सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से उठा पर्दा, जानिए क्या मिलेगा खास
संशोधित: अप्रैल 27, 2023 04:36 pm | सोनू | सिट्रोएन एयरक्रॉस
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
इस थ्री-रो एसयूवी के डिजाइन में सी3 और सी5 एयरक्रॉस दोनों का स्टाइल दिया गया है और इसे 2023 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा
- इसमें सात पैसेंजर तक बैठ सकेंगे।
- सिट्रोएन सी3 वाला 110पीएस 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
- 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर मिलेंगे।
- इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
सिट्रोएन ने अपनी नई कार सी3 एयरक्रॉस से पर्दा उठाया है। यह सी3 हैचबैक पर एक थ्री-रो कॉम्पैक्ट एसयूवी है। क्या कुछ मिलेगा इस कार में खास, जानेंगे यहांः
डिजाइन
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) के आगे वाले हिस्से में सी3 और सी5 एयरक्रॉस दोनों का मिला-जुला स्टाइल नजर आ रहा है। इसके फ्रंट डिजाइन में ज्यादा स्टाइल एलिमेंट्स सी5 एयरक्रॉस से लिए हैं, वहीं इसके हेडलैंप्स सी3 हैचबैच जैसे हैं।
साइड से ये कॉम्पैक्ट एसयूवी सी3 हैचबैक से लंबी और ऊंची नजर आ रही है और इसमें अतिरिक्त थर्ड रो सीटें भी दी गई है। राइडिंग के लिए इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं जिनका डिजाइन इन दोनों मॉडल से अलग है।
सी3 एयरक्रॉस में पीछे की तरफ इनसे मिलता-जुलता टेललैंप सेटअप दिया गया है लेकिन इनके बीच मोटा ब्लैक कनेक्टिंग एलिमेंट दिया गया है। कॉम्पैक्ट एसयूवी पीछे से सी3 का ज्यादा मस्क्यूलर वर्जन नजर आ रही है।
पावरट्रेन
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में सी3 हैचबैक वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 110पीएस की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।
केबिन और फीचर्स
इसका केबिन सी3 से इंस्पायर्ड है लेकिन इसमें अलग ब्लैक और बैज ड्यूल-टोन थीम और अलग डिजाइन का डैशबोर्ड दिया गया है। सी3 एयरक्रॉस एक 7 सीटर है जिसकी थर्ड रो सीट को रेनो ट्राइबर की तरह हटाकर 5 सीटर कार बनाया जा सकता है।
इसमें सिट्रोएन सी3 वाले फीचर दिए गए हैं और कुछ अतिरिक्त फीचर भी मिलते हैं। इसकी फीचर लिस्ट में 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डे-नाइट आईआरवीएम, रूफ माउंटेड रियर एसी वेंट्स के साथ मैनुअल एसी और क्रूज कंट्रोल आदि शामिल है।
सेफ्टी
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।
कीमत और कंपेरिजन
इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। भारत में इसे अगस्त 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। सी3 एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, टोयोटा हाइराइडर, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक से होगा।