• English
  • Login / Register

रेनो क्विड की कीमत में हुआ इजाफा,अब स्टैंडर्ड मिलेगा ड्युअल फ्रंट एयरबैग का फीचर

प्रकाशित: सितंबर 01, 2021 06:06 pm । भानुरेनॉल्ट क्विड

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

  • पहले कुछ ​ही वेरिएंट्स में दिए जा रहे थे ड्युअल एयरबैग्स,अब स्टैंडर्ड मिलेगा ये फीचर
  • बेस वेरिएंट एसटीडी हुआ बंद,ऐसे में 75000 रुपये बढ़ी इसकी एंट्री प्राइस
  • क्लाइंबर वेरिएंट ड्युअल टोन व्हाइट और ब्लैक एक्सटीरियर के साथ ऑरेन्ज हाइलाइटिंग भी आएगी नजर
  • ओआरवीएम और डे नाइट आईआरवीएम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं इसके टॉप वेरिएंट में 
  • अब 4.06 लाख रुपये से लेकर 5.51 लाख रुपये की कीमत में पर रहेगी उपलब्ध

रेनो ने अपनी पॉपुलर हैचबैक क्विड का 2021 मॉडल कुछ अपडेट्स के साथ लॉन्च कर दिया है। अब इस कार में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलेगा। ये अपडेट सभी कारों में फ्रंट पैसेंजर एयरबैग अनिवार्य किए जाने के बाद किया गया है। साथ ही में कंपनी ने अब क्विड के बेस वेरिएंट एसटीडी को बंद कर दिया है जिसके बाद इसकी कीमत में 75000 रुपये का इजाफा हो गया है। 

पहले इलेक्ट्रिक ब्लू कलर में आने वाली क्विड क्लांबर ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट में उपलब्ध होगी जिसमें हेडलैंप हाउसिंग,रूफ रेल्स और स्किड प्लेट्स पर ऑरेन्ज एसेंट्स भी नजर आएंगे। इसके अलावा इसमें आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स और ऑल ब्लैक 14 इंच व्हील्स पर ऑरेन्ज कैप्स भी दी गई हैं। ​कंपनी ने क्विड क्लाइंबर में कुछ नए ​फीचर्स भी दिए हैं जिनमें इलेक्ट्रिक ओआरवीएम और डे/नाइट आईआरवीएम शामिल है। वहीं इसमें ड्राइवर की सीटबेल्ट में प्री टेंशनर और लोड लिमिटर भी दिया गया है। 

क्विड में पहले की तरह 0.8 लीटर और 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलना जारी रहेगा। 1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है। अब इन तमाम अपडेट्स के बाद रेनो क्विड की नई कीमत कुछ इस प्रकार हो गई है। 

वेरिएंट

2021 कीमत

पिछली कीमत

क्विड एसटीडी 0.8

बंद

3.31 लाख रुपये

क्विड आरएक्सई 0.8

4.06 लाख रुपये

4.02 लाख रुपये

क्विड आरएक्सएल 0.8

4.36 लाख रुपये

4.31 लाख रुपये

क्विड आरएक्सएल 1.0लीटर

4.53 लाख रुपये

4.49 लाख रुपये

क्विड आरएक्सटी 0.8

4.66 लाख रुपये

4.62 लाख रुपये

क्विड आरएक्सटी(ऑप्शनल) 1.0लीटर

4.90 लाख रुपये

4.86 लाख रुपये

क्विड आरएक्सएल 1.0लीटर ईजी-आर एएमटी

4.93 लाख रुपये

4.89 लाख रुपये

क्विड क्लाइंबर(ऑप्शनल) 1.0लीटर

5.11 लाख रुपये

5.07 लाख रुपये

क्विड आरएक्सटी(ऑप्शनल) 1.0लीटर ईजी-आर एएमटी

5.30 लाख रुपये

5.26 लाख रुपये

क्विड क्लाइंबर(ऑप्शनल) 1.0लीटर ईजी-आर एएमटी

5.51 लाख रुपये

5.47 लाख रुपये

एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में इस कार का मुकाबला मारुति ऑल्टो,मारुति एस प्रेसो और डेटसन रेडी गो से है। वहीं इसके टॉप मॉडल का मुकाबला अपकमिंग टाटा पंच और हुंडई कैस्पर माइक्रो एसयूवी कारों से होगा। 

यह भी पढ़ें:हुंडई कैस्पर के एक्सटीरियर से उठा पर्दा, जानिए क्या मिलेगा इस एसयूवी कार में खास

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट क्विड पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience