अप्रैल में महिंद्रा एक्सयूवी300, एक्सयूवी500, स्कॉर्पियो, बोलरो और अल्टुरस जी4 समेत इन कारों पर मिल रहा है 3.06 लाख रुपये तक का डिस्काउंट
प्रकाशित: अप्रैल 14, 2021 10:33 am । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी300
- 2.5K Views
- Write a कमेंट
- महिंद्रा अल्टुरस जी4 पर सबसे ज्यादा 3.06 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
- थार पर इस महीने कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
- एक्सयूवी300 पर ग्राहक 44,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- एक्सयूवी500 पर 85,800 रुपये तक की छूट मिल रही है।
- यह कार डिस्काउंट ऑफर अप्रैल 2021 के आखिर तक मान्य है।
अगर आप इस महीने महिंद्रा की कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस महीने महिंद्रा अपनी कई गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक इन पर 3.06 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां देखिए महिंद्रा की किस कार पर मिल रही है कितनी छूटः-
मॉडल |
नकद डिस्काउंट |
एक्सचेंज बोनस |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
अतिरिक्त डिस्काउंट |
कुल फायदा |
एक्सयूवी300 |
10,000 रुपये तक |
25,000 रुपये तक |
4,500 रुपये तक |
5,000 रुपये तक |
44,500 रुपये तक |
एक्सयूवी500 |
36,800 रुपये तक |
25,000 रुपये तक |
9,000 रुपये तक |
15,000 रुपये तक |
85,800 रुपये तक |
स्कॉर्पियो |
7,042 रुपये तक |
15,000 रुपये तक |
4,500 रुपये तक |
10,000 रुपये तक |
36,542 रुपये तक |
बोलेरो |
3,500 रुपये तक |
10,000 रुपये तक |
4,000 रुपये तक |
-- |
17,500 रुपये तक |
अल्टुरस जी4 |
2.20 लाख रुपये तक |
50,000 रुपये तक |
16,000 रुपये तक |
20,000 रुपये तक |
3.06 लाख रुपये तक |
केयूवी100 एनएक्सटी |
38,055 रुपये तक |
20,000 रुपये तक |
4,000 रुपये तक |
-- |
62,055 रुपये तक |
मराजो |
20,000 रुपये तक |
15,000 रुपये तक |
6,000 रुपये तक |
-- |
41,000 रुपये तक |
- बोलेरो, केयूवी100 एनएक्सटी और मराजो को छोड़कर सभी पर 20,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
- महिंद्रा की अल्टुरस जी4 पर सबसे ज्यादा 3.06 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस एसयूवी कार की प्राइस 28.73 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।
- बोलेरो पर 17,500 रुपये और मराजो पर 41,000 रुपये की छूट दी जा रही है। केयूवी100 एनएक्सटी पर ग्राहक 62,055 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
- एक्सयूवी500 पर कुल 85,800 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसका न्यू जनरेशन मॉडल 2022 में 5 सीटर लेआउट में आ सकता है।
- अप्रैल में एक्सयूवी300 पर 44,500 रुपये तक की छूट मिल रही है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह ऑफर दिल्ली में दिए जा रहे हैं। आपके शहर और आपके पसंदीदा वेरिएंट पर डिस्काउंट कम-ज्यादा हो सकता है। ऐसे में ऑफर की सही जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर विजिट करने की सलाह देते हैं।
यह भी पढ़ें: इस महीने रेनो की कार पर पाएं 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट