अप्रैल में हुंडई सैंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस, आई20 और कोना इलेक्ट्रिक समेत इन कारों पर पाएं 1.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
संशोधित: अप्रैल 16, 2021 10:44 am | सोनू | हुंडई आई20 2020-2023
- 3.5K Views
- Write a कमेंट
- सैंट्रो पर इस महीने 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
- ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा पर 45,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- आई20 भी इस महीने ऑफर दिए जा रहे हैं।
- कोना इलेक्ट्रिक पर सबसे ज्यादा 1.5 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
हुंडई इस महीने सैंट्रो, ऑरा, आई20, ग्रैंड आई10 निओस और कोना इलेक्ट्रिक पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसके चलते ग्राहक इन पर कुल 1.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह डिस्काउंट ऑफर 30 अप्रैल 2021 तक कार खरीदने पर मान्य है। यहां देखिए ग्राहक किस कार पर कर सकते हैं कितनी बचतः-
हुंडई सैंट्रो
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
35,000 रुपये तक |
- सैंट्रो पर इस महीने 35,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- इसके बेस मॉडल एरा पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- मैग्ना, स्पोर्ट्ज और एस्टा वेरिएंट पर 20,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है।
- इस कार पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
- हुंडई सैंट्रो की प्राइस 4.67 लाख से 6.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
45,000 रुपये तक |
- ग्रैंड आई10 निओस पर 45,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- इसके केवल टर्बो वेरिएंट के साथ 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है जबकि अन्य सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है।
- इस कार पर एक्सचेंज बोनस 10,000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट 5,000 रुपये का मिल रहा है।
- ग्रैंड आई10 निओस की कीमत 5.19 लाख से 8.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसके टर्बो इंजन केवल सेकंड टॉप स्पोर्ट्ज वेरिएंट में दिया गया है जिसकी प्राइस 7.81 लाख रुपये है।
हुंडई ऑरा
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
45,000 रुपये तक |
- ऑरा पर ग्राहक इस महीने 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- इसके टर्बो वेरिएंट के साथ 30,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है जबकि अन्य वेरिएंट के साथ 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
- इसके सभी वेरिएंट पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट रखा गया है।
- हुंडई ऑरा की प्राइस 5.85 लाख से 9.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
हुंडई आई20
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
-- |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
5,000 रुपये |
कुल डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
- नई आई20 पर ग्राहक इस महीने कुल 15,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- इस पर कंपनी नकद छूट तो नहीं दे रही है लेकिन एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रुप में क्रमशः 10,000 रुपये और 5,000 रुपये की बचत की जा सकती है।
- यह ऑफर टर्बो आईएमटी और डीजल वेरिएंट पर ही मान्य है।
- हुंडई आई20 की कीमत 6.79 लाख से 11.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक
ऑफर |
अमाउंट |
नकद डिस्काउंट |
1.5 लाख रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
-- |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
-- |
कुल डिस्काउंट |
1.5 लाख रुपये तक |
- कोना ईवी पर 1.5 लाख रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- इस कार पर केवल नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की प्राइस 23.75 लाख से 23.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और चुने हुए वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट राशि कम-ज्यादा हो सकती है। ऐसे में ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर विजिट करने की सलाह देते हैं।