पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: सितंबर 06, 2021 01:49 pm । सोनू
- 499 Views
- Write a कमेंट
हुंडई आई20 एन लाइन लॉन्च: हुंडई ने बीते सप्ताह आई20 के स्पोर्टी वर्जन आई20 एन लाइन को लॉन्च किया। इसके सस्पेंशन सेटअप, स्टीयरिंग और ब्रेकिंग को अपडेट किया गया है। इसके अलावा इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड हुए हैं।
2021 टाटा टिगॉर ईवी लॉन्च: टाटा मोटर्स ने नई टिगॉर इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया है। यह लंबी रेंज वाली देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को अब प्राइवेट ग्राहक भी ले सकते हैं। इसमें अब नेक्सन इलेक्ट्रिक वाली जिप्ट्रॉन टेक्नोलॉजी शामिल कर दी है। इसकी रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा की बताई गई है। ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में टिगोर ईवी को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।
किया सेल्टोस एक्स-लाइन लॉन्च: किया मोटर्स ने सेल्टोस का नया टॉप वेरिएंट लॉन्च किया है जिसे सेल्टोस एक्स लाइन नाम से पेश किया गया है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड दिए गए हैं। यहां देखिए किया सेल्टोस एक्स लाइन की प्राइस और अन्य जानकारी।
नई मारुति सेलेरियो की लॉन्चिंग टलीः मारुति ने नई जनरेशन सेलेरियो की लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी है। पहले इस कार को सितंबर में लॉन्च किया जाना था लेकिन अब इलेक्ट्रिक कंपोनेंट की कमी के चलते इसे 2021 के आखिर में उतारा जाएगा।
हुंडई कैस्पर से उठा पर्दा : कुछ दिनों पहले टाटा पंच माइक्रो एसयूवी से पर्दा उठा था। अब हुंडई ने कोरिया में अपनी माइक्रो एसयूवी कैस्पर से पर्दा उठाया है। भारत में इस कार का कंपेरिजन टाटा पंच से होगा।
लैटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में फैल हुई मारुति स्विफ्ट: लैटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में मेड-इन-इंडिया मारुति स्विफ्ट को जीरो स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में भारत में बिकने वाली स्विफ्ट को 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
रेनो क्विड और ट्राइबर अपडेट: रेनो ने ट्राइबर और क्विड की फीचर लिस्ट को अपडेट किया है। इसमें कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं, वहीं कुछ फीचर्स को इनमें से हटाया गया है।
मारुति और फोर्ड ने वापस बुलाईं कारें: मारुति सुजुकी ने सियाज, एक्सएल6, एस-क्रॉस और अर्टिगा की 1.8 लाख से ज्यादा यूनिट को रिकॉल किया है। इन कारों के मोटर जनरेटर में खराबी का पता चला है। वहीं दूसरी तरफ फोर्ड ने इकोस्पोर्ट, फिगो, एस्पायर और फ्रीस्टाइल की 30,000 से ज्यादा यूनिट वापस मंगवाई है।