‘सी3 एयरक्रॉस’ नाम से आएगी सिट्रोएन की नई एसयूवी, 27 अप्रैल को होगी शोकेस
प्रकाशित: अप्रैल 21, 2023 10:36 am । स्तुति । सिट्रोएन एयरक्रॉ स
- 512 Views
- Write a कमेंट
सी3 बेस्ड कॉम्पेक्ट एसयूवी भारत में 27 अप्रैल को शोकेस होगी।
-
सी3 एयरक्रॉस एक थ्री-रो एसयूवी कार हो सकती है।
-
इस गाड़ी के पहले टीज़र में सी3 हैचबैक जैसे ही हेडलैंप और स्प्लिट डीआरएल सेटअप देखने को मिला था।
-
इसमें कई दमदार स्टाइलिंग एलिमेंट्स, नए अलॉय व्हील्स और नई रियर प्रोफाइल दी जा सकती है।
-
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस कार में 10 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी, रियर कैमरा और छह एयरबैग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
-
इसमें सी3 हैचबैक वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (110 पीएस) दिया जा सकता है। इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल सकता है।
-
भारत में सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
सिट्रोएन ने अपनी अपकमिंग एसयूवी कार को 'सी3 एयरक्रॉस' नाम दिया है। यह गाड़ी सी3 हैचबैक पर बेस्ड होगी। अनुमान है कि सिट्रोएन की यह चौथी कार थ्री-रो एसयूवी हो सकती है। कंपनी इस गाड़ी से 27 अप्रैल को पर्दा उठाएगी।
जारी हुए पहले टीज़र में इस एसयूवी कार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई थी। इसमें सी3 हैचबैक जैसे ही हैलोजन हेडलैंप्स और स्प्लिट डीआरएल सेटअप दिया जाएगा। यह गाड़ी सी3 हैचबैक कार से काफी हद तक मिलती जुलती होगी, लेकिन इसमें कुछ नए स्टाइलिंग एलिमेंट्स जरूर देखने को मिल सकते हैं। इससे पहले सामने आई तस्वीरों में इस गाड़ी में बॉडी क्लैडिंग, बड़े अलॉय व्हील्स और नई रियर प्रोफाइल नज़र आई थी।
अनुमान है कि इस एसयूवी के केबिन की स्टाइलिंग सी3 हैचबैक से मिलती जुलती हो सकती है। केबिन के अंदर इसमें फंकी कलर और कई यूनीक एलिमेंट्स देखने को मिल सकते हैं। इस अपकमिंग कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, रियर पार्किंग कैमरा और छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी में सी3 हैचबैक वाला ही 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन शायद ही दिया जाएगा क्योंकि इस कॉम्पेक्ट एसयूवी के लिए इसके पावर फिगर कम हैं। अनुमान है कि इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल सकता है।
भारत में सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कार का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूज़र हाइराइडर और एमजी एस्टर से रहेगा। इसके अलावा इसका कंपेरिजन केरेंस और अर्टिगा जैसी एमपीवी कारों से भी होगा।
यह भी पढ़ें : टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में मिलेगा सनरूफ, रेगुलर वेरिएंट्स में भी दिया जा सकता है ये फीचर