नई स्कोडा सुपर्ब और कोडिएक का टीजर हुआ जारी, 4 नई इलेक्ट्रिक कार की जानकारी भी आई सामने
प्रकाशित: अप्रैल 27, 2023 12:31 pm । भानु । स्कोडा एन्याक
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
- स्कोडा ने पहली बार दिखाई न्यू जनरेशन सुपर्ब और कोडिएक की झलक
- 2023 की दूसरी छमाही तक हो सकता है इनका ऑफिशियल डेब्यू
- 2024 तक पूरी तरह से इंपोर्ट होकर भारत आ सकते हैं ये दोनों मॉडल्स
- इसके अलावा कंपनी ने अलग अलग सेगमेंट के 4 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से भी उठाया है पर्दा
- 2026 तक लॉन्च होंगी ये सभी इलेक्ट्रिक कारें, सबसे पहले कारोक के रिप्लेसमेंट में उतारी जाएगी पहली कार
हाल ही में भारत में स्कोडा सुपर्ब को बंद किया गया है। अब कंपनी ने इसके अपकमिंग जनरेशन मॉडल और कोडिएक के न्यू जनरेशन मॉडल का टीजर जारी किया है और साथ ही 4 नई प्योर इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च करने का कंफर्मेशन दिया है जिनका डेब्यू 2026 तक होगा।
नई सुपर्ब और कोडिएक
इस टीजर के जरिए स्कोडा के इन दोनों फ्लैगशिप मॉडल में हुए अपडेट्स के बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है। दोनों मॉडल्स में स्लीक एलईडी हेडलाइट्स और स्लीक एक्सटीरियर एलईडी टेललैंप्स नजर आ रहे हैं। कंपनी ने इन दोनों कारों में दिए जाने वाले पावरट्रेन ऑप्शंस की भी जानकारी शेयर की है। स्कोडा इनके पेट्रोल, डीजल, माइल्ड और प्लग इन हाइब्रिड वर्जन पेश करेगी।
स्कोडा ने जानकारी दी है कि इन दोनों कारों में सबसे बड़े बदलाव इनके इंटीरियर में नजर आएंगे। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है इनका केबिन ज्यादा प्रीमियम होगा, जिनमें ज्यादा फीचर्स और टेक्नोलॉजी पेश की जाएंगी।
इन दोनों कारों के ये न्यू जनरेशन मॉडल्स भारत में 2024 तक लॉन्च किए जा सकते हैं। इनके साथ साथ स्कोडा ऑक्टाविया फेसलिफ्ट को भी उतारा जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः स्कोडा स्लाविया और कुशाक के नए स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च
ये 4 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स भी किए जाएंगे पेश
दूसरे कारमेकर्स की तरह जो अपने इलेक्ट्रिक कार लाइनअप को बढ़ा रहे हैं, उन्ही की तरह स्कोडा ने अपने फ्यूचर प्लान में अलग अलग शेप और साइज की 6 नई इलेक्ट्रिक कारें उतारने का ऐलान किया है। इनमें से 4 एकदम ब्रांड न्यू ईवी होंगी जबकि बाकि दो एन्याक और एन्याक कूपे के अपडेटेड मॉडल होंगे। स्कोडा नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां किस टाइप की होगी ये आप जानेंगे आगेः
- ‘‘स्मॉल” 2025- एमक्यूबी एओ प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और इसकी लंबाई 4.2 मीटर होगी, वहीं ये स्कोडा की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार होगी
- ‘‘कॉम्पैक्ट‘“ 2024- कारोक के रिप्लेसमेंट में लाया जाएगा इसे, नाम दिया गया है एलरॉक
- ‘‘कॉम्बी‘“ 2026- ऑक्टाविया के साइज की इलेक्ट्रिक सेडान होगी ये
- ‘‘स्पेस‘“ 2026- सीटर विजन एस एसयूवी कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होगा ये
2025 में स्कोडा एन्याक लाइनअप से पूरी दुनिया के सामने पर्दा उठाएगी।
सबसे पहले सुपर्ब और कोडिएक के नेक्सट जनरेशन मॉडल सामने आएंगे और इसके बाद ही आने वाले सालों तक कंपनी के नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स उतारे जाएंगे। मौजूदा एन्याक आईवी को भारतीय बाजार में एक प्रीमियम इंपोर्टेड इलेक्ट्रिक कार के तौर पर जल्द उतारा जा सकता है, जिसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5 और किया ईवी6 से रहेगा।