• English
  • Login / Register

फोर्ड इकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट मॉडल में मिलेगी नए कलर की चॉइस,दिवाली तक की जाएगी लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 19, 2021 06:01 pm । भानुफोर्ड इकोस्पोर्ट

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

भारत में फोर्ड ईकोस्पोर्ट के फेसलिफ्ट मॉडल को गोल्डन कलर में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।  

बता दें कि इकोस्पोर्ट के मौजूदा मॉडल में 7 कलर्स: ब्राउन,ब्लैक,ब्लू,ग्रे,व्हाइट,सिल्वर और रेड कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं। इस कार में ड्युअल कलर का ऑप्शन नहीं दिया गया है। इस वी​डियो के जरिए ये बात कंफर्म हो रही है कि नई ईकोस्पोर्ट में एक नए कलर का ऑप्शन भी दिया जाएगा जो कि इसके यूरोपियन मॉडल में ल्यूक्स येलो के नाम सेे पेश किया गया है। मगर ये बात अभी कंफर्म नहीं हुई है कि क्या कंपनी इस कार में दूसरे कलर के ऑप्शंस देना बंद करेगी या फिर कुछ और नए कलर्स के ऑप्शन भी देगी। टेस्टिंग के दौरान नजर आए मॉडल में मोनोटोन शेड नजर आ रहा है जिससे माना जा रहा है कि फोर्ड इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में इस बार ड्युअल टोन कलर का विकल्प भी दिया जा सकता है। 

नए कलर के अलावा इकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव भी नजर आएंगे जिनमें फॉगलैंप्स के पास पोजिशन किए गए नए डिजाइन के डेटाइम रनिंग लैंप्स,नई फॉगलैंप हाउसिंग और फ्रंट ग्रिल एवं नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स शामिल हैं। नई इकोस्पोर्ट के इंटीरियर में भी कंपनी कुछ छोटे मोटे अपडेट्स करेगी और इस बार इसमें वायरलैस चार्जिंग और वेंटिलेटेड सीट्स दी जाएंगी। 

पहले की तरह फोर्ड इकोस्पोर्ट के नए मॉडल में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी जा जाएगी। पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है जबकि डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा जो अभी दिए जा रहे 5 स्पीड मैनुअल को रिप्लेस करेगा। 

फोर्ड इकोस्पोर्ट के मौजूदा मॉडल की प्राइस 8.19 लाख रुपये से लेकर 11.69 लाख रुपये के बीच है। कंपनी की ओर से इसके फेसलिफ्ट मॉडल की प्राइस बढ़ाने का चांस काफी कम लग रहे हैं। नई इकोस्पोर्ट को दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इसका मुकाबला रेनो काइगर,महिंद्रा एक्सयूवी300,टाटा नेक्सन,निसान मैग्नाइट,टोयोटा अर्बन क्रूजर,मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा,किआ सोनेट और हुंडई वेन्यु से होगा। 

was this article helpful ?

फोर्ड इकोस्पोर्ट पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on फोर्ड इकोस्पोर्ट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience