एमजी कॉमेट ईवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: अप्रैल 26, 2023 12:13 pm | सोनू | एमजी कॉमेट ईवी
- 1.1K Views
- Write a कमेंट
यह एक फुली फीचर लोडेड वेरिएंट में उपलब्ध है जिसके साथ कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलते हैं
एमजी कॉमेट ईवी (MG Comet EV) भारत में लॉन्च हो गई है। इस टू-डोर इलेक्ट्रिक कार को एक फुली फीचर लोडेड वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 7.98 लाख रुपये (एक्स-शोरू दिल्ली) से शुरू होती है। इसकी बुकिंग 15 मई मई से शुरू होगी और टेस्ट ड्राइव 27 अप्रैल से ली जा सकेगी।
साइज
लंबाई |
2974 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1505 मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1640 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2010 मिलीमीटर |
कॉमेट ईवी एक सब-3 मीटर कार है, जो साइज में टाटा नैनो (3099एमएम) से भी छोटी है लेकिन इसकी चौड़ाई ऑल्टो 800 (1490एमएम) से ज्यादा है। इस टू-डोर हैचबैक में चार लोग बैठ सकते हैं। इसमें पीछे की तरफ बूट स्पेस नहीं दिया गया है, लेकिन पीछे वाली सीटों को फोल्ड करके आप कुछ लगेज स्पेस तैयार कर सकते हैं।
बैटरी, रेंज और चार्जिंग
बैटरी |
17.3केडब्ल्यूएच |
रेंज (सर्टिफाइड) |
230 किलोमीटर |
इलेक्ट्रिक मोटर |
42पीएस |
टॉर्क |
110एनएम |
0-100 प्रतिशत चार्ज (3.3 किलोवॉट चार्जर) |
7 घंटा |
10-80 प्रतिशत चार्ज (3.3 किलोवॉट चार्जर) |
5 घंटा |
एमजी कॉमेट ईवी में 17.3केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 230 किलोमीटर तक है। इसमें रियर-एक्सल पर मोटर फिट की गई है जो 42पीएस की पावर जनरेट करती है। इसकी बैटरी को 3.3किलोवॉट चार्जर से 100फीसदी चार्ज होने में करीब सात घंटा लगते हैं, वहीं इस चार्जर से इसकी बैटरी 10 से 80 फीसदी चार्ज पांच घंटा में हो जाएगी। यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करती है, लेकिन आप इसे कम कैपेसिटी वाले पब्लिक स्टेशन पर चार्ज कर सकते हैं।
फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में कई अच्छे-खासे फीचर दिए गए हैं, जिनमें ये निम्न हैंः
- एलईडी हेडलैंप्स और टेललैंप्स
- ड्यूल 10.25 इंच डिस्प्ले (इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले)
- वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
- 55 कनेक्टेड कार फीचर्स - वॉइस कमांड, रिमोट ऑपरेशन, डिजिटल की और अन्य
- रिमोट सेंट्रल लॉकिंग
- कीलेस एंट्री
- टिल्ट एडजस्टमेंट के साथ लेदर रैप्ड स्टीयरिंग
- फास्ट चार्जिंग के साथ 3 यूएसबी
- पावर एडजस्टेबल ओआरवीएम
कॉमेट ईवी पर ‘इंटरनेट इनसाइड’ ब्राडिंग भी दी गई है। यह हिंग्लिश वॉइस कमाउंड सपोर्ट करती है और रिमोट ऑपरेशन के जरिए इसके, ऑनलाइन म्यूजिक एप, डिजिटल की, एसी ऑन/ऑफ को कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें एडवांस्ड टेलिमेटिक्स भी दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ये फीचर मिलते हैंः
- ड्यूल फ्रंट एयरबैग
- ईबीडी के साथ एबीए
- आईपी67 बैटरी
- रियर पार्किंग कैमरा
- एलईडी रियर फॉग लैंप्स
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- सीट बेल्ट रिमाइंडर और थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट
- आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट
- मैनुअल डे-नाइट आईआरवीएम
कलर
एमजी ने कॉमेट ईवी कार को पांच कलरः स्टारी ब्लैक रूफ के साथ एपल ग्रीन एक्सटीरियर, स्टारी ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट एक्सटीरियर, स्टारी ब्लैक, अरोरा सिल्वर और कैंडी व्हाइट में पेश किया है। आप इस कार के साथ कई स्टीकर, ग्राफिक्स और कस्टमाइजेशन पैक का ऑप्शन चुन सकते हैं और अपनी कॉमेट को अलग स्टाइल दे सकते हैं।
कंपेरिजन
एमजी कॉमेट के कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। वर्तमान में यह भारत की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार है। हालांकि इस प्राइस रेंज में इसे टियागो ईवी और सिट्रोएन ईसी3 के विकल्प के रूप में चुना जा सकता है।
यह भी देखेंः एमजी कॉमेट ईवी ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful