मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस इमेज गैलरीः जानिए इस वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास
प्रकाशित: अप्रैल 25, 2023 06:43 pm । सोनू । मारुति फ्रॉन्क्स
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
मारुति फ्रॉन्क्स का यह एकमात्र वेरिएंट है जिसमें दोनों पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं
मारुति ने बलेनो बेस्ड क्रॉसओवर एसयूवी फ्रॉन्क्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 7.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह कुल पांच वेरिएंट्स - सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा में उपलब्ध है। यह क्रॉसओवर एसयूवी शोरूमों पर पहुंच चुकी है, यहां हम जानेंगे मारुति डेल्टा प्लस एएमटी वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खासः
फ्रॉन्क्स कार के डेल्टा प्लस एएमटी वेरिएंट में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप्स (मल्टी-रिफ्लेक्टर) दिए गए हैं। इसके सभी वेरिएंट्स में क्रोम ग्रिल बार स्टैंडर्ड मिलती है और बंपर के नीचे वाले हिस्से में सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।
साइड वाले हिस्से की बात करें तो यहां इसमें डेल्टा प्लस वेरिएंट से 16 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील मिलते हैं। इसमें रूफ रेल्स और बॉडी क्लेडिंग के साथ स्कवायर्ड व्हील आर्क दिए गए हैं जो इसे क्रॉसओवर कार जैसा फील देते हैं। इस मॉडल में टर्न इंडिकेटर के साथ बॉडी कलर्ड ओआरवीएम दिए गए हैं जो पावर फोल्डिंग फंक्शन के साथ आते हैं।
कार के पीछे वाले हिस्से में कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए हैं, लेकिन डेल्टा प्लस वेरिएंट में कनेक्टिंग स्ट्रिप पर क्रोम फिनिश नहीं दी गई है। इस वेरिएंट में पीछे वाले ग्लास पर वाइपर का अभाव है जिससे पता चलता है कि ये इस कार का मिडिल वेरिएंट है। फ्रोन्क्स कार में छत पर शार्क फिन एंटीना और बंपर के नीचे की तरफ सिल्वर स्किड प्लेट स्टैंडर्ड मिलती है।
अब हम बात करते हैं इसके केबिन की... यहां आपको इसमें एक जैसा डैशबोर्ड लेआउट, मरूनी असेंट के साथ मिलता है, लेकिन इसके मिड वेरिएंट में केवल 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। यह सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है, लेकिन इसमें कनेक्टेड कार फीचर्स का अभाव है। फ्रॉन्क्स में ऑटोमेटिक एसी और एंटी-पिंच फंक्शन के साथ ऑटो अप/डाउन ड्राइवर साइड पावर विंडो जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) के इस वेरिएंट में डिजिटल टीएफडी एमआईडी, रियर एसी वेंट्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, रियर-व्यू कैमरा और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर का अभाव है, जो इसमें अगले वेरिएंट से मिलते हैं। इस वेरिएंट में केवल ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है और इसे आप आगे-पीछे की तरफ एडजस्ट नहीं कर सकते हैं।
फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस के केबिन में क्रोम डोर हैंडल का अभाव है। सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
अब बात करते हैं इंजन की... फ्रॉन्क्स में 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन (90पीएस/113एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
इसके अलावा इसमें मारुति ने 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100पीएस/148एनएम) का विकल्प भी रखा है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। यह फ्रॉन्क्स का एकमात्र वेरिएंट है जिसमें मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दोनों इंजन का ऑप्शन मिलता है, लेकिन इस वेरिएंट में टर्बो-ऑटोमेटिक का विकल्प नहीं मिलेगा।
प्राइस और कंपेरिजन
मारुति फ्रॉन्क्स डेल्टा प्लस वेरएंट की कीमत 8.72 लाख रुपये से 9.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, वहीं फ्रॉन्क्स की प्राइस 7.46 लाख रुपये से शुरू होती है जो 13.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। फ्रॉन्क्स के मुकाबले में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट जैसी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और बलेनो व आई20 जैसी प्रीमियम हैचबैक कारों से है।
यह भी देखेंः मारुति फ्रॉन्क्स ऑन रोड प्राइस