अधिक जानकारी के लिए आज ही नेक्सा डीलरशिप पर संपर्क करें।

    यह भी पढ़ें : अप्रैल में हुंडई सैंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस, आई20 और कोना इलेक्ट्रिक समेत इन कारों पर पाएं 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

    was this article helpful ?

    मारुति सियाज पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience