• English
  • Login / Register

पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: जुलाई 19, 2021 04:19 pm । सोनू

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

Car News That Mattered: Price Hikes & Offers, Bolero Neo Prices, Luxury Launches  And More

मारुति की कारें हुईं महंगी: मारुति ने फिर से अपनी कारों की कीमत में इजाफा किया है। यहां देखिए मारुति ने किस कार के कितने दाम बढ़ाए हैं।

महिंद्रा बोलेरो नियो लॉन्च: महिंद्रा ने टीयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन को बोलेरो नियो नाम से लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8.48 लाख से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। यहां देखिए बोलेरो नियो की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट।

किया कार्निवल डिस्काउंट ऑफर: किया माटर्स इस महीने अपनी प्रीमियम एमपीवी कार्निवल पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है जिसके चलते ग्राहक इस पर तीन लाख रुपये के ज्यादा की बचत कर सकते हैं। डिस्काउंट के चलते इसकी कीमत टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के करीब पहुंच गई है।

Car News That Mattered: Price Hikes & Offers, Bolero Neo Prices, Luxury Launches  And More

टेस्ला टेस्टिंग मॉडल: मशहूर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला जल्द भारत में अपनी गाड़ी उतारने वाली है। हाल ही में टेस्ला की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मॉडल 3 सेडान को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

फोर्ड फिगो पेट्रोल ऑटोमेटिक: फोर्ड ने जनवरी 2020 में फिगो के 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस ऑटोमेटिक वेरिएंट को बंद कर दिया था। अब जल्द ही कंपनी फिगो में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन फिर से शामिल करने वाली है।

लग्जरी लॉन्च

मर्सिडीज ई 53 और ई 63एस एएमजी: मर्सिडीज ने अपनी पॉपुलर सेडान कार के परफॉर्मेंस वेरिएंट लॉन्च कए हैं। यहां देखिए इनकी प्राइस लिस्ट

Land Rover Discovery Facelift Launched In India, Priced At Rs 88.06 Lakh

फेसलिफ्ट लैंड रोवर डिस्कवरी: लैंड रोवर ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी डिस्कवरी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है। इसे कुछ कास्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें पहले वाले ही पेट्रोल और डीजल इंजन दिए गए हैं।

बीएमडब्ल्यू एक्स1 टेक एडिशन: बीएमडब्ल्यू ने अपनी एंट्री लेवल कार का नया लिमिटेड एडिशन वेरिएंट लॉन्च किया है। लिमिटेड एडिशन मॉडल केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है और इसमें कुछ नए फीचर शामिल किए हैं जिनमें नया 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है।

BMW X1 20i Tech Edition Launched In India At Rs 43 Lakh

लैंबोर्गिनी हुराकेन एसटीओ: लैंबोर्गिनी ने हुराकेन एचटीओ को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह ट्रेक फोक्स लैंबोर्गिनी कार है जिसकी कीमत 4.99 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience