• English
  • Login / Register

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, वेन्यू और वरना का अपडेट मॉडल हुआ लॉन्च, नए वेरिएंट और फीचर हुए शामिल

संशोधित: जनवरी 08, 2025 07:20 pm | सोनू | हुंडई वरना

  • 485 Views
  • Write a कमेंट

नए अपडेट के तहत ग्रैंड आई10 निओस और वेन्यू में न्यू फीचर और वेरिएंट शामिल किए गए हैं, जबकि वरना का ज्यादा अफोर्डेबल टर्बो-पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट पेश किया गया है

वर्ष 2025 की शुरुआत हो चुकी है, और हुंडई पहली कार कंपनी है जिसने अपने तीन पॉपुलर मॉडल: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, हुंडई वेन्यू, और हुंडई वरना को 2025 मॉडल ईयर अपडेट दिया है। इस अपडेट के तहत इनके नए वेरिएंट और कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं। आगे देखिए प्रत्येक मॉडल में क्या कुछ हुआ है अपडेट:

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

2023 Hyundai Grand i10 Nios

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का नया मिड वेरिएंट स्पोर्ट्ज (ओ) पेश किया गया है, जिसे रेगुलर स्पोर्ट्ज वेरिएंट के ऊपर पोजिशन किया गया है। रेगुलर स्पोर्ट्ज वेरिएंट के मुकाबले नए स्पोर्ट्ज (ओ) वेरिएंट में 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, क्रोम फिनिश आउट साइड डोर हैंडल, और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे एडिशनल फीचर दिए गए हैं। इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेटिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, और ऑटोमैटिक एसी भी दी गई है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि नया वेरिएंट मैनुअल और एएमजी दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।

नया वेरिएंट पेश करने के अलावा कंपनी ने ग्रैंड आई10 निओस के मिड कॉर्पोरेट वेरिएंट को प्रोजेक्टर हेडलाइट के साथ भी अपग्रेड किया है। यहां देखिए इन नए वेरिएंट की प्राइस लिस्ट:

वेरिएंट

पुरानी प्राइस/स्टैंडर्ड वेरिएंट प्राइस

नई प्राइस

अंतर

कॉर्पोरेट एमटी

6.93 लाख रुपये

7.09 लाख रुपये

+ 16,000 रुपये

स्पोर्ट्ज (ओ) एमटी

7.36 लाख रुपये

7.72 लाख रुपये

+ 36,000 रुपये

कॉर्पोरेट एएमटी

7.58 लाख रुपये

7.74 लाख रुपये

+ 16,000 रुपये

स्पोर्ट्ज (ओ) एएमटी

7.93 लाख रुपये (रेगुलर स्पोर्ट्ज)

8.29 लाख रुपये

+ 36,000 रुपये

ग्राहकों को स्पोर्ट्ज (ओ) वेरिएंट के लिए रेगुलर स्पोर्ट्ज वेरिएंट के मुकाबले 36000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। वहीं कॉर्पोरेट वेरिएंट पहले से 16,000 रुपये तक महंगा हो गया है।

ग्रैंड आई10 निओस दो पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी

पावर

83 पीएस

69 पीएस

टॉर्क

114 एनएम

95.2 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा बनी सबसे ज्यादा पावरट्रेन ऑप्शन वाली कार

हुंडई वेन्यू

हुंडई वेन्यू के वेरिएंट लाइनअप में नया एसएक्स एग्जीक्यूटिव मैनुअल वेरिएंट शामिल हुआ है, जिसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस नए वेरिएंट को मिड-वेरिएंट एस (ओ) के ऊपर और रेगुलर एसएक्स वेरिएंट के नीचे पोजिशन किया गया है। इस वेरिएंट की कीमत 10.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। नए एसएक्स एग्जीक्यूटिव वेरिएंट में 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो एसी और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

हुंडई ने वेन्यू के मौजूदा वेरिएंट को भी नए फीचर के साथ अपडेट किया है। इस गाड़ी के एस एमटी और एस प्लस एमटी वेरिएंट में अब रियर पार्किंग कैमरा और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर मिलते हैं, जबकि एस (ओ) एमटी वेरिएंट में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और स्मार्ट की जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। एस (ओ) एमटी नाइट एडिशन में वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है, जबकि एस(ओ) प्लस एडवेंचर मैनुअल वेरिएंट में अब पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और वायरलेस फोन चार्जर जैसे भी फीचर मिलते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात है कि यह फीचर अपडेट इस एसयूवी कार में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट में दिए गए हैं।

यहां देखें वेन्यू के अपडेटेड वेरिएंट की नई कीमत:

वेरिएंट 

पुरानी कीमत / स्टैंडर्ड वेरिएंट प्राइस 

नई कीमत 

अंतर 

एस एमटी 

9.11 लाख रुपये 

9.28 लाख रुपये 

+ 17,000 रुपये 

एस प्लस एमटी 

9.36 लाख रुपये 

9.53 लाख रुपये 

+ 17,000 रुपये 

एस (ओ) एमटी 

9.89 लाख रुपये 

10 लाख रुपये 

+ 11,000 रुपये 

एस (ओ) नाइट एमटी 

10.12 लाख रुपये 

10.34 लाख रुपये 

+ 22,000 रुपये 

एस (ओ) प्लस एडवेंचर एमटी 

10.15 लाख रुपये 

10.37 लाख रुपये 

+ 22,000 रुपये 

एसएक्स एग्जीक्यूटिव एमटी 

11.05 लाख रुपये (रेगुलर एसएक्स)

10.79 लाख रुपये 

(-) 26,000 रुपये 

वेन्यू के एस और एस (ओ) वेरिएंट क्रमश: 17,000 रुपये और 22,000 रुपये महंगे हो गए हैं। आप रेगुलर एसएक्स वेरिएंट के मुकाबले एसएक्स एग्जीक्यूटिव वेरिएंट को 26,000 रुपये कम प्राइस देकर सनरूफ, ऑटो एसी और 8-इंच की टचस्क्रीन जैसे फीचर के लिए खरीद सकते हैं।

हुंडई वेन्यू एसयूवी में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जो इस प्रकार है:

इंजन 

1.2-लीटर एन/ए पेट्रोल 

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

पावर 

83 पीएस 

120 पीएस 

116 पीएस 

टॉर्क 

114 एनएम 

172 एनएम 

250 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी 

6- स्पीड एमटी , 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी 

यह भी पढ़ें: जनवरी 2025 में हुंडई कार पर पाएं 30,000 रुपये की छूट

हुंडई वरना

Hyundai Verna turbo long term report

हुंडई वरना में दो नए अफोर्डेबल ऑटोमेटिक वेरिएंट : एस (ओ) टर्बो पेट्रोल डीसीटी और एस पेट्रोल सीवीटी शामिल किए गए हैं। इसके एस (ओ) टर्बो पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट को एसएक्स टर्बो-पेट्रोल डीसीटी वेरिएंट के नीचे पोजिशन किया गया है और इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, डायनामिक गाइडलाइंस के साथ रियर पार्किंग कैमरा, और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके एक्सटीरियर हाइलाइट में रेड पेंटेड ब्रेक कैलिपर्स के साथ 16-इंच ब्लैक अलॉय व्हील्स शामिल है।

वरना के एस वेरिएंट में अब सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। वरना एस एमटी और एस सीवीटी वेरिएंट में अब सिंगल-पेन सनरूफ मिलता है। एस सीवीटी वेरिएंट में पैडल शिफ्टर और मल्टी-ड्राइव मोड भी दिए गए हैं। यहां देखें इन वेरिएंट की कीमत:

वेरिएंट 

पुरानी कीमत/ स्टैंडर्ड वेरिएंट प्राइस 

नई प्राइस 

अंतर 

एस एमटी 

12.05 लाख रुपये 

12.37 लाख रुपये 

+ 32,000 रुपये 

एस सीवीटी (नया वेरिएंट)

13.62 लाख रुपये 

-

एस (ओ) टर्बो डीसीटी (नया वेरिएंट)

-

15.27 लाख रुपये 

-

वरना के रेगुलर एस एमटी वेरिएंट की कीमत 32,000 रुपये बढ़ गई है और इसमें सिंगल-पेन सनरूफ शामिल किया गया है, जबकि वरना का नया एस (ओ) टर्बो डीसीटी वेरिएंट पुराने एसएक्स टर्बो डीसीटी वेरिएंट के मुकाबले 91,000 रुपये ज्यादा सस्ता है।

हुंडई वरना में नेचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जो इस प्रकार हैं:

इंजन 

1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल 

पावर 

115 पीएस 

160 पीएस 

टॉर्क 

144 एनएम 

253 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी, सीवीटी 

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी 

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, वेन्यू और वरना को यह नए मॉडल ईयर अपडेट मिले हैं। आप इनमें से किस कार को खरीदना पसंद करेंगे? कमेंट बॉक्स में बताएं।

यह भी देखें: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience