फोर्ड एस्पायर में जल्द मिलेगा फिगो वाले पेट्रोल-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन
प्रकाशित: जुलाई 26, 2021 12:57 pm । सोनू । फोर्ड एस्पायर
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
- एस्पायर फिगो हैचबैक पर बेस्ड एक सब-4 मीटर सेडान कार है।
- दोनों कारों में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन की चॉइस रखी गई है।
- एस्पायर में कंपनी फिगो वाला 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स देगी।
- सेगमेंट में एस्पायर अभी इकलौती कार है जिसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं मिलता है।
- फिगो की तरह यह भी मैनुअल वेरिएंट से 93,000 रुपये तक महंगी हो सकती है।
फोर्ड ने हाल ही में फिगो हैचबैक में पेट्रोल-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन शामिल किया है। अब जानकारी मिली है कि कंपनी यही पेट्रोल-ऑटोमेटिक गियरबॉक्स कॉम्बिनेशन एस्पायर सेडान में भी देगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एस्पायर फिगो का ही सब-4 मीटर सेडान वर्जन है। इसमें फिगो वाले ही इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। फिगो में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। यह इंजन 96 पीएस की पावर और 119 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ऑटोमेटिक वर्जन में इसमें मैनुअल शिफ्ट के साथ स्पोर्ट्स मोड भी दिया गया है। इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट फीचर भी मिलता है।
फोर्ड एस्पायर दो वेरिएंट टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में मिलती है। फिगो का पेट्रोल-ऑटोमेटिक वेरिएंट मैनुअल वेरिएंट से 93,000 रुपये महंगा है। हमारा मानना है कि इतना ही महंगा एस्पायर का पेट्रोल-ऑटोमेटिक वेरिएंट रेगुलर मैनुअल वेरिएंट से महंगा हो सकता है।
यहां देखिए फोर्ड एस्पायर ऑटोमेटिक वेरिएंट की संभावित प्राइस लिस्टः-
वेरिएंट |
पेट्रोल-मैनुअल |
महंगी (संभावित) |
पेट्रोल-ऑटोमेटिक (संभावित) |
टाइटेनियम |
7.27 लाख रुपये |
93,000 |
8.20 लाख रुपये |
टाइटेनियम+ |
7.62 लाख रुपये |
93,000 |
8.55 लाख रुपये |
फोर्ड एस्पायर में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी, फोर्डपास कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और पुश बटन इंजन स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें रियर व्यू कैमरा और सेगमेंट फर्स्ट छह एयरबैग दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : फोर्ड इकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट मॉडल में मिलेगी नए कलर की चॉइस,दिवाली तक की जाएगी लॉन्च
सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में इसका कंपेरिजन होंडा अमेज, मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगॉर से है। एस्पायर के मुकाबले में मौजूद सभी कारों में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। डिजायर, ऑरा और टिगॉर में एएमटी दिया गया है, वहीं अमेज में पट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। सेगमेंट में एस्पायर इकलौती कार होगी जिसमें टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
यह भी देखें: फोर्ड एस्पायर ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful