टेस्टिंग के दौरान दिखी भारत आने वाली नई जनरेशन की फोर्ड एंडेवर, 2022 तक हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: मई 26, 2021 10:40 am । स्तुति । फोर्ड एंडेवर 2020-2022
- 1.4K Views
- Write a कमेंट
-
न्यू जनरेशन मॉडल को ऑस्ट्रेलिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह गाड़ी वहां एवरेस्ट नाम से बेची जाती है।
-
तस्वीरों में इसकी एक्सटीरियर प्रोफाइल एकदम नई लग रही है।
-
इस गाड़ी में ऑटोनॉमस ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स दिए जा सकते हैं।
-
इसके ऑस्ट्रेलियन मॉडल में 3.0-लीटर वी6 डीजल इंजन दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें मौजूदा 2.0-लीटर ट्विन् टर्बो डीजल इंजन (213 पीएस) भी मिलेगा।
-
भारत में एंडेवर कार को 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है।
न्यू जनरेशन फोर्ड एंडेवर को ऑस्ट्रेलिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह कार वहां 'एवरेस्ट' नाम से जानी जाती है। टेस्टिंग के दौरान यह एसयूवी कार कवर से ढ़की हुई नज़र आई है, लेकिन फिर भी इसमें हुए बदलावों पर गौर जरूर किया जा सकता है।
टेस्टेड मॉडल की फ्रंट प्रोफाइल अपकमिंग फोर्ड रेंजर पिकअप ट्रक से इंस्पायर्ड लगती है। इस गाड़ी का लुक पूरी तरह से बदल गया है, ऐसे में यह पहले से ज्यादा बड़ी नज़र आती है। इसका बोनट एकदम फ्लैट और ऊंचा है और बंपर थोड़ा मोटा लगता है।
इसके केबिन में डैशबोर्ड लेआउट पर भी नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। अनुमान है कि इसमें अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर एमजी ग्लॉस्टर कार वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल के साथ, ऑटोनॉमस ब्रेकिंग जैसे एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम फीचर्स दिए जा सकते हैं।
चर्चाएं हैं कि इसके ऑस्ट्रेलियन मॉडल में मौजूदा 2.0-लीटर ट्विन टर्बो डीजल इंजन (213 पीएस) के अलावा नया 3.0-लीटर वी6 डीजल इंजन भी दिया जा सकता है। यदि यह गाड़ी भारत आती है तो इसमें मौजूदा 2.0-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस) के अलावा 2.0-लीटर ट्विन टर्बो इंजन भी मिल सकता है। इस अपकमिंग कार में 4X2 और 4X2 ड्राइवट्रेन का ऑप्शन मिलना जारी रहेगा।
नई जनरेशन की फोर्ड एंडेवर को ऑस्ट्रेलियन मार्केट में इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, यह गाड़ी भारतीय बाजार में 2022 तक लॉन्च हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी ग्लॉस्टर, महिंद्रा अल्टुरस जी4, फॉक्सवैगन टिग्वान ऑलस्पेस, टोयोटा फॉर्च्यूनर और 2021 स्कोडा कोडिएक से होगा।
यह भी पढ़ें : फॉर्च्यूनर vs एंडेवर vs टिग्वान vs अल्टुरस जी4:जानिए किसका टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है ज्यादा बेहतर