फेसलिफ्ट फोर्ड इकोस्पोर्ट टेस्टिंग के दौरान नज़र आई, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 19, 2021 11:16 am । स्तुतिफोर्ड इकोस्पोर्ट

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

  • फेसलिफ्ट इकोस्पोर्ट को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
  • कैमरे में कैद हुए मॉडल में नई फ्रंट प्रोफाइल नए अलॉय व्हील्स के साथ दी गई है। इसके रियर साइड पर भी किए बदलाव हुए हैं।
  • इसके केबिन में नए फीचर्स के साथ कई नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
  • इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (122 पीएस) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (100 पीएस) मिलने जारी रहेंगे।
  • इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स मिलने जारी रहेंगे, वहीं डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

फेसलिफ्ट फोर्ड इकोस्पोर्ट को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार यह कार बिना कवर के ढकी हुई नज़र आई है। कैमरे में कैद हुए इस मॉडल में नई एक्सटीरियर प्रोफाइल देखने को मिली है। इसके केबिन में भी नए अपग्रेड किए जा सकते हैं।

तस्वीरों पर गौर करें तो इसमें ग्लॉस ब्लैक सराउंड के साथ नई फ्रंट ग्रिल क्रोम, इनवर्टेड 'एल' शेप्ड एलईडी डीआरएल्स, नए राउंड फॉग लैंप्स, चौड़े सेंट्रल एयर डैम और नए डिज़ाइन की स्किड प्लेट दी गई है। इसकी फ्रंट प्रोफाइल एकदम नई है और इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स दिए गए हैं। यह गाड़ी नए ऑरेंज कलर में उपलब्ध हो सकती है।

यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी भारत आने वाली नई जनरेशन की फोर्ड एंडेवर, 2022 तक हो सकती है लॉन्च

इसकी रियर साइड पर नई स्किड प्लेट के अलावा कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके बूट माउंटेड स्पेयर व्हील से संकेत मिलते हैं कि इसमें नए अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे। अनुमान है कि इसका केबिन एकदम नया होगा, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स भी मिलेंगे।

इस एसयूवी कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

Ford Ecosport

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल लॉन्च असिस्ट, आईएसोफिक्स और रियर पार्किंग कैमरा दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : फोर्ड फिगो पेट्रोल-ऑटोमैटिक फिर हुई लॉन्च,7.75 लाख रुपये रखी गई शुरूआती कीमत

इस सब-4 मीटर एसयूवी कार में पहले की तरह 1.5-लीटर पेट्रोल (122 पीएस/149 एनएम) और डीजल इंजन (100 पीएस/215 एनएम) मिलने जारी रहेंगे। इसके 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिए जाएंगे। वहीं, इसके डीजल इंजन के साथ मौजूदा 5-स्पीड एमटी के बजाए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

भारत में 2021 फोर्ड इकोस्पोर्ट की प्राइस 8.19 लाख से 11.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट और रेनो काइगर से है।

यह भी देखें: फोर्ड इकोस्पोर्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्ड इकोस्पोर्ट पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
N
neelesh naik
Aug 20, 2021, 12:27:01 AM

Why no diesel CVT with paddle shifters it should be introduced from base variants Request also introduce company fitted CNG in petrol variants The best I have is a economist petrol engine 2015 model

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    और देखें on फोर्ड इकोस्पोर्ट

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience