• English
  • Login / Register

फोर्ड फिगो Vs मारुति स्विफ्ट Vs हुंडई ग्रैंड आई10 निओस : ऑटोमेटिक स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

प्रकाशित: जुलाई 26, 2021 05:17 pm । स्तुतिफोर्ड फिगो

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

फोर्ड ने हाल ही में फिगो पेट्रोल ऑटोमेटिक को लॉन्च किया है। नया ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन शामिल होने के चलते यह हैचबैक कार पहले से ज्यादा बेहतर हो गई है। हालांकि, क्या यह मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के मुकाबले अपनी परफॉर्मेंस और फीचर्स को लेकर एक अच्छी वैल्यू फॉर मनी कार साबित होती है? इसके बारे में हम जानेंगे यहां:-

साइज़

 

फोर्ड फिगो

मारुति स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

लंबाई 

3941 मिलीमीटर

3845 मिलीमीटर

3805 मिलीमीटर

चौड़ाई 

1704 मिलीमीटर

1735 मिलीमीटर

1680 मिलीमीटर

ऊंचाई 

1525 मिलीमीटर

1530 मिलीमीटर

1520 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2490 मिलीमीटर

2450 मिलीमीटर

2450 मिलीमीटर

बूट स्पेस

257 लीटर

268 लीटर

260 लीटर

फिगो के व्हीलबेस की लंबाई सबसे ज्यादा (2490 मिलीमीटर) है। सभी कारों में यह सबसे लंबी (3941 मिलीमीटर) कार भी है। जबकि, स्विफ्ट सबसे ज्यादा चौड़ी और ऊंची कार है। स्विफ्ट के बूट का साइज़ भी सबसे ज्यादा (268 लीटर) है।

इंजन व ट्रांसमिशन

 

फोर्ड फिगो 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

इंजन 

1.2-लीटर पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल

पावर 

96 पीएस 

90 पीएस 

83 पीएस 

टॉर्क 

120 एनएम

113 एनएम

114 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर

5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एएमटी

एआरएआईत माइलेज

16 किलोमीटर प्रति लीटर

23.76 किलोमीटर प्रति लीटर

20.5 किलोमीटर प्रति लीटर

इन तीनो कारों में फिगो में सबसे ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है जो सबसे ज्यादा टॉर्क जनरेट करने में भी सक्षम है। स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 निओस में दिए गए एएमटी गियरबॉक्स (पांच गियर रेश्यो के साथ) की बजाए फिगो में ट्रेडिशनल टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स सिक्स रेश्यो के साथ दिया गया है जो इनसे ज्यादा रिफाइंड है। हालांकि, एआरएआई माइलेज की जहां तक बात है फिगो के मुकाबले स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 निओस ज्यादा माइलेज देती है।

फीचर हाइलाइट्स

 

फोर्ड फिगो 

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

एक्सटीरियर

  • फ्रंट फॉग लैम्प्स
  • 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
  • बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स
  • बॉडी कलर्ड ओआरवीएम्स (आउटसाइड रियर व्यू मिरर)
  • रियर वाश एन्ड वाइप
  • रियर फॉग लैंप्स 
  • रियर डीफॉगर 
  • फ्रंट फॉग लैम्प्स
  • 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
  • बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स
  • बॉडी कलर्ड ओआरवीएम्स  
  • रियर वाश एन्ड वाइप
  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • एलईडी डीआरएल्स
  • एलईडी टेललैंप्स 
  • रियर डीफॉगर  
  • फ्रंट प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स
  • 15-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स
  • बॉडी कलर्ड ओआरवीएम्स
  • क्रोम डोर हैंडल्स
  • रियर वाइप एन्ड वॉश
  • प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
  • एलईडी डीआरएल्स
  • रूफ रेल्स
  • शार्क फिन एंटीना 

इंटीरियर 

 

  • पैसेंजर वैनिटी मिरर
  • रियर पार्सल ट्रे
  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री 

 

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • पैसेंजर वैनिटी मिरर
  • रियर पार्सल ट्रे
  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री  
  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • पैसेंजर वैनिटी मिरर
  • रियर पार्सल ट्रे  
  • कम्फर्ट फीचर्स

 

  • 12 वोल्ट पावर सॉकेट (फ्रंट)
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट
  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग 
  • इलेक्ट्रोक्रोमिक आईआरवीएम (इनसाइड रियर व्यू मिरर)
  • रियर व्यू कैमरा
  • ऑटो एसी 
  • इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल व फोल्डेबल ओआरवीएम्स
  • ऑल फोर पावर विंडो
  • ड्राइवर साइड पावर विंडो वन टच अप/डाउन
  • पुश बटन स्टार्ट
  • ऑटो हेडलैंप्स
  • रेन सेंसिंग वाइपर
  • इलेक्ट्रिक बूट रिलीज़ 
  • 12 वोल्ट पावर सॉकेट (फ्रंट)
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट
  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग    
  • डे/ नाइट आईआरवीएम
  • रियर व्यू कैमरा
  • ऑटो एसी
  • इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल व फोल्डेबल ओआरवीएम्स 
  • ऑल फोर पावर विंडो
  • ड्राइवर साइड पावर विंडो वन टच अप/डाउन
  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ कीलैस एंट्री
  • ऑटो हेडलैंप्स 
  • फॉलो मी होम हेडलैंप्स
  • क्रूज़ कंट्रोल
  • ड्राइवर फुटरेस्ट 
  • फ्रंट यूएसबी चार्जर
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट
  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग
  • डे/नाइट आईआरवीएम
  • रियर व्यू कैमरा
  • ऑटो एसी
  • इलेक्ट्रिक्ली एडजस्टेबल एन्ड फोल्डेबल ओआरवीएम्स
  • ऑल फोर पावर विंडो
  • ड्राइवर साइड पावर विंडो वन टच डाउन
  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप कीलैस एंट्री के साथ
  • फॉलो मी होम हेडलैंप्स
  • 5.3-इंच एमआईडी
  • वायरलैस फोन चार्जर
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स 

इंफोटेनमेंट

 

  • 7-इंच टचस्क्रीन नेविगेशन के साथ
  • यूएसबी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • 4 स्पीकर्स
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स  

 

  • 7-इंच टचस्क्रीन नेविगेशन के साथ
  • यूएसबी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • 4 स्पीकर्स
  • 2 ट्वीटर्स
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
  • एंड्रॉइड ऑटो
  • एप्पल कारप्ले
  • स्मार्टप्ले स्टूडियो ऐप कनेक्टिविटी 
  • 8-इंच टचस्क्रीन नेविगेशन के साथ
  • यूएसबी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • 4 स्पीकर्स
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
  • एंड्रॉइड ऑटो
  • एप्पल कारप्ले
  • आईब्लू ऑडियो एप्लिकेशन

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप
  • रिमोट लॉक/अनलॉक
  • ओटीए (ओवर द एयर अपडेट्स)
  • व्हीकल लोकेटर
  • फोन पर ओडोमीटर
  • फोन पर डिस्टेंस टू एम्प्टी
  • ऑइल चेंज रिमाइंडर
  • लो टायर प्रेशर अलर्ट 

 

 

सेफ्टी

 

  • छह एयरबैग्स
  • एबीएस के साथ ईबीडी
  • रियर पार्किंग सेंसर्स 
  • ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम)
  • ट्रेक्शन कंट्रोल
  • हिल लॉन्च असिस्ट
  • स्पीड सेंसिंग डोर लॉक 
  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स 
  • एबीएस के साथ ईबीडी
  • रियर पार्किंग सेंसर्स 
  • ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम)  
  • फ्रंट सीट बेल्ट प्री टेन्शनर एन्ड फ़ोर्स लिमिटर के साथ
  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट  
  • स्पीड सेंसिंग डोर लॉक
  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स 
  • एबीएस के साथ ईबीडी
  • रियर पार्किंग सेंसर्स  
  • फ्रंट सीट बेल्ट प्री टेन्शनर एन्ड फ़ोर्स लिमिटर के साथ
  • स्पीड सेंसिंग डोर लॉक
  • इम्पेक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक

यह भी पढ़ें : फोर्ड एस्पायर में जल्द मिलेगा फिगो वाले पेट्रोल-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन

ग्रैंड आई10 निओस और मारुति स्विफ्ट के मुकाबले फिगो में ज्यादा मॉडर्न फीचर्स नहीं दिए गए हैं। हालांकि, इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और छह एयरबैग्स जरूर दिए गए हैं। इन फीचर्स का ग्रैंड आई10 निओस और मारुति स्विफ्ट में अभाव है। 

कीमत

 

फोर्ड फिगो एटी  

मारुति सुजुकी स्विफ्ट एएमटी 

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस एएमटी

एक्स-शोरूम कीमत  

7.75 लाख रुपये से 8.20 लाख रुपये 

7.01 लाख रुपये से 8.42 लाख रुपये  

6.62 लाख रुपये से 7.86 लाख रुपये 

इस कम्पेरिज़न में ग्रैंड आई10 निओस सबसे ज्यादा सस्ती फुली पेट्रोल ऑटोमेटिक कार है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसमें दी गई बड़ी स्क्रीन और वायरलैस चार्जर फीचर है। इसके बाद प्राइस के मामले में फिगो सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसमें कई सारे दमदार सेफ्टी फीचर्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है जो स्विफ्ट और निओस में नहीं मिलती है। यहां स्विफ्ट सबसे ज्यादा महंगा ऑप्शन है जिसमें कई सारे अच्छे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

यह भी देखें: फोर्ड फिगो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

फोर्ड फिगो पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
V
vijaya bhaskar duggi
Jul 25, 2021, 4:11:41 PM

Now a days led headlamps are must also split seating for maintaining good boot space also cruise control May little bit increase the budget but no problem pl think

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience