• English
  • Login / Register

सितंबर 2021 में लॉन्च और शोकेस होंगी ये कारें, आप भी डालिए एक नज़र

प्रकाशित: सितंबर 01, 2021 12:51 pm । स्तुतिहुंडई आई20 n line 2021-2023

  • 3.9K Views
  • Write a कमेंट

सितंबर का महीना कार के शौक़ीन लोगों के लिए काफी दिलचस्प होगा क्योंकि कार कंपनियों ने अपकमिंग फेस्टिव सीजन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कंपनियां सितंबर माह में अपनी कई पॉपुलर कारों से पर्दा उठाएंगी, साथ ही कई नई कारों को लॉन्च भी करेंगी। यहां देखें सितंबर 2021 में किस कार से उठेगा पर्दा और कौनसी कारें होंगी लॉन्च:-

हुंडई आई20 एन लाइन (लॉन्च)

  • अनुमानित कीमत : 9.50 लाख रुपये से 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
  • इनसे होगा मुकाबला : फोक्सवैगन पोलो जीटी

आई20 एन लाइन आई20 लाइनअप में नया एडिशन है। यह रेगुलर मॉडल का स्पोर्टी वर्जन है जिसमें कई सारे स्पोर्टी कॉस्मेटिक अपग्रेड्स, नई ट्यूनिंग वाला इंजन, हैवी स्टीयरिंग व्हील और 30 परसेंट कड़ी डैम्पिंग मिलेगी।

आई20 एन लाइन में स्टैंडर्ड मॉडल वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। भारत में यह हैचबैक कार 2 सितंबर को लॉन्च होगी।

2021 फोर्ड इकोस्पोर्ट (लॉन्च)

  • अनुमानित कीमत : 8.20 लाख रुपये से 11.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
  • इनसे होगा मुकाबला : हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, मारुति विटारा ब्रेज़ा, महिंद्रा एक्सयूवी300

2021 फोर्ड इकोस्पोर्ट को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इसे लॉन्च भी जल्द ही किया जा सकता है। तस्वीरों में नज़र आई इकोस्पोर्ट का फ्रंट अब पहले से ज्यादा उभरा हुआ लगता है जो इसे ज्यादा आकर्षक लुक देता है।

अनुमान है कि कंपनी इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दे सकती है जो इसके माइलेज को बेहतर बनाएगा। यह ट्रांसमिशन ऑप्शन अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ पहले से ही मिलता है। अनुमान है कि कंपनी इसे भारत में भी दे सकती है। इसके अलावा इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स भी शामिल किए जा सकते हैं।

मारुति सेलेरियो (लॉन्च)

  • अनुमानित कीमत : 4.80 लाख रुपये से 6.50 लाख रुपये
  • इनसे होगा मुकाबला : मारुति वैगन आर, हुंडई सैंट्रो, टाटा टियागो, डैटसन गो

सेलेरियो को पहला जनरेशन अपडेट जल्द मिलने वाला है। कंपनी इसका न्यू जनरेशन मॉडल आने वाले कुछ हफ्तों में पेश कर सकती है। इस हैचबैक कार में वैगन आर वाली पॉवरट्रेन दी जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह कार पहली बार 1.2-लीटर इंजन के साथ उपलब्ध होगी।

इसमें सबसे बड़ा बदलाव साइज़ का देखने को मिलेगा। इस अपकमिंग हैचबैक की तस्वीरों से संकेत मिले हैं कि इसका साइज़ अब पहले से बढ़ गया है। अनुमान है कि इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए जा सकते हैं।

फोर्स गुरखा (लॉन्च)

  • अनुमानित कीमत : 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
  • इनसे होगा मुकाबला : महिंद्रा थार

नई गुरखा की 2020 ऑटो एक्सपो से ही शोरूम पर पहुंचने की उम्मीद लगाई जा रही थी, मगर ऐसा नहीं हो पाया था। अब कंपनी ने बताया है कि गुरखा सितंबर के अंत से पहले-पहले शोरूम में पहुंचनी शुरू हो जाएगी।

नई जनरेशन की गुरखा में टचस्क्रीन और पावर विंडो जैसे बेसिक फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैंप्स डीआरएल्स के साथ भी मिलेंगे। यह ऑफ रोडिंग के शौक़ीन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन होगा।

फोक्सवैगन टाइगन (लॉन्च)

  • अनुमानित कीमत : 11 लाख रुपये से 18 लाख रुपये
  • इनसे होगा मुकाबला : हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक

टाइगन कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की कार होगी जिसे भारत में इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसे स्कोडा कुशाक वाले ही प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है और इसमें कुशाक वाली पावरट्रेन मिलेगी। टाइगन लुक्स के मामले में बेहद प्रीमियम लगती है। स्कोडा कुशाक के मुकाबले इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

अनुमान है कि इसकी कीमत कुशाक से थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है।

ऑडी ई-ट्रोन जीटी (लॉन्च)

  • अनुमानित कीमत : 2 करोड़ (एक्स-शोरूम)
  • इनसे होगा मुकाबला : कोई भी नहीं

ऑडी ने ई-ट्रोन एसयूवी को हाल ही में लॉन्च किया है और अब कंपनी ई-ट्रोन जीटी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह स्पोर्टी फोर-डोर इलेक्ट्रिक कूपे कार है जिसमें पोर्श टायकन वाले कई फीचर्स मिलेंगे। इसमें टायकन वाली ही पावरट्रेन दी जाएगी, लेकिन इसकी एक्सटीरियर डिज़ाइन और केबिन में इस्तेमाल हुए कई एलिमेंट्स ऑडी की दूसरी कारों वाले ही होंगे।

ऑडी ई-ट्रोन जीटी का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है। यह सेगमेंट की एकलौती कार होगी क्योंकि भारत में प्रीमियम कैटेगरी में कोई भी इलेक्ट्रिक सेडान मौजूद नहीं है। इसे भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। यह दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और आरएस में लॉन्च की जा सकती है।

एमजी एस्टर (शोकेस)

  • इनसे होगा मुकाबला : किया सेल्टोस, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, अपकमिंग फोक्सवैगन टाइगन

एमजी ने एस्टर कार के फ्रंट लुक की तस्वीरें तो साझा कर दी है, लेकिन इसकी दूसरी डिटेल्स फिलहाल सामने आनी बाकी है। एस्टर भारत की पहली कार होगी जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑनबोर्ड मिलेगा। इसके जरिये वैदर अपडेट्स की जानकारी मिल सकेगी, साथ ही कार के अंदर कई सारे दूसरे टास्क भी परफॉर्म किए जा सकेंगे।

एस्टर कार ज़ेडएस ईवी का फेसलिफ्ट वर्जन है, लेकिन इसमें इंटरनल कब्शन इंजन मिलेगा। यह कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही आएगी। इस एसयूवी में एडीएएस, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग फीचर दिया जाएगा। अनुमान है कि इसकी कीमत 12 लाख रुपये से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

सिट्रोएन सब कॉम्पेक्ट एसयूवी (शोकेस)

  • इनसे होगा मुकाबला : हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, मारुति विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड इकोस्पोर्ट, रेनो काइर, निसान मैग्नाइट, महिंद्रा एक्सयूवी300, टाटा नेक्सन

सिट्रोएन की यह अपकमिंग स्मॉल एसयूवी सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की नई कार होगी। इसमें केवल पेट्रोल इंजन ही दिया जाएगा जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रान्समिशन ऑप्शंस मिल सकते हैं। अनुमान है कि इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटो एसी, रिवर्स कैमरा, ट्रैक्शन और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

अनुमान है कि इसकी कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होकर 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है।

टाटा पंच

  • इनसे होगा मुकाबला : महिंद्रा केयूवी100, मारुति इग्निस और अपकमिंग हुंडई कैस्पर

टाटा ने पंच से पर्दा उठा दिया है, लेकिन इस स्माल एसयूवी की पूरी तस्वीरें साझा नहीं की है। हम इसके इंटीरियर की तस्वीरें देखने के सबसे ज्यादा उत्सुक है। पंच सेगमेंट की प्रीमियम कार होगी।

इसकी कीमत 5.50 लाख रुपये से 7.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 n line 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
smit
Sep 8, 2021, 10:11:55 PM

Bored of i20 series, not exciting enough at this price tag.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience