मारुति सियाज, अर्टिगा, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 के पेट्रोल वेरिएंट में मिली तकनीकी खामी, कंपनी ने 1.8 लाख से ज्यादा यूनिट वापस मंगवाई
प्रकाशित: सितंबर 06, 2021 10:15 am । सोनू । मारुति सियाज
- 676 Views
- Write a कमेंट
- इन कारों के मोटर जनरेटर यूनिट में खराबी होने की संभावनाएं हैं।
- 4 मई 2018 से 27 अक्टूबर 2020 के बीच बनी मारुति सियाज, अर्टिगा, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 के पेट्रोल वेरिएंट्स को वापस मंगवाया गया है।
- गाड़ियों के खराबी वाले पार्ट्स को नवंबर 2021 के पहले सप्ताह से रिप्लेस किया जाएगा।
मारुति सियाज, अर्टिगा, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 के पेट्रोल वेरिएंट्स के मोटर जनरेटर यूनिट में खराबी का पता चला है जिसके चलते कंपनी ने इनकी 1,81,754 यूनिट को वापस मंगवाया है। कंपनी के अनुसार 4 मई 2018 से 27 अक्टूबर 2020 के बीच बनी इन कारों के पेट्रोल वेरिएंट में यह खराबी हो सकती है।
अगर किसी ग्राहक की गाड़ी में यह समस्या मिलती है तो कंपनी उसे फ्री में सही करके देगी और इसकी एवज में आपसे कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा। जल्द ही मारुति वर्कशॉप वाले प्रभावित गाड़ियों के मालिकों से कॉन्टेक्ट करके उन्हें इसकी जानकारी देंगे।
ग्राहक खुद भी मारुति की वेबसाइट पर व्हीकल आईडेंटिफिकेशन नंबर (वीआईएन) डालकर इसका पता कर सकते हैं। प्रभावित गाड़ियों के पार्ट्स को कंपनी नवंबर 2021 के पहले सप्ताह से रिप्लेस करेगी। तब तक ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे पानी भरी जगहों में गाड़ी ड्राइव ना करें और गाड़ी के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स पर सीधे वाटर स्प्रे ना करें।
इन प्रभावित मॉडल्स में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 104 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।
यह भी पढ़ें : मारुति इस साल चौथी बार बढ़ाने जा रही है अपनी कारों की प्राइस,सितंबर से लागू होंगी नई कीमतें