फोर्ड ने इकोस्पोर्ट, फिगो, फ्रीस्टाइल और एस्पायर की 30,000 से ज्यादा यूनिट वापस मंगवाई
प्रकाशित: सितंबर 06, 2021 11:30 am । सोनू । फोर्ड इकोस्पोर्ट
- 892 Views
- Write a कमेंट
- इन कारों के चुनिंदा डीजल वेरिएंट का एग्जॉस्ट टेलपाइप ज्यादा प्रदुषण फैला रहा है।
- सभी बीएस6 मॉडल में यह समस्या मिली है।
- ग्राहक फोर्ड की वेबसाइट पर जाकर भी पता कर सकते हैं कि उनकी कार में यह समस्या है या नहीं।
फोर्ड ने इकोस्पोर्ट, फिगो, फ्रीस्टाइल और एस्पायर के कुछ डीजल वेरिएंट्स को वापस बुलाने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार इनके एग्जॉस्ट टेलपाइप ज्यादा कार्बन उत्सर्जन कर रहे हैं। कंपनी ने कुल 31,818 यूनिट को वापस बुलाया है।
कंपनी ने फिगो व इकोस्पोर्ट के 1.5 लीटर डीजल एम्बिएंट वेरिएंट (बेस) को वापस बुलाया है। वहीं एस्पायर व फ्रीस्टाइल के वापस बुलाए गए वेरिएंट्स में भी 1.5 लीटर डीजल इंजन लगा है। कंपनी का कहना है कि एक निश्चित पीरियड में बनी गाड़ियों का एग्जॉस्ट टेलपाइप ज्यादा कार्बन उत्सर्जन कर रहा है। ये सभी गाड़ियां बीएस6 नॉर्म्स पर तैयार की हुईं हैं।
यह भी पढ़ें : फेसलिफ्ट फोर्ड इकोस्पोर्ट टेस्टिंग के दौरान नज़र आई, जल्द होगी लॉन्च
कंपनी के अनुसार 1 जनवरी 2020 से 09 जून 2021 के बीच बनी गाड़ियों में यह समस्या है। जल्द ही फोर्ड वर्कशॉप वाले प्रभावित गाड़ी के मालिकों से कॉन्टेक्ट करेंगे और उन्हें कार को डीलरशिप या सर्विस सेंटर पर लाने को कहेंगे। ग्राहक फोर्ड की वेबसाइट पर व्हीकल आईडेंटिफिकेशन नंबर (वीआईएन) डालकर चेक कर सकते हैं कि उनकी गाड़ी में यह समस्या है या नहीं।
फोर्ड का कहना है कि गाड़ी के इस फंक्शन का कार के ड्राइविंग एक्सपीरियंस और सेफ्टी फंक्शन पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। अगर आप जल्द ही इस समस्या को सही करवा लेते हैं तो आपकी गाड़ी की फिटनेस अच्छी बनी रहेगी।
यह भी देखें: फोर्ड इकोस्पोर्ट ऑन रोड प्राइस