• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा बनी सबसे ज्यादा पावरट्रेन ऑप्शन वाली कार

प्रकाशित: जनवरी 08, 2025 06:32 pm । सोनूहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

  • 508 Views
  • Write a कमेंट

यह पहली बार है जब हुंडई कार में इतने सारे पावरट्रेन ऑप्शन मिल रहे हैं

हाल ही में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से पर्दा उठा है, इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 473 किलोमीटर तक बताई गई है। क्रेटा ईवी से पर्दा उठने के साथ ही अब क्रेटा भारत में पहली हुंडई कार बन गई है जिसमें चार पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें एक ईवी, एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, एक टर्बो-पेट्रोल, और एक डीजल ऑप्शन शामिल है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि भारत में टाटा नेक्सन और टाटा कर्व अन्य मॉडल हैं जिनमें कई तरह के पावरट्रेन विकल्प मिलते हैं।

Hyundai Creta

यहां देखिए रेगुलर क्रेटा के सभी पावरट्रेन ऑप्शन और उनके स्पेसिफिकेशन:

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

253 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी / सीवीटी

7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी

Hyundai Creta Electric

अब नजर डालते हैं क्रेटा ईवी के पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन पर:

बैटरी पैक

42 केडब्ल्यूएच

51.4 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

1

पावर

135 पीएस

171 पीएस

टॉर्क

घोषणा होनी बाकी

घोषणा होनी बाकी

एआरएआई सर्टिफाइड रेंज

390 किलोमीटर

473 किलोमीटर

ड्राइवट्रेन

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

फ्रंट-व्हील-ड्राइव

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के लॉन्ग-रेंज वर्जन को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 7.9 सेकंड लगते हैं।

यह भी पढ़ें: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में मिलेंगे रेगुलर क्रेटा वाले यह 10 फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक: ओवरव्यू

हुंडई क्रेटा ईवी को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दौरान लॉन्च किया जाएगा। यह इवेंट 17 जनवरी 2025 से 22 जनवरी 2025 के बीच आयोजित किया जाएगा। यह भारत में हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी।

Hyundai Creta Electric

इसका डिजाइन आईसीई पावर्ड क्रेटा जैसा होगा और इसमें इसी जैसी एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट, और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट मिलेगी। हालांकि इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट भी किए जाएंगे, जिनमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, 17-इंच एयरोडायनामिक अलॉय व्हील, और नए बंपर शामिल होंगे।

Hyundai Creta Electric Interior

केबिन में क्रेटा जैसे डैशबोर्ड के साथ ब्लैक और व्हाइट थीम और फेसलिफ्ट हुंडई ट्यूसॉन जैसा नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें गियर सिलेक्टर को भी स्टीयरिंग कॉलम में शिफ्ट किया गया है, और सेंटर कंसोल का नीचे वाला सेक्शन फिर से डिजाइन किया गया है। इसकी सीटें और केबिन लेआउट भी रेगुलर क्रेटा से मिलता-जुलता है।

Hyundai Creta Electric Infotainment

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में 10.25-इंच ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और एक ड्राइवर डिस्प्ले), पैनोरमिक सनरूफ, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर मिलेंगे। इसमें व्हीकल-टू-लोड (वी2एल) फंक्शनैलिटी, ड्यूल-जोन ऑटो एसी, बोस 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी मिलेंगे।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे। इसमें लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जाएगा, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और कोलिशन मिटिगेशन असिस्ट जैसे फंक्शन मिलेंगे।

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक: प्राइस और कंपेरिजन

Hyundai Creta Electric

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी, महिंद्रा बीई 6 और अपकमिंग मारुति ई विटारा से रहेगा।

यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience