ब्रेकिंगः मई में लॉन्च होगी सिट्रोएन सी3 टर्बो, मिलेंगे अतिर िक्त सेफ्टी फीचर्स
प्रकाशित: अप्रैल 24, 2023 05:45 pm । भानु । सिट्रोएन सी3
- 482 Views
- Write a कमेंट
फिलहाल होल्ड पर रखा गया था सी3 टर्बो को, अब मई में बीएस6 फेज 2 नॉर्म्स के अनुरूप इंजन के साथ फिर से होगी लॉन्च
- 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 110 पीएस पावरफुल 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा इसमें
- टीपीएमएस, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और आइडल ऑटो स्टार्ट/स्टॉप जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड मिलेंगे इसके टर्बो वेरिएंट्स में
- रियर कैमरा,अलॉय व्हील और फॉग लैंप्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे इसके नए शाइन टर्बो वेरिएंट में
- पुरानी कीमत के मुकाबले थोड़े महंगे साबित होंगे टर्बो वेरिएंट्स
सिट्रोएन को अपनी सी3 के टर्बो पेट्रोल इंजन को बीएस6 फेज 2 नॉर्म्स के अनुसार अपडेट करना बाकी है और इस कार को फिलहाल होल्ड किया गया है। हमारे सूत्रों की मानें तो इसके टर्बो वेरिएंट्स को मई में लॉन्च किया जा सकता है और ये ज्यादा फीचर लोडेड भी होंगे।
इस हैचबैक में पहले की तरह 110 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देने वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा। इस कार के टर्बो वेरिएंट्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और आइडल ऑटो स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ेंः ‘सी3 एयरक्रॉस’ नाम से आएगी सिट्रोएन की नई एसयूवी, 27 अप्रैल को होगी शोकेस
हाल ही में सी3 का नया टॉप वेरिएंट शाइन भी लॉन्च हुआ है जिसमें 15-इंच डुअल-टोन अलॉय, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम, फॉग लैंप, डे/नाइट आईआरवीएम, एक रियर पार्किंग कैमरा, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर और वॉशर, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यही फीचर्स शाइन टर्बो वेरिएंट में भी दिए जाएंगे। इसमें पहले से ही 10.2-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः थ्री-रो सिट्रोएन सी3 टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, 27 अप्रैल को होगी शोकेस
इसके नैचुरली एस्पिरेटेड वेरिएंट्स में 82 पीएस की पावर देने वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस हैचबैक में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए जाने की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।
सिट्रोएन सी3 कार की कीमत 6.16 लाख रुपये से लेकर 7.87 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है। पिछली बार के मुकाबले इसबार इसके नए टर्बो वेरिएंट्स की कीमत ज्यादा हो सकती है और वहीं इसके नए शाइन टर्बो वेरिएंट की कीमत 9 लाख रुपये तक हो सकती है। इस हैचबैक का ईसी3 नाम से एक इलेक्ट्रिक वर्जन भी मार्केट में उपलब्ध है और जल्द ही इसका 3 रो कॉम्पैक्ट एसयूवी वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा।
यह भी देखेंः सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस