• English
  • Login / Register

रेनो ट्राइबर की फीचर लिस्ट हुई अपडेट, जानिए कौनसे फीचर्स हटे और कौनसे जुड़े

संशोधित: अगस्त 31, 2021 01:27 pm | स्तुति | रेनॉल्ट ट्राइबर

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

  • ट्राइबर में बॉडी कलर्ड ओआरवीएम नहीं दिए गए हैं।  इसके इको-स्कोरिंग सिस्टम और साइड अंडरबॉडी सिल्स भी अब ब्लैक कलर में नहीं मिलते हैं।
  • इस एमपीवी कार के आरएक्सएल वेरिएंट में से सेकंड और थर्ड रो एसी वेंट्स, कूल्ड सेंटर कंसोल और सीट रेल से प्लास्टिक कवर हटा दिया गया है।
  • आरएक्सएल में अब रियर पावर विंडो और फंक्शनल रूफ रेल्स दिए गए हैं।
  • इसके टॉप आरएक्सजेड वेरिएंट में डोर आर्मरेस्ट पर अब फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और टेलगेट पर आरएक्सजेड बैजिंग नहीं मिलेगी।
  • आरएक्सएल को छोड़कर किसी भी वेरिएंट में से कोई भी कम्फर्ट फीचर्स ना तो हटे हैं और ना ही शामिल हुए हैं, वहीं आरएक्सटी में से ग्लवबॉक्स पर कूलिंग और ड्राइवर साइड सीट बैक पॉकेट हटा दी गई है।
  • भारत में ट्राइबर की प्राइस 5.50 लाख रुपए से शुरू होकर 7.95 लाख रुपए  (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।

रेनो ने ट्राइबर एमपीवी की फीचर लिस्ट को अपडेट किया है जिसके चलते इसमें से कई महत्वपूर्ण फीचर्स हट गए हैं। इसका बेस वेरिएंट से ऊपर वाला आरएक्सएल वेरिएंट सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, क्योंकि इसमें से अब सेकंड और थर्ड रो एसी वेंटिलेशन फीचर हटा दिया गया है।

बॉडी कलर्ड साइड सिल में बदलाव और टेलगेट में से एनर्जी बैज को हटाना जैसे कई चेंजेज ट्राइबर के सभी वेरिएंट्स में हुए हैं। चलिए जानते हैं ट्राइबर के किस वेरिएंट में क्या क्या कुछ बदलाव हुए हैं:-

कौनसे फीचर्स हटे हैं :- कंपनी ने इसमें से सेकंड और थर्ड रो एसी वेंट्स, ग्रिल पर क्रोम इंसर्ट, सेंट्रल कंसोल कूलिंग फंक्शन, साइड बॉडी डेकल्स, सीट रेल्स के लिए प्लास्टिक कवर, कंसोल से क्रोम डिटेलिंग हटा दी है। इस वेरिएंट में अब बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स और आउटसाइड रियर व्यू मिरर पर मैट ब्लैक कलर मिलता है। इसके अलावा इसमें डैशबोर्ड पर ग्लॉस ब्लैक डिटेलिंग को अब मैट ब्लैक कलर में दिया गया है।

कौनसे फीचर शामिल हुए हैं : रूफ रेल्स (50 किलोग्राम लोडिंग कैपेसिटी), रियर पावर विंडो, साइड एसी वेंट्स के लिए साटिन फिनिश

Triber 2nd Row AC Vents

आरएक्सटी 

कीमत : 6.68 लाख रुपए से 7.18 लाख रुपए 

कौनसे फीचर्स हटे हैं :- इस वेरिएंट में से इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के आसपास क्रोम, कूल्ड ग्लवबॉक्स, इंफोटेनमेंट सिस्टम पर इको स्कोरिंग, ड्राइवर साइड सीटबैक पॉकेट हटा दी गई है। इसके अलावा इसमें बॉडी कलर्ड ओआरवीएम पर अब मिस्ट्री ब्लैक फिनिश मिलती है।

आरएक्सजेड 

कीमत : 7.28 लाख रुपए से 7.95 लाख रुपए 

कौनसे फीचर्स हटे हैं :- आरएक्सजेड बैजिंग, फैब्रिक आर्मरेस्ट अब पूरे प्लास्टिक हो गए हैं, इंफोटनेमेंट सिस्टम से ईको स्कोरिंग सिस्टम 

कौनसे फीचर शामिल हुए हैं : इसमें गियर नॉब के टॉप पर पुरानी सिल्वर टॉप डिज़ाइन की बजाए नई डिज़ाइन दी गई है जो ब्लैक कलर फिनिशिंग और क्रोम सराउंड के साथ आती है।

2021 Triber RXZ Interior

इस एमपीवी कार में अब भी केवल 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन दिया गया है। कम्फर्ट फीचर्स की बात करें तो इसमें आरएक्सटी वेरिएंट से 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम, मिडल रो के लिए 12 वोल्ट सॉकेट, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और टेलीफोनी कंट्रोल्स मिलते हैं। इसके टॉप वेरिएंट आरएक्सजेड में रियर व्यू कैमरा, पुश बटन इंजन स्टार्ट स्टॉप, एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट और फ्रंट पर दो अतिरिक्त एयरबैग्स शामिल हुए हैं।

कंपनी ने ट्राइबर की फीचर लिस्ट में हुए बदलावों की कोई वजह नहीं बताई है, लेकिन उम्मीद है कि यह बदलाव इनपुट कॉस्ट कम करने के लिए हो सकते हैं। यदि रेनो अपनी कारों की कीमतें बढ़ाती है तो यह टारगेट कंज़्यूमर द्वारा कम पसंद की जा सकती है, ऐसे में कंपनी ने इस गाड़ी की कीमतें पुरानी वाली ही बरकरार रखी है जो 5.50 लाख रुपए से शुरू होकर 7.95 लाख रुपए तक जाती हैं। सेगमेंट में ट्राइबर का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, लेकिन कीमत के मोर्चे पर इसकी टक्कर मारुति स्विफ्ट, फोर्ड फिगो और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है। 

यह भी देखें: रेनो ट्राइबर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट ट्राइबर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
samsuddin multani
Oct 17, 2021, 4:14:07 PM

Rxz me se koi bhi fecilty ya fitcers nahi hatana tha company ne galat kiya hai

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience