एमजी कॉमेट ईवी की बुकिंग 15 मई से होगी शुरू
प्रकाशित: अप्रैल 26, 2023 05:15 pm । सोनू । एमजी कॉमेट ईवी
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
एमजी कॉमेट ईवी लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है
- कॉमेट ईवी तीन वेरिएंट में मिलेगी जिनकी डिटेल्स जल्द सामने आएगी।
- इसकी टेस्ट ड्राइव 27 अप्रैल से शुरू होगी।
- इसमें 17.3केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 230 किलोमीटर है।
- इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 42पीएस की पावर और 110एनएम का टॉर्क जनरेट करती है।
एमजी की नई इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 7.98 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने कहा है कि वह इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की बुकिंग 15 मई से लेगी और इसकी डिलीवरी उसी महीने से मिलने लगेगी। इच्छुक ग्राहक कॉमेट ईवी की टेस्ट ड्राइव 27 अप्रैल से ले सकेंगे।
एमजी मोटर्स ने कहा है कि कॉमेट ईवी तीन वेरिएंट्स में मिलेगी, बाकी के मॉडल्स की डिटेल्स और प्राइस का खुलासा भी मई में होगा। यहां देखिए एमजी की इस नई इलेक्ट्रिक गाड़ी में क्या कुछ मिलता है खास:
अल्ट्रा कॉम्पैक्ट ईवी
एमजी कॉमेट ईवी एक 2-डोर इलेक्ट्रिक कर है जिसमें चार लोग सकते हैं। यह 3 मीटर से भी कम लंबी है। यह भारत की सबसे छोटी कार है जो 4.2 मीटर में पूरा टर्न हो सकती है।
फीचर्स
कॉमेट ईवी में प्रीमियम फीचर के तौर पर ड्यूल-इंटीग्रेटेड 10.25-इंच टचस्क्रीन (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए), वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ दी गई है। इसमें 55 कनेक्टेड कार फीचर दिए गए हैं जिन्हें वॉइस कमांड और रिमोटली कंट्रोल कर सकते हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल-फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सभी पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।
बैटरी और रेंज
एमजी कॉमेट ईवी में 17.3केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 230 किलोमीटर है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 42पीएस की पावर और 110एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी बैटरी को 3.3किलोवॉट एसी चार्जर से 0 से 100 फीसदी चार्ज होने में सात घंटा लगते हैं, वहीं पांच घंटे में इसकी बैटरी 10 से 80 फीसदी चार्ज हो जाती है।
कंपेरिजन
भारत में हाल फिलहाल एमजी कॉमेट ईवी के मुकाबले में कोई कार मौजूद नहीं है, लेकिन इसे टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 से अफोर्डेबल ऑप्शन के रूप में चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः एमजी कॉमेट ईवी ऑन रोड प्राइस