नई मारुति सेलेरियो की लॉन्चिंग फिर टली, अब सितंबर में नहीं साल के आखिर में आएगी ये कार
प्रकाशित: सितंबर 02, 2021 07:31 pm । सोनू । मारुति सेलेरियो
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
- पहले इस कार को मई में लॉन्च किया था और बाद में इसकी लॉन्चिंग बढ़ाकर सितंबर में कर दी गई थी।
- 2021 सेलेरियो में ड्रोप्लेट-शेप हेडलैंप्स और ब्लैक अलॉय व्हील मिलेंगे।
- इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया जा सकता है।
- मारुति इस गाड़ी में 1.0 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की चॉइस दे सकती है।
- नई सेलेरियो कार मौजूदा मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है।
नई मारुति सुजुकी सेलेरियो की लॉन्चिंग एक बार फिर टल गई है। कंपनी ने कहा है कि इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट की कमी के चलते इसे अब सितंबर के बजाए साल के आखिर में उतारा जाएगा। कंपनी ने इस कार की दूसरी बार लॉन्चिंग टाली है। इससे पहले इसे मई 2021 में लॉन्च करने की बात हुई थी।
2021 मारुति सेलेरियो को अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा सकता है। टेस्टिंग मॉडल के अनुसार इसकी साइज को थोड़ा बढ़ाया गया है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि नई सेलेरियो कार वैगनआर वाले हियरटेक प्लेटफार्म पर बनी हुई हो सकती है।
नई सेलेरियो में ड्रोप्लेट शेप हेडलैंप्स दिए गए हैं जो एक पतली क्रोम स्ट्रिप से आपस में कनेक्टेड है। मारुति इसमें फॉग लैंप्स भी देगी। इसमें टेपरिंग रूफलाइन और ब्लैक अलॉय व्हील (शायद 14 इंच) मिलेंगे। पीछे की तरफ इसमें सिंपल टेलगेट और स्टाइलिश बंपर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : मारुति इस साल चौथी बार बढ़ाने जा रही है अपनी कारों की प्राइस,सितंबर से लागू होंगी नई कीमतें
इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिल सकते हैं।
इसमें मौजूदा मॉडल वाला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन (68पीएस/91एनएम) मिलना जारी रहेगा। इसके अलावा कंपनी 2021 सेलेरियो में वैगनआर वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (83पीएस/113एनएम) का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है। दोनों इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जा सकता है जबकि इनके साथ 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल सकता है। कंपनी इसका सीएनजी वेरिएंट भी उतार सकती है।
नई मारुति सेलेरियो की प्राइस मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इस मारुति कार की कीमत 4.65 लाख से 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस हैचबैक कार का कंपेरिजन हुंडई सैंट्रो, टाटा टियागो, डैटसन गो और वैगन आर से होगा।
यह भी देखें: मारुति सेलेरियो ऑन रोड प्राइस