भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान नजर आई टेस्ला मॉडल 3,क्या होने जा रही है लॉन्च?
प्रकाशित: जुलाई 13, 2021 07:19 pm । भानु । टेस्ला मॉडल 3
- 3.6K Views
- Write a कमेंट
भारत में पहली बार टेस्ला मॉडल 3 टेस्टिंग के दौरान नजर आई है जिसे पूरी तरह से कवर करके टेस्ट किया जा रहा है। इससे पहले ये इलेक्ट्रिक कार मैन्युफैक्चरर भारत में कामकाज शुरू करने का ऐलान कर चुकी है।
टेस्टिंग के दौरान नजर आई टेस्ला मॉडल 3 को भारत में 2022 तक लॉन्च किया जा सकता है। इसमें नजर आए अलॉय व्हील,हेडलैंप्स और टेललैंप्स इसके इंटरनेशनल वर्जन जैसे ही दिखाई दे रहे हैं।
भारत में अभी इस कार को पूरी तरह इंपोर्ट करते हुए बेचा जाएगा। यदि इसे यहां अच्छा रिस्पॉन्स मिला तो फिर इस कार की मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही की जाएगी। पूरी दुनिया में टेस्ला मॉडल 3 कंपनी की सबसे बेस्टसेलिंग अफोर्डेबल कार है।
ये कार तीन वेरिएंट्स: स्टैंडर्ड रेंज प्लस,लॉन्ग रेंज और परफॉर्मेंस में उपलब्ध है। हालांकि भारत में इस कार के दो ही वेरिएंट्स लॉन्च किए जा सकते हैं। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में रियर व्हील ड्राइव के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और ये कार सिंगल चार्ज के बाद 423 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इसके लॉन्ग रेंज वेरिएंट में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ ड्युअल मोटर सेटअप दिया गया है और इसे फुल चार्ज कर लेने के बाद 569 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है।
मॉडल 3 सेडान में कार को पूरी तरह से कंट्रोल और कार के बारे में पूरी जानकारी शो करने वाला 15 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,ओटीए अपडेट, 12-वे एडजस्टेबल और हीटेड फ्रंट और रियर सीट्स, यूवी प्रोटेक्शन के साथ टिंटेड ग्लास रूफ और ऑटोपायलट (पूरी तरह से ऑटोनॉमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, ऑटोपायलट पर नेविगेशन, पार्क असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन चेंजिंग असिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके इंडियन वर्जन में ऑटोपायलट का फीचर दिए जाने की संभावना बेहद कम है।
भारत में टेस्ला मॉडल 3 की प्राइस 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसके अलावा भी भारत में टेस्ला की कुछ दूसरी कारों को मार्केट में उतारा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:जानिए टेस्ला कारों की 5 खास बातें जो भारतीय ग्राहकों को आएंगी काफी पसंद
0 out ऑफ 0 found this helpful