फोर्ड फिगो में पेट्रोल इंजन के साथ फिर से मिलेगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन
प्रकाशित: जुलाई 16, 2021 05:35 pm । भानु
- Write a कमेंट
- 2020 में कंपनी ने बंद कर दी थी फिगो पेट्रोल ऑटोमैटिक
- तब 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दिया जाता था 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
- अब इसमें मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ दिया जाएगा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन जो देता है 96 पीएस की पावर देता है
- इस इंजन गियरबॉक्स का कॉम्बिनेशन फिगो के मिड वेरिएंट टाइटेनियम और टॉप वेरिएंट ब्लू में दिया जा सकता है।
- फिगो के इस वेरिएंट का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और मारुति स्विफ्ट से होगा
इस महीने के आखिर तक मार्केट में फोर्ड फिगो में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलने लगेगा। इससे पहले इस हैचबैक के बीएस4 मॉडल में 1.5 लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक का कॉम्बिनेशन दिया जा रहा था बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद कंपनी ने इस वेरिएंट को बंद कर दिया था।
अब फिगो में इकोस्पोर्ट की तरह पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। ये गियरबॉक्स 1.2 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ दिया जाएगा जो 96 पीएस की पावर और 120 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। अभी इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा रहा है। फोर्ड फिगो 1.5 लीटर डीजल इंजन में भी उपलब्ध है जो 100 पीएस की पावर और 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।
इस हैचबैक कार में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (बिना एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ)ऑटोमैटिक एसी, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम्स, पुश-बटन स्टार्ट, रेन-सेंसिंग वाइपर और ऑटो हेडलैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, और रिमोट की-लेस एंट्री शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, दिवाली तक हो सकती है लॉन्च
फोर्ड फिगो की प्राइस 5.82 लाख रुपये से लेकर 8.37 लाख रुपये के बीच है। इसमें दिया जाने वाला ऑटोमैटिक गियरबॉक्स इस कार के मिड वेरिएंट टाइटेनियम और टॉप वेरिएंट ब्लू में दिया जा सकता है जहां मैनुअल वेरिएंट्स के मुकाबले इसकी प्राइस 1 लाख रुपये ज्यादा रखी जा सकती है। इस हैचबैक के पेट्रोल एएमटी वर्जन का मुकाबला मारुति सुजुकी स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से होगा।