• English
  • Login / Register

फोर्ड फिगो, फ्रीस्टाइल और एस्पायर की प्राइस में हुआ 19,000 रुपये तक का इजाफा, कुछ वेरिएंट भी हुए बंद

प्रकाशित: फरवरी 16, 2021 05:53 pm । सोनूफोर्ड फिगो

  • 2.1K Views
  • Write a कमेंट
  • फिगो की कीमत सबसे ज्यादा 19,000 रुपये तक बढ़ी है।
  • एस्पायर और फ्रीस्टाइल का बेस मॉडल एम्बिएंट बंद कर दिया गया है।
  • एस्पायर की शुरूआत प्राइस अब पहले से 1.15 लाख रुपये और फ्रीस्टाइल की 1.10 लाख रुपये ज्यादा हो गई है।

BS6 Ford Figo, Aspire And Freestyle Launched

फोर्ड ने फिगो, फ्रीस्टाइल और एस्पायर की प्राइस में इजाफा किया है। कंपनी ने इनकी कीमतें 19,000 रुपये तक बढ़ाई है जो वेरिएंट और मॉडल वाइज अलग-अलग है। इसी के साथ कंपनी ने अब एस्पायर और फ्रीस्टाइल के एंट्री-लेवल वेरिएंट को भी बंद कर दिया है जिससे इनकी शुरूआती प्राइस पहले से काफी ज्यादा हो गई है। 

फोर्ड फिगो

Ford Figo 2019

 

पेट्रोल

डीजल

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

पुरानी कीमत

नई कीमत

एम्बिएंट

5.49 लाख रुपये

5.64 लाख रुपये

-

-

टाइटेनियम

6.45 लाख रुपये

6.64 लाख रुपये

7.55 लाख रुपये

7.74 लाख रुपये

टाइटेनियम ब्लू

7.05 लाख रुपये

7.09 लाख रुपये

8.15 लाख रुपये

8.19 लाख रुपये

  • फिगो की कीमत अब 5.49 लाख से 8.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • इसके बेस मॉडल एम्बिएंट की प्राइस 15,000 रुपये बढ़ी है।
  • इसके टाइटेनियम वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा 19,000 रुपये जबकि टॉप मॉडल की कीमत सबसे कम 4,000 रुपये बढ़ी है।
  • फिगो में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 96 पीएस की पावर और 119 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इसके डीजल मॉडल में 1.5 लीटर इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 100पीएस/215एनएम है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। यही इंजन फ्रीस्टाइल और एस्पायर में भी मिलते हैं। 

फोर्ड एस्पायर

 

पेट्रोल

डीजल

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

पुरानी कीमत

नई कीमत

एम्बिएंट

6.09 लाख रुपये

-

-

-

टाइटेनियम

7.19 लाख रुपये

7.24 लाख रुपये

8.29 लाख रुपये

8.34 लाख रुपये

टाइटेनियम प्लस

7.54 लाख रुपये

7.59 लाख रुपये

8.64 लाख रुपये

8.69 लाख रुपये

  • एस्पायर के बेस वेरिएंट एम्बिएंट को बंद कर दिया है जिससे अब इसकी शुरूआती प्राइस पहले से 1.15 लाख रुपये ज्यादा हो गई है।
  • एस्पायर की नई प्राइस 7.24 लाख से 8.69 लाख रुपये के बीच है।
  • एस्पायर के टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस सभी वेरिएंट की कीमत 5,000 रुपये बढ़ी है।

फोर्ड फ्रीस्टाइल

Ford Freestyle

 

पेट्रोल

डीजल

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

पुरानी कीमत

नई कीमत

एम्बिएंट

5.99 लाख रुपये

-

-

-

टाइटेनियम

7.04 लाख रुपये

7.09 लाख रुपये

8.14 लाख रुपये

8.19 लाख रुपये

टाइटेनियम प्लस

7.39 लाख रुपये

7.44 लाख रुपये

8.49 लाख रुपये

8.45 लाख रुपये

फ्लेयर

7.69 लाख रुपये

7.74 लाख रुपये

8.79 लाख रुपये

8.84 लाख रुपये

  • फोर्ड फ्रीस्टाइल का भी बेस मॉडल एम्बिएंट अब बंद हो गया है। इस वेरिएंट में केवल पेट्रोल इंजन दिया गया था।
  • अब यह फोर्ड कार तीन वेरिएंट टाइटेनियम, टाइटेनियम प्लस और फ्लेयर में उपलब्ध है।
  • फ्रीस्टाइल की प्राइस अब 7.09 लाख से 8.84 लाख रुपये के बीच है।
  • फोर्ड ने इसके सभी वेरिएंट की कीमत 5,000 रुपये बढ़ाई है।
  • बेस मॉडल बंद होने के चलते इसकी शुरूआती प्राइस अब पहले से 1.10 लाख रुपये ज्यादा हो गई है।

यह भी पढ़ें : ये हैं सब-4 मीटर एसयूवी कारों में मिलने वाले टॉप 8 फीचर्स जो बनाते हैं इन्हें ज्यादा खास

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

फोर्ड फिगो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience