पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज

प्रकाशित: मई 02, 2023 09:49 am । सोनूएमजी कॉमेट ईवी

  • 191 Views
  • Write a कमेंट

पिछले सप्ताह कई नई कारों को भारत में लॉन्च किया गया और इसी दौरान मारुति, एमजी, सिट्रोएन और मर्सिडीज-बेंज ने अपनी अपकमिंग कारों की जानकारी साझा की

पिछला सप्ताह ऑटोमोटिक इंडस्ट्री के लिए काफी अच्छा रहा। पिछले सप्ताह यहां कई नई कारों को लॉन्च किया गया और कुछ अपकमिंग कारों से पर्दा उठाया गया। मारुति और एमजी ने अपने नए प्रोडक्ट को उतारा तो वहीं सिट्रोएन ने नई सी3 एयरक्रॉस से पर्दा उठाया। इसी दौरान हमें हुंडई की एक्सटर का टीजर भी देखने को मिला। पिछले सप्ताह ऑटो सेक्टर में क्या कुछ रखा खास, ये हम जानेंगे यहांः

मारुति फ्रॉन्क्स लॉन्च

Maruti Fronx

मारुति ने बलेनो बेस्ड क्रॉसओवर एसयूवी फ्रॉन्क्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह पांच वेरिएंट्स, दो इंजन और तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है। फ्रॉन्क्स डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है और इसके डेल्टा प्लस वेरिएंट की पूरी जानकारी हमने तस्वीरों के जरिए साझा की है

एमजी कॉमेट ईवी लॉन्च

MG Comet EV

एमजी ने अपनी टू-डोर इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। अभी एमजी ने इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की केवल शुरुआती प्राइस का खुलासा किया है और जल्द ही इसके दूसरे वेरिएंट और उनकी प्राइस सामने आ सकती है। कंपनी ने इसकी बुकिंग और टेस्ट ड्राइव की टाइमलाइन भी साझा कर दी है।

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से उठा पर्दा

Citroen C3 Aircross

सिट्रोएन ने सी3 हैचबैक पर बेस्ड कॉम्पैक्ट एसयूवी सी3 एयरक्रॉस से पर्दा उठा दिया है। कुछ फीचर और अलग सीटिंग लेआउट को छोड़कर यह काफी हद तक हैचबैक मॉडल से इंस्पायर्ड लगती है। जानिए क्या मिलेगा इस एसयूवी कार में खास

हुंडई एक्सटर का टीजर जारी

हुंडई ने अपनी अपकमिंग माइक्रो एसयूवी एक्सटर का ऑफिशियल टीजर जारी कर दिया है। टीजर से इसके आगे वाले हिस्से से जुड़ी कई अहम जानकारी सामने आई है। हुंडई ने इसमें नई पैरामेट्रिक डिजाइन थीम अपनाई है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में मिल सकते हैं एडीएएस फीचर

Mahindra Scorpio N

हाल ही में महिंद्रा की सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक स्कॉर्पियो एन को ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया गया है। ऑस्ट्रेलिया के अपकमिंग सेफ्टी नॉर्म्स के अनुसार महिंद्रा इस एसयूवी कार में वहां पर कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) देगी। ऐसे में कहा जा रहा है कि भविष्य में ये फीचर भारत में भी स्कॉर्पियो एन में मिल सकते हैं

मारुति की नई एमपीवी से जल्द उठेगा पर्दा

मारुति-टोयोटा पार्टनरशिप के तहत, मारुति जल्द इनोवा हाईक्रॉस के अपने वर्जन से पर्दा उठाएगी। यह मारुति की दूसरी स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड कार होगी जिसमें एडवांस सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी जाएगी। यह भारत में मारुति की सबसे महंगी कार होगी।

नई जनरेशन स्कोडा सुपर्ब और कोडिएक का टीजर जारी

स्कोडा ने नई जनरेशन सुपर्ब और कोडिएक का टीजर जारी किया है। इसी के साथ कंपनी ने चार नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की जानकारी भी दी है जिन्हें 2026 तक उतारा जाएगा। नई जनरेशन सुपर्ब और कोडिएक को कई पावरट्रेन में पेश किया जाएगा और इन्हें कंपनी भारत में भी उतार सकती है।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर

टाटा नेक्सन के फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कार के इंटीरियर की झलक दिखी है, जिससे नई नेक्सन कार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई है।

सिट्रोएन सी3 टर्बो की बिक्री फिर होगी शुरू

Citroen C3

सिट्रोएन ने बीएस6 फेज2 नॉर्म्स लागू होने के बाद से सी3 हैचबैक के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट को होल्ड पर रखा हुआ है। अब कुछ सूत्रों से पता चला है कि जल्द ही कंपनी सी3 टर्बो वेरिएंट्स की बिक्री फिर से शुरू कर सकती है और इस बार इसके ज्यादा फीचर लोडेड वेरिएंट पेश किए जा सकते हैं।

छठवी जनरेशन मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास से उठा पर्दा

मर्सिडीज-बेंज ने नई ई-क्लास से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठाया है और इसे बाद में कंपनी भारत में भी उतार सकती है। नई ई-क्लास को नए डिजाइन और केबिन लेआउट में पेश किया गया है और इसका बॉडी स्टाइल एस-क्लास से मिलता-जुलता है।

यह भी देखेंः एमजी कॉमेट ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience