फोर्ड के भारत से जाने के फैसले के बाद फेसलिफ्ट इकोस्पोर्ट का आना हुआ कैंसिल
प्रकाशित: सितंबर 10, 2021 04:04 pm । स्तुति । फोर्ड इकोस्पोर्ट 2021
- 5.3K Views
- Write a कमेंट
-
फोर्ड की फेसलिफ्ट इकोस्पोर्ट को सितंबर में लॉन्च किया जाना था।
-
अपडेटेड इकोस्पोर्ट में नई फ्रंट प्रोफाइल दी जाने वाली थी जिसमें नई ग्रिल और नए फॉग लैंप्स शामिल होते।
-
फोर्ड ने हाल ही में घोषणा की है कि वह अपने दोनों प्लांट में भारतीय कारों का प्रोडक्शन बंद कर देगी।
-
भारत में फोर्ड इकोस्पोर्ट की कीमत 8.19 लाख रुपए से 11.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
जून 2021 में फोर्ड इकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट वर्जन की पहली झलक टेस्टिंग के दौरान देखने को मिली थी। इस कार को सितंबर में लॉन्च किया जाना था, लेकिन अब भारत में इस फेसलिफ्ट एसयूवी को नहीं उतारा जाएगा। यदि यह फेसलिफ्ट एसयूवी यहां लॉन्च होती तो इसे 8 साल में मिलने वाला यह दूसरा अपडेट होता। भरत के सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इको स्पोर्ट कार ने सबसे पहली एंट्री की थी।
यह न्यूज़ फोर्ड इंडिया के अपने दोनों प्लांट सानंद और चेन्नई में प्रोडक्शन को बंद करने के बाद सामने आई है। इसका मतलब है कि कंपनी अपने मौजूदा मॉडल्स फिगो, एस्पायर, फ्रीस्टाइल, इकोस्पोर्ट और एंडेवर को बंद करके अपने ग्लोबल प्रोडक्ट्स को इंपोर्ट करके भारत लाएगी। फोर्ड के मौजूदा लाइनअप की बिक्री आखिरी स्टॉक तक जारी रहेगी। इसके अलावा कंपनी अपने मौजूदा कार ओनर्स को सपोर्ट भी देती रहेगी।
अपडेटेड इकोस्पोर्ट की बात करें तो यह कार नई फ्रंट प्रोफाइल के साथ आने वाली थी। इसमें नई ग्रिल, इन्वर्टेड एल-शेप्ड डीआरएल्स और नए फॉग लैंप्स दिए जाने वाले थे। वहीं, इसकी साइड और रियर प्रोफाइल मौजूदा मॉडल से मिलती जुलती ही रखी गई थी। इसके अलावा इसमें साइड पर नए अलॉय व्हील्स और रियर साइड पर नई स्किड प्लेट दी जाने वाली थी।
इस एसयूवी कार में 8-इंच टचस्क्रीन (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं।
इस सब-4 मीटर एसयूवी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (122 पीएस/149 एनएम) और डीजल इंजन (100 पीएस/215 एनएम) दिए गए हैं। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर दिए गए हैं, वहीं डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड केवल एमटी का ऑप्शन मिलता है।
भारत में फोर्ड इकोस्पोर्ट की प्राइस 8.19 लाख रुपए से 11.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इस एसयूवी का मुकाबला किया सोनेट, रेनो काइगर, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, टोयोटा अर्बन क्रूज़र, हुंडई वेन्यू और निसान मैग्नाइट से है।
यह भी पढ़ें : फोर्ड के भारत से जाने की अचानक घोषणा से फाडा नाराज,डीलर्स की चिंता भी बढ़ीं