ये हैं भारत की 10 सबसे सस्ती कार जिनमें 6 एयरबैग मिलते हैं स्टैंडर्ड
प्रकाशित: फरवरी 17, 2025 03:22 pm । सोनू । मारुति सेलेरियो
- 569 Views
- Write a कमेंट
इस लिस्ट में कई सेगमेंट की कारें शामिल हैं जिनमें सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की केवल एक गाड़ी है और एक में लेवल 2 एडीएएस फीचर भी दिया गया है
इन दिनों नई कार खरीदने का फैसला करते समय सेफ्टी एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। भारत के कार बाजार में लॉन्च होने वाली लगभग सभी नई कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग स्टैंडर्ड मिलते हैं, जबकि कुछ कारों में बेहतर सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग भी स्टैंडर्ड दिए गए हैं। क्या आप भी नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं? यहां देखिए भारत की 10 सबसे सस्ती कार जिनमें 6 एयरबैग मिलते हैं स्टैंडर्ड:
मारुति सेलेरियो
कीमत: 5.64 लाख रुपये से 7.37 लाख रुपये
कीमत में बढ़ोतरी के साथ ही हाल ही में मारुति सेलेरियो को एक सेफ्टी अपग्रेड भी मिला है, जिसके तहत इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड मिलने लगे हैं। इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और रियर वाइपर के साथ रियर डिफॉगर भी दिया गया है। सेलेरियो में 67 पीएस 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट भी मिलती है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
कीमत: 5.98 लाख रुपये से 8.62 लाख रुपये
ग्रैंड आई10 निओस समेत हुंडई अपनी सभी कार में छह एयरबैग स्टैंडर्ड दे रही है। इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं। इनके अलावा इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और रिवर्स कैमरा जैसे अतिरिक्त सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं। हाल ही में हुंडई ने ग्रैंड आई10 निओस की वेरिएंट लाइनअप को भी अपडेट किया है और इसमें दो नए वेरिएंट: स्पोर्ट्ज (ओ) और कॉर्पोरेट शामिल किए हैं, जिनमें कई अतिरिक्त कंफर्ट फीचर दिए गए हैं।
निसान मैग्नाइट
कीमत: 6.12 लाख रुपये से 11.72 लाख रुपये
पिछले साल फेस्टिव सीजन के दौरान निसान ने मैग्नाइट को अपडेट किया और इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में कुछ अपडेट किए गए, जबकि 6 एयरबैग भी स्टैंडर्ड किए गए। इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल स्टार्ट असिस्ट, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे अन्य सेफ्टी फीचर भी शामिल किए गए हैं। 2024 मैग्नाइट का अभी तक क्रैश टेस्ट नहीं हुआ है, हालांकि इसके प्री-फेसलिफ्ट वर्जन को 2022 में ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली।
हुंडई एक्सटर
कीमत: 6.20 लाख रुपये से 10.51 लाख रुपये
हुंडई ने एक्सटर माइक्रो एसयूवी में लॉन्च के वक्त से ही 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसमें सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और ड्यूल-कैमरा डैशकैम सेटअप जैसे कुछ अन्य सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं। एक्सटर कार में 83 पीएस 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसमें फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट का विकल्प भी दिया गया है।
2024 मारुति स्विफ्ट
कीमत: 6.49 लाख रुपये से 9.64 लाख रुपये
चौथी जनरेशन अपडेट के साथ मारुति ने स्विफ्ट के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए। इसके अलावा 2024 स्विफ्ट में ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, और सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर भी शामिल किए गए हैं। इसमें 82 पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
हुंडई ऑरा
कीमत: 6.54 लाख रुपये से 9.11 लाख रुपये
हुंडई ऑरा में पहले 4 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं, लेकिन अब इसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए गए हैं। इनके अलावा इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं। ऑरा में 83 पीएस 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
2024 मारुति डिजायर
कीमत: 6.84 लाख रुपये से 10.19 लाख रुपये
मारुति ने स्विफ्ट के सब-4 मीटर सेडान वर्जन 2024 डिजायर में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए हैं। इसका भारत एनकैप द्वारा क्रैश टेस्ट भी हो चुका है जिसमें इसे वयस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई। 2024 डिजायर में अन्य सेफ्टी फीचर के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, और सेगमेंट-फर्स्ट 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
हुंडई आई20
कीमत: 7.04 लाख रुपये से 11.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
कीमत (आई20 एन लाइन): 9.99 लाख रुपये से 12.56 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
इस लिस्ट में हुंडई आई20 एकमात्र प्रीमियम हैचबैक कार है जिसके सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। अगर आप आई20 का स्पोर्टी एन लाइन वर्जन लेते हैं तो इसमें भी बेस वेरिएंट से 6 एयरबैग मिलेंगे। अन्य सेफ्टी फीचर में हिल स्टार्ट असिस्ट, टीपीएमएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट भी शामिल है। इसमें 83 पीएस 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 120 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है।
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ
कीमत: 7.99 लाख रुपये से 15.56 लाख रुपये
महिंद्रा की सब कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी 3एक्सओ को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में वयस्क पैसेंजर और बच्चे दोनों की सुरक्षा के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। इसमें 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं, इसके अलावा ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं। टॉप मॉडल एएक्स7 लग्जरी में लेवल 2 एडीएएस भी दिया गया है, और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर वाली ये पहली एसयूवी कार है।
स्कोडा कायलाक
कीमत: 7.89 लाख रुपये से 14.40 लाख रुपये
मुकाबले में मौजूद कारों की तरह स्कोडा कायलाक में भी 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसे भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में वयस्क पैसेंजर और बच्चे दोनों की सुरक्षा के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सेंसर के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं। कायलाक में कुशाक वाला 115 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है।
ऊपर बताई कार में से आपको कौनसी पसंद है, हमें कमेंट में बताइए।
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस