2024 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास से उठा पर्दा, जानिए इससे जुड़ी पांच खास बातें
प्रकाशित: अप्रैल 27, 2023 11:04 am । सोनू
- 766 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज ई-क्लास का नया जनरेशन अपडेट मिला है और भारत में इसे 2024 में पेश किया जाएगा
मर्सिडीज-बेंज ने नई ई-क्लास (डब्ल्यू214) से पर्दा उठाया है। भारत में इस कार को 2024 के मध्य में पेश किया जाएगा। यह दुनियाभर में मर्सिडीज की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है और अब कंपनी इसका छठवां जनरेशन मॉडल ला रही है। यहां हम जानेंगे इस गाड़ी से जुड़ी पांच खास बातेंः
एक्सटीरियर
मर्सिडीज ने नई ई-क्लास को काफी मॉडर्न लुक देने की कोशिश की है और इसमें नई एस-क्लास व सी-क्लास वाली काफी समानताएं नजर आ रही है। आगे की तरफ इसमें क्रोम पट्टियों के साथ नई ग्लोसी ब्लैक ग्रिल दी गई है जिसके चारों ओर क्रोम फिनिश भी देखने को मिलती है। कुछ ऐसा ही लेआउट मौजूदा जनरेशन एस-क्लास में भी दिया गया है। ई-क्लास के ट्रेडमार्क लुक को बरकरार रखने के लिए इसमें बड़ी बोनट लाइन, स्मूद शोल्डर लाइनें, और लो स्लंग स्टांस दिया गया है।
इसमें नई एलईडी हेडलाइटें और टेललाइटों में स्टाइलिश ट्राएंगुलर एलईडी एलिमेंट्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें बड़ा बंपर और स्लोपिंग रूफ दी गई है जो मर्सिडीज एएमजी ईक्यूएस 53 की याद दिलाती है। कुल मिलाकर इसका स्टाइल अब और भी ज्यादा स्टाइलिश हो गया है।
केबिन
नई ई-क्लास का केबिन काफी फ्यूचरिस्टिक है। इसके केबिन में ईक्यूएस की तरह एमबीयूएक्स सुपरस्क्रीन दी गई है जिसमें एक 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट को पोजिशन किया गया है। इसमें पैसेंजर डिस्प्ले और थर्ड स्क्रीन को ग्राहक अतिरिक्त पैसे देकर अपनी कार में लगवा सकेंगे। इसका डैशबोर्ड डिजाइन, सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और सीटों को ज्यादा प्रीमियम और लग्जरी एक्सपीरियंस के हिसाब से तैयार किया गया है।
फीचर्स
2024 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास में एमबीयूएक्स सुपरस्क्रीन, बर्मस्टर साउंड सिस्टम, साउंड विजुलाइजेशन के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, सेल्फी और वीडियो एप, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और एआई बेस्ड रूटीन कूलिंग व हीटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 4 लेवल ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी (एडीएएस) भी गई है जिसके तहत ऑटोमेटेड वालेट पार्किंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जंक्शन असिस्ट और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं।
हाइब्रिड पावरट्रेन
नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास पहले की तरह ई200 और ई220डी वेरिएंट्स में मिलेगी, हालांकि इसमें अपडेट इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके एंट्री लेवल वेरिएंट्स में 2-लीटर पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा, वहीं टॉप लाइन मॉडल्स में 6-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया जाएगा। कुछ मार्केट में इसमें पेट्रोल-प्लग-इन हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा।
मर्सिडीज ने पहली बार ई-क्लास में रियर व्हील स्टीयरिंग दिया है। इसमें टेक्नोलॉजी पैकेज के साथ एयर सस्पेंशन भी दिए गए हैं जो रियर स्टीयरिंग का ही हिस्सा है।
संभावित लॉन्च और कीमत
मर्सिडीज ने कंफर्म किया है कि वह नई ई-क्लास के लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन को भारत में उतारेगी और यहां इसे 2024 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। छठवी जनरेशन ई-क्लास की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी, वर्तमान में ई-क्लास की कीमत 75 लाख रुपये से 88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और ऑडी ए6 से रहेगा।
मर्सिडीज ई-क्लास का नया जनरेशन अपडेट मिला है और भारत में इसे 2024 में पेश किया जाएगा
मर्सिडीज-बेंज ने नई ई-क्लास (डब्ल्यू214) से पर्दा उठाया है। भारत में इस कार को 2024 के मध्य में पेश किया जाएगा। यह दुनियाभर में मर्सिडीज की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है और अब कंपनी इसका छठवां जनरेशन मॉडल ला रही है। यहां हम जानेंगे इस गाड़ी से जुड़ी पांच खास बातेंः
एक्सटीरियर
मर्सिडीज ने नई ई-क्लास को काफी मॉडर्न लुक देने की कोशिश की है और इसमें नई एस-क्लास व सी-क्लास वाली काफी समानताएं नजर आ रही है। आगे की तरफ इसमें क्रोम पट्टियों के साथ नई ग्लोसी ब्लैक ग्रिल दी गई है जिसके चारों ओर क्रोम फिनिश भी देखने को मिलती है। कुछ ऐसा ही लेआउट मौजूदा जनरेशन एस-क्लास में भी दिया गया है। ई-क्लास के ट्रेडमार्क लुक को बरकरार रखने के लिए इसमें बड़ी बोनट लाइन, स्मूद शोल्डर लाइनें, और लो स्लंग स्टांस दिया गया है।
इसमें नई एलईडी हेडलाइटें और टेललाइटों में स्टाइलिश ट्राएंगुलर एलईडी एलिमेंट्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें बड़ा बंपर और स्लोपिंग रूफ दी गई है जो मर्सिडीज एएमजी ईक्यूएस 53 की याद दिलाती है। कुल मिलाकर इसका स्टाइल अब और भी ज्यादा स्टाइलिश हो गया है।
केबिन
नई ई-क्लास का केबिन काफी फ्यूचरिस्टिक है। इसके केबिन में ईक्यूएस की तरह एमबीयूएक्स सुपरस्क्रीन दी गई है जिसमें एक 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट को पोजिशन किया गया है। इसमें पैसेंजर डिस्प्ले और थर्ड स्क्रीन को ग्राहक अतिरिक्त पैसे देकर अपनी कार में लगवा सकेंगे। इसका डैशबोर्ड डिजाइन, सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और सीटों को ज्यादा प्रीमियम और लग्जरी एक्सपीरियंस के हिसाब से तैयार किया गया है।
फीचर्स
2024 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास में एमबीयूएक्स सुपरस्क्रीन, बर्मस्टर साउंड सिस्टम, साउंड विजुलाइजेशन के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, सेल्फी और वीडियो एप, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और एआई बेस्ड रूटीन कूलिंग व हीटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 4 लेवल ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी (एडीएएस) भी गई है जिसके तहत ऑटोमेटेड वालेट पार्किंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जंक्शन असिस्ट और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं।
हाइब्रिड पावरट्रेन
नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास पहले की तरह ई200 और ई220डी वेरिएंट्स में मिलेगी, हालांकि इसमें अपडेट इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके एंट्री लेवल वेरिएंट्स में 2-लीटर पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा, वहीं टॉप लाइन मॉडल्स में 6-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया जाएगा। कुछ मार्केट में इसमें पेट्रोल-प्लग-इन हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा।
मर्सिडीज ने पहली बार ई-क्लास में रियर व्हील स्टीयरिंग दिया है। इसमें टेक्नोलॉजी पैकेज के साथ एयर सस्पेंशन भी दिए गए हैं जो रियर स्टीयरिंग का ही हिस्सा है।
संभावित लॉन्च और कीमत
मर्सिडीज ने कंफर्म किया है कि वह नई ई-क्लास के लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन को भारत में उतारेगी और यहां इसे 2024 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। छठवी जनरेशन ई-क्लास की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी, वर्तमान में ई-क्लास की कीमत 75 लाख रुपये से 88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और ऑडी ए6 से रहेगा।
मर्सिडीज ई-क्लास का नया जनरेशन अपडेट मिला है और भारत में इसे 2024 में पेश किया जाएगा
मर्सिडीज-बेंज ने नई ई-क्लास (डब्ल्यू214) से पर्दा उठाया है। भारत में इस कार को 2024 के मध्य में पेश किया जाएगा। यह दुनियाभर में मर्सिडीज की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है और अब कंपनी इसका छठवां जनरेशन मॉडल ला रही है। यहां हम जानेंगे इस गाड़ी से जुड़ी पांच खास बातेंः
एक्सटीरियर
मर्सिडीज ने नई ई-क्लास को काफी मॉडर्न लुक देने की कोशिश की है और इसमें नई एस-क्लास व सी-क्लास वाली काफी समानताएं नजर आ रही है। आगे की तरफ इसमें क्रोम पट्टियों के साथ नई ग्लोसी ब्लैक ग्रिल दी गई है जिसके चारों ओर क्रोम फिनिश भी देखने को मिलती है। कुछ ऐसा ही लेआउट मौजूदा जनरेशन एस-क्लास में भी दिया गया है। ई-क्लास के ट्रेडमार्क लुक को बरकरार रखने के लिए इसमें बड़ी बोनट लाइन, स्मूद शोल्डर लाइनें, और लो स्लंग स्टांस दिया गया है।
इसमें नई एलईडी हेडलाइटें और टेललाइटों में स्टाइलिश ट्राएंगुलर एलईडी एलिमेंट्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें बड़ा बंपर और स्लोपिंग रूफ दी गई है जो मर्सिडीज एएमजी ईक्यूएस 53 की याद दिलाती है। कुल मिलाकर इसका स्टाइल अब और भी ज्यादा स्टाइलिश हो गया है।
केबिन
नई ई-क्लास का केबिन काफी फ्यूचरिस्टिक है। इसके केबिन में ईक्यूएस की तरह एमबीयूएक्स सुपरस्क्रीन दी गई है जिसमें एक 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट को पोजिशन किया गया है। इसमें पैसेंजर डिस्प्ले और थर्ड स्क्रीन को ग्राहक अतिरिक्त पैसे देकर अपनी कार में लगवा सकेंगे। इसका डैशबोर्ड डिजाइन, सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और सीटों को ज्यादा प्रीमियम और लग्जरी एक्सपीरियंस के हिसाब से तैयार किया गया है।
फीचर्स
2024 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास में एमबीयूएक्स सुपरस्क्रीन, बर्मस्टर साउंड सिस्टम, साउंड विजुलाइजेशन के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, सेल्फी और वीडियो एप, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और एआई बेस्ड रूटीन कूलिंग व हीटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 4 लेवल ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी (एडीएएस) भी गई है जिसके तहत ऑटोमेटेड वालेट पार्किंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जंक्शन असिस्ट और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं।
हाइब्रिड पावरट्रेन
नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास पहले की तरह ई200 और ई220डी वेरिएंट्स में मिलेगी, हालांकि इसमें अपडेट इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके एंट्री लेवल वेरिएंट्स में 2-लीटर पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा, वहीं टॉप लाइन मॉडल्स में 6-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया जाएगा। कुछ मार्केट में इसमें पेट्रोल-प्लग-इन हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा।
मर्सिडीज ने पहली बार ई-क्लास में रियर व्हील स्टीयरिंग दिया है। इसमें टेक्नोलॉजी पैकेज के साथ एयर सस्पेंशन भी दिए गए हैं जो रियर स्टीयरिंग का ही हिस्सा है।
संभावित लॉन्च और कीमत
मर्सिडीज ने कंफर्म किया है कि वह नई ई-क्लास के लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन को भारत में उतारेगी और यहां इसे 2024 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। छठवी जनरेशन ई-क्लास की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी, वर्तमान में ई-क्लास की कीमत 75 लाख रुपये से 88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और ऑडी ए6 से रहेगा।
मर्सिडीज ई-क्लास का नया जनरेशन अपडेट मिला है और भारत में इसे 2024 में पेश किया जाएगा
मर्सिडीज-बेंज ने नई ई-क्लास (डब्ल्यू214) से पर्दा उठाया है। भारत में इस कार को 2024 के मध्य में पेश किया जाएगा। यह दुनियाभर में मर्सिडीज की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है और अब कंपनी इसका छठवां जनरेशन मॉडल ला रही है। यहां हम जानेंगे इस गाड़ी से जुड़ी पांच खास बातेंः
एक्सटीरियर
मर्सिडीज ने नई ई-क्लास को काफी मॉडर्न लुक देने की कोशिश की है और इसमें नई एस-क्लास व सी-क्लास वाली काफी समानताएं नजर आ रही है। आगे की तरफ इसमें क्रोम पट्टियों के साथ नई ग्लोसी ब्लैक ग्रिल दी गई है जिसके चारों ओर क्रोम फिनिश भी देखने को मिलती है। कुछ ऐसा ही लेआउट मौजूदा जनरेशन एस-क्लास में भी दिया गया है। ई-क्लास के ट्रेडमार्क लुक को बरकरार रखने के लिए इसमें बड़ी बोनट लाइन, स्मूद शोल्डर लाइनें, और लो स्लंग स्टांस दिया गया है।
इसमें नई एलईडी हेडलाइटें और टेललाइटों में स्टाइलिश ट्राएंगुलर एलईडी एलिमेंट्स दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें बड़ा बंपर और स्लोपिंग रूफ दी गई है जो मर्सिडीज एएमजी ईक्यूएस 53 की याद दिलाती है। कुल मिलाकर इसका स्टाइल अब और भी ज्यादा स्टाइलिश हो गया है।
केबिन
नई ई-क्लास का केबिन काफी फ्यूचरिस्टिक है। इसके केबिन में ईक्यूएस की तरह एमबीयूएक्स सुपरस्क्रीन दी गई है जिसमें एक 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट को पोजिशन किया गया है। इसमें पैसेंजर डिस्प्ले और थर्ड स्क्रीन को ग्राहक अतिरिक्त पैसे देकर अपनी कार में लगवा सकेंगे। इसका डैशबोर्ड डिजाइन, सेंटर कंसोल, स्टीयरिंग व्हील और सीटों को ज्यादा प्रीमियम और लग्जरी एक्सपीरियंस के हिसाब से तैयार किया गया है।
फीचर्स
2024 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास में एमबीयूएक्स सुपरस्क्रीन, बर्मस्टर साउंड सिस्टम, साउंड विजुलाइजेशन के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, सेल्फी और वीडियो एप, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, और एआई बेस्ड रूटीन कूलिंग व हीटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 4 लेवल ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी (एडीएएस) भी गई है जिसके तहत ऑटोमेटेड वालेट पार्किंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जंक्शन असिस्ट और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर मिलते हैं।
हाइब्रिड पावरट्रेन
नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास पहले की तरह ई200 और ई220डी वेरिएंट्स में मिलेगी, हालांकि इसमें अपडेट इंजन और माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके एंट्री लेवल वेरिएंट्स में 2-लीटर पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा, वहीं टॉप लाइन मॉडल्स में 6-सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया जाएगा। कुछ मार्केट में इसमें पेट्रोल-प्लग-इन हाइब्रिड इंजन का ऑप्शन भी मिलेगा।
मर्सिडीज ने पहली बार ई-क्लास में रियर व्हील स्टीयरिंग दिया है। इसमें टेक्नोलॉजी पैकेज के साथ एयर सस्पेंशन भी दिए गए हैं जो रियर स्टीयरिंग का ही हिस्सा है।
संभावित लॉन्च और कीमत
मर्सिडीज ने कंफर्म किया है कि वह नई ई-क्लास के लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन को भारत में उतारेगी और यहां इसे 2024 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा। छठवी जनरेशन ई-क्लास की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी, वर्तमान में ई-क्लास की कीमत 75 लाख रुपये से 88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और ऑडी ए6 से रहेगा।