हुंडई आई20 एन लाइन हुई लॉन्च, कीमत 9.84 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: सितंबर 02, 2021 12:36 pm । सोनू । हुंडई आई20 n line 2021-2023
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
- यह रेगुलर आई20 का स्पोर्टी वर्जन है जिसे आई20 एन लाइन नाम दिया गया है।
- भारत में यह हुंडई का पहला एन लाइन मॉडल है।
- इसमें रेगुलर मॉडल वाला 120पीएस 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जिसके साथ आईएमटी और ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है।
- इसमें नई ग्रिल, नया फ्रंट बंपर, ट्विन टिप एग्जॉस्ट, नए अलॉय व्हील और ऑल रेड हाइलाइट्स दिए गए हैं।
- इसकी कीमत 9.84 लाख से 11.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
- इसका कंपेरिजन फोक्सवैगन पोलो जीटी और टाटा अल्ट्रोज आई-टर्बो से है।
हुंडई आई20 एन लाइन भारत में लॉन्च हो गई है। यह रेगुलर आई20 का स्पोर्टी वर्जन है जिसे दो वेरिएंट में पेश किया गया है। आई20 एन लाइन की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट इस प्रकार हैः-
वेरिएंट |
कीमत |
एन6 आईएमटी |
9.84 लाख रुपये |
एन8 आईएमटी |
10.87 लाख रुपये |
एन8 डीसीटी |
11.75 लाख रुपये |
इसमें ड्यूल-टोन का ऑप्शन भी रखा गया है जिसके लिए सिंगल कलर मॉडल से 15,000 रुपये ज्यादा देने होंगे। इसका टॉप मॉडल रेगुलर आई20 के टॉप वेरिएंट से 50,000 रुपये महंगा है। यह इंट्रोडक्ट्री प्राइस है जिसे कुछ महीनों बाद बढ़ा दिया जाएगा।
हुंडई आई20 एन लाइन में रेगुलर मॉडल वाला 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 पीएस की पावर और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। स्पोर्टी एक्सपीरियंस के लिए इसमें इंजन को ट्यून करके दिया गया है। बेहतर डायनामिक्स के लिए इसमें शिफ्टर सस्पेंशन और हैवी स्टीयरिंग दिया गया है। इसके अलावा इसमें रेड क्लिपर्स के साथ रियर डिस्क ब्रेक्स भी दिए गए हैं। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन रखा गया है।
रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी किए हैं जिनमें नई चीता इंस्पायर्ड ग्रिल, नया फ्रंट बंपर, ड्यूल-टिप एग्जॉस्ट और नए अलॉय व्हील शामिल है। इसके अलावा इसमें एन लाइन बैजिंग भी दी गई है जो इसे रेगुलर आई20 से अलग दिखाती है। इसके केबिन को ऑल ब्लैक लेआउट में रखा गया है जहां पर एक्सटीरियर की तरह कुछ जगह रेड हाइलाइटर दिए गए हैं। इसमें रेड क्रॉस स्टिचिंग, फुटवेल एरिया में रेड एम्बिएंट लाइटिंग, नया एन स्टीयरिंग व्हील और ग्रिल सिलेक्टर व फ्रंट सीट पर एन ब्रांडिंग दी गई है।
इसका एन8 वेरिएंट रेगुलर आई20 के टॉप एस्टा (ओ) वेरिएंट पर बेस्ड है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस साउंड सिस्टम और छह एयरबैग दिए गए हैं। इसके एन6 वेरिएंट में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हेलोजन हेडलैंप्स दिए गए हैं। आई20 एन लाइन में सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटर, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर डिस्क ब्रेक्स, ऑटो हेडलैंप्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलते हैं।
हुंडई आई20 एन लाइन का कंपेरिजन फोक्सवैगन पोलो जीटी और टाटा अल्ट्रोज आई-टर्बो से है।
यह भी पढ़ें : हुंडई कैस्पर के एक्सटीरियर से उठा पर्दा, जानिए क्या मिलेगा इस एसयूवी कार में खास