इस महीने रेनो की कार पर पाएं 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट
संशोधित: अप्रैल 14, 2021 10:36 am | भानु | रेनॉल्ट ट्राइबर
- 836 Views
- Write a कमेंट
- क्विड पर दिया जा रहा है 50,000 रुपये का डिस्काउंट
- ट्राइबर पर मिलेगा इस महीने 55,000 रुपये का डिस्काउंट
- 30 अप्रैल 2021 तक ही मान्य है ऑफर
हाल ही में रेनो ने एक नया प्रोग्राम लॉन्च किया है जहां कस्टमर्स यदि कंपनी की कोई कार खरीदने की इच्छा रखते हैं तो व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी के तहत उन्हें उनकी पुरानी कार बेचने में मदद की जाएगी। हालांकि आप ऐसा करना भी ना चाहें तो आपके लिए रेनो ने इस महीने काफी अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट की पेशकश की है। मगर इस लिस्ट में रेनो काइगर शामिल नहीं है।
चलिए नजर डालते हैं रेनॉल्ट द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स पर:
रेनो क्विड
ऑफर |
कीमत |
कैश डिस्काउंट |
20,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर |
10,000 या 5,000 रुपये तक |
कुल फायदा |
50,000 रुपये तक |
- इस कार पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है और यदि आपके पास रेनो की पहले से ही कोई कार मौजूद है और आप इस महीने एक और रेनो का कोई प्रोडक्ट लेते हैं तो आपको एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट का लाभ इसमें शामिल है।
- रेनो क्विड के 2020 मॉडल पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं अगर आप 2021 मॉडल खरीदते हैं तो आपको 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा।
- इसके अलावा रेनो इस कार पर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5000 रुपये का रूरल डिस्काउंट भी दे रही है। शर्त ये है कि आपको इन दोनों में से केवल एक का फायदा मिलेगा।
- इसके अलावा ग्राहकों को रेनॉल्ट अपनी इस एंट्री लेवल कार पर 18 महीनों की अवधि के लिए 2 लाख रुपये के लोन अमाउंट पर 5.99 प्रतिशत की ब्याज दर से फाइनेंस की सुविधा भी दे रही है।
- इसके अलावा ऐसे ग्राहकों को 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है जिनके राज्य या शहर में रेनो फाइनेंस की सुविधा नहीं है।
- वहीं इसके एसटीडी वेरिएंट पर 10,000 रुपये लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है।
- हालांकि लिमिटेड एडिशन ड्यूल टोन निओटेक वेरिएंट्स पर कोई डिस्काउंट नहीं है।
रेनो ट्राइबर
ऑफर |
कीमत |
कैश डिस्काउंट |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर |
10,000 या 5,000 रुपये तक |
कुल फायदा |
55,000 रुपये तक |
- रेनो ट्राइबर के 2020 मॉडल पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं 2021 मॉडल पर कंपनी 15,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
- ट्राइबर के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। यदि आप रेनो की कोई अतिरिक्त कार खरीद रहे हैं तो फिर आपको 10,000 रुपये का या तो एक्सचेंज बोनस या फिर कैश डिस्काउंट दिया जाएगा।
- रेनो अपनी इस क्रॉसओवर एमपीवी पर कुछ चुनिंदा ग्राहकों को 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। वहीं रूरल ग्राहकों जैसे किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य को कंपनी 5,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है। ग्राहक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रूरल ऑफर में से एक बार में किसी एक का ही फायदा ले सकते हैं।
- इस कार पर 18 महीनों की अवधि के लिए 3.15 लाख रुपये के लोन अमाउंट पर 6.99 प्रतिशत की ब्याज दर से फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है।
- जिन राज्य में रेनॉल्ट फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां के ग्राहकों को इस कार के साथ 5,000 रुपये का अतिरिक्स एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
- इसके बेस वेरिएंट आरएक्सई पर केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
लेटेस्ट कार डील और डिस्काउंट देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
रेनो डस्टर
ऑफर |
कीमत |
|
|
डस्टर |
डस्टर टर्बो |
कैश डिस्काउंट |
-- |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस (आरएक्सएस और आरएक्सजेड) |
30,000 रुपये तक |
30,000 रुपये तक |
लॉयल्टी बोनस |
15,000 रुपये तक |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर |
30,000 या 15,000 रुपये तक |
30,000 या 15,000 रुपये तक |
कुल फायदा |
45,000 रुपये तक |
75,000 रुपये तक |
रेनो डस्टर के आरएक्सएस सीवीटी और मैनुअल वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
बेस वेरिएंट आरएक्सई पर 20,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है।
इसके अलावा यदि कोई रेनो का अतिरिक्त मॉडल खरीदता है तो उसे लॉयल्टी बोनस के रूप में 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और कैश डिस्काउंट में से एक दिया जाएगा।
इसके अलावा इस गाड़ी पर 30,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट या 15000 रुपये का रूरल ऑफर भी दिया जा रहा है जिनमें से किसी एक को चुना जा सकता है।
0 out ऑफ 0 found this helpful